Chery Tiggo 7 PHEV CSH First Look Review – PakWheels

की ओनली ऑन अस्सलाम वालेकुम पार्क विलर्स हमने आप लोगों को बताया था कि चेरी आ नहीं रही चेरी आ चुकी है। चेरी के तीन मॉडल जो है पाकिस्तान में आने को जा रहे हैं चेरी Tigगo 7, चेरी Tigo 8, चेरी Tigo 9 आज इस सिलसिले का पहला फर्स्ट लुक है और ये प्रोडक्ट जो है इसका नाम है चेरी Tigo 7। चेरी जो है चाइना का नंबर वन एक्सपोर्टर ऑफ पैसेंजर्स कार्स है फॉर क्सक्यूटिव 22 इयर्स। और चेरी के डिफरेंट डिवीजन है जो कि पाकिस्तान में भी आप देख चुके हैं। काफी कंपनियां हैं जो चेरी ब्रांड के अंडर आती हैं। एक अंदाजे के मुताबिक एव्री फोर्थ कार जैसे इज़ एक्सपोर्टेड आउट ऑफ चाइना इज़ अ चेरी। बाय व्हिच यू ऑफ़ बीइंग प्रेजेंस इन 120 कंट्रीज। होता यह है कि डिफरेंट मुल्कों की डिफरेंट पॉलिसी है। कहीं पे सेफ्टी कम डिमांड की जाती है, कहीं ज्यादा की जाती है। तो चेरी की जो गाड़ियां हैं, इनके सेफ्टी स्टैंडर्ड बिकॉज़ इन्हें ग्लोबली जाना होता है। तो सबसे ज्यादा जो है ना सेफ्टी पे इनका जोर है और यही वजह है कि इनके पास जो इनकी गाड़ियां हैं उनके ऊपर एनकैप रेटिंग्स जो हैं वो काफी ज्यादा अच्छी आई हुई है। इसके अलावा चेरी का कहना ये है कि इनकी जो फिफ्थ जनरेशन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी है दैट इज बेस्ट इन द वर्ल्ड। मैं नहीं कह रहा वो कह रहे हैं। इसीलिए इसका नाम जो रखा हुआ है चेरी सुपर हाइब्रिड टेक्नोलॉजी रखा है। अब बात कर लेते हैं पाकिस्तान के अंदर चेरी दोबारा से समझने आ रही है। इससे पहले गंधारा ग्रुप के साथ इनकी जो है लोकल पार्टनरशिप थी। एंड नाउ चेरी ग्लोबल ने पार्टनर की है पाकिस्तान में मास्टर मोटर कंपनी के साथ। मैं हमेशा कहता हूं कि जब भी आप कोई गाड़ी देख रहे होते हैं तो सबसे पहले आपने ग्रुप देखना है। तो मास्टर मोटर ग्रुप जो है इसको ऑटोमोटिव जो इनका एक्सपीरियंस है वो तकरीबन 37 इयर्स का है। प्रोकन प्राइवेट लिमिटेड जो है दे हैव बीन वेंडर्स इन द ऑटो इंडस्ट्री इन पाकिस्तान। उसके बाद चंगान मास्टर मोटर था। और अब चेरी मास्टर मोटर जो है वो पाकिस्तान में जो है चेरी की प्रोडक्ट्स लेके आएंगे। एक अधा प्लांट सेटअप कर रहे हैं जो कि इंशाल्लाह ताला अगले साल के शुरू में जो है गाड़ियों की प्रोडक्शन शुरू कर देगा। तो अब शुरू करते हैं विदाउट फर्दर अडू दिस इज सुनील मांझ और आज आप लोगों के लिए फर्स्ट लुक लेके आए हैं चेरी Tigo 7 का। अगर हम फ्रंट की बात करें तो अगर आपको याद हो तो पाकिस्तान में चेरी Tigo 8 Pro आती होती थी 2022-23 के जमाने में। तो इसका फ्रंट बिल्कुल उसके जैसा है। इनफैक्ट अगर हम हेडलाइट्स देखें तो डीआरएल्स हैं, जो एलईडीज हैं, सेम डिजाइन एस चेरी Tigo 8 फ्रंट लुक है उसके अंदर इसकी ग्रिल का बहुत बड़ा जो है ना रोल है बिकॉज़ इट्स अ डायमंड गट ग्रिल। साथ उसके पियानो ब्लैक से और ये एक्सटेंड होते हुए बंपर के साइड तक आती है और नीचे फॉग लैंप्स तक जाती है। तो ये तो गाड़ी के फ्रंट लुक की बात थी। सबसे पहले टेक्नोलॉजी की बात कर लेते हैं और ये बात कर लेते हैं कि ये किस सेगमेंट की गाड़ी है। तो इट्स अ सी सेगमेंट। एसयूवी सी सेगमेंट वही सेगमेंट है जिसमें पाकिस्तान में बहुत सी गाड़ियों की बरसात हो रही है। द ओनली थिंग व्हिच इज डिफरेंट इन दिस कार दिस इज अ प्लग इन हाइब्रिड चेरी सुपर हाइब्रिड। सुपर हाइब्रिड इसको क्यों कहते हैं कि जो इनकी परफॉर्मेंस फिगर्स हैं वो बड़ी इंप्रेसिव है। इसके अंदर 1.5 टीजी इंजन है। साथ 18.3 kवाट आवर की जो बैटरी है एक सिंगल मोटर है जो इन दोनों को यूनाइट करती है। और इसके जो हॉर्स पावर फिगर है दैट इज अराउंड 342। और दिस कार प्रोड्यूसेस 525 न्यूटन मीटर ऑफ़ टॉर्क। जिसकी वजह से आपका 0 टू 100 जो है अराउंड 8.4 सेकंड है। सुपर हाइब्रिड से जो इसकी फ्यूल इकॉनमी है कंपनी का क्लेम यह है कि जो इसकी कंबाइंड रेंज है ऑन बैटरी एंड गैज़ोलीन वो तकरीबन 1200 कि.मी. है। अगर हम गैज़लीन की खाली बात करें तो जो क्लेम वो देते हैं दैट इज अराउंड 16.6 कि.मी. पर लीटर का। इलेक्ट्रिक रेंज की बात करें तो वो 90 कि.मी. जो है ना एनईडीसी रेंज देती है। अब ये सारी चीजें ऐसी हैं जिनको हम क्लेम को वैलिडेट जरूर करेंगे बट एक्सपर्ट रिव्यू में। आगे चलते हैं और आपको दिखाते हैं गाड़ी के साइड पे जो प्रोफाइल में अगर आप देखें तो जो इसके व्हील्स हैं टू टोन मिलेगी। मशीन फिनिश है। देन पियानो ब्लैक 18 इंच का व्हील है। जो गाड़ी की साइड लुक प्रोफाइल है उसको ये बड़ा कॉम्प्लीमेंट कर रहा है। प्लास्टिक के जो आपको ओवरफाइडर या जो कनाड्स आप बोलते हैं वो है जो कि दरवाजे में जा रहे हैं। और दरवाजे में जाके इसका जो प्लास्टिक पैनल है वो काफी बड़ा हो जाता है। उसके अंदर एक क्रोम की स्ट्रिप भी जा रही है। बॉडी कलर डोर हैंडल है। रूफ रेल्स मिल जाएंगे। शार्क फिन एंटीना है। पिछले दरवाजे के साइड पे एक कररेक्टर लाइन है जो कि आपको ऊपर की तरफ जाती नजर आती है। अगेन व्हिच एड्स टू द बलकी लुक। ये आके मर्ज करती है इसके रियर लाइट में जो कि थ्रू एंड थ्रू एलईडी लैंप्स हैं। एंड दिस इज़ इंस्पायर्ड बाय अ टाइगरर्स आए। वो एक गाना आता था टाइगरर्स आए वो मेरे ज़हन में आ गया। उसके अलावा आपको यहां पे डायमंड कट पैटर्न नजर आएगा जो कि आगे ग्रिल में भी था। हाई माउंटेड ब्रेक लैंप मिल जाता है जो कि स्पॉइलर के अंदर है। बोनलेस वाइपर मिल जाएगा। चेरी की बैजिंग है। हियर वी हैव Tigo 7 और यहां पे इनका प्लग इन हाइब्रिड जो है उसका लोगो है। दिस इज़ अ टू व्हील ड्राइव जो ऑल व्हील वेरिएंट्स हैं जो कि Tigo 8 और न है उनमें आपको ऑल व्हील ड्राइव का नजर आएगा लोगो। पिछले बंपर के अंदर डायमंड कट स्टाइल नजर आएगा। पार्किंग सेंसर आ गए। ओवरऑल अगर हम रियर एंड की बात करें तो बहुत खूबसूरत और बहुत स्मार्ट है। इसके अंदर जो इसका ट्रंक है इसके अंदर प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। अगर चाबी आपकी जेब में है तो ये ऑटोमेटिकली खुल जाएगा। उसके अलावा आप इसको बटन की मदद से भी खोल सकते हैं। सो कैपेसिटी की अगर हम बात करें तो 565 लीटर ऑफ बूट कैपेसिटी मौजूद है जो कि मेरे ख्याल से काफी है और अगर आपको बहुत ज्यादा सामान जो है कैरी करना है तो आप अगली दोनों सीट को फोल्ड करके इस कैपेसिटी को तकरीबन 1300 प्लस लीटर्स जो है उसमें कन्वर्ट कर सकते हैं। 3.3 किलो वाट ऑवर का चार्जर है और 18 किलो वाट ऑवर की बैटरी है। तो अगर आप इसको घर पे एसी चार्जर पे चार्ज करने की कोशिश करेंगे तो तकरीबन 7 से 8 घंटे लेगा। अगेन उसको यह सुपर हाइब्रिड इसलिए कहते हैं कि इसकी चार्जिंग अगर आप डीसी चार्जर पे करेंगे तो 30 टू 80% विद इन 20 मिनट्स ये चार्ज कर लेती है जो कि एक अच्छी चीज है। 3.3 kवा आवर्स का व्हीकल टू लोड की कैपेसिटी जो है वो भी मौजूद है। व्हीकल टू लोड क्या होता है कि आप इसको एज अ पावर सोर्स यूज़ कर सकते हैं। आप इसे अपनी डिफरेंट डिवाइसेस को इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि हमारे यहां पे लोग करते नहीं है। बट ये एक ट्रेंड की बात है। ये एनीवी व्हीकल्स के अंदर एक नई ऑप्शन है जो कि आहिस्ता-आहिस्ता आ रही है। लोग इससे यूज्ड टू हो जाएंगे। सो अंदर की तरफ चलते हैं और आपको बताते हैं। वाह वेलकम सीट। गाड़ी मुझे वेलकम कर रही है। कह रही है जी आई नो। सो सीट से स्टार्ट कर लेते हैं। गाड़ी की जो ड्राइविंग सीट्स है दिस इज सिक्स वे ऑटो विद मेमोरी फंक्शन। यहां पे आपको मेमोरी जो नजर आ रहा होगा और यह वाली जो सीट है दिस इज़ फोर वे ऑटो। दोनों फ्रंट सीटें जो है वो हीटेड वेंटिलेटेड भी हैं। पहली चीज जो मुझे नोटिस हो रही है वो इसका स्क्रीन है जो कि 12.3 12.3 इंचेस की दो स्क्रीन है जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और गाड़ी का जो इनफार्मेशन क्लस्टर है यहां पे इसके वॉल्यूम की और डार्कनेस के बटन भी हैं। यहां पे ग्लॉसी जो है ना कार्बन फाइबर टाइप जो है ना फिनिश नजर आ रही है। ऑलदो इट्स नॉट कार्बन फाइबर। तो उसकी वजह से बड़ी एक लाइवली सी फील आ रही है गाड़ी में। इसमें आठ स्पीकर है। Sony का Hi-Fi साउंड सिस्टम है। ऊपर जो है सॉफ्ट पैडिंग है। नीचे कार्बन फाइबर स्टाइल जो फिनिश है। फिर पियानो ब्लैक आ गया और नीचे आपको फिर पैडिंग मिल जाती है। और यहां पे प्लास्टिक है। तो चार तकरीबन मटेरियल यूज़ किए गए हैं। एक चीज़ जिसको देख के दिल ही खुशी हुई वो हार्ड बटंस की मौजूदगी है। बिकॉज़ नए आने वाली तमाम गाड़ियों के अंदर जो है ना सारा कुछ उठा के स्क्रीन में चला गया। और मेरे जैसे जो ओल्ड स्कूल लोग हैं उनको आदत नहीं होती स्क्रीन से करने की। तो एसी के कंट्रोल आपके जो हैं वो यहां पे मौजूद हैं हार्ड बटंस की फॉर्म में। दरवाजे में भी अगर आप देखेंगे कार्बन फाइबर टाइप फिनिश सिल्वर एसएस है एंड देन दिस सॉफ्ट पैडिंग हियर। ओवरऑल जो डैशबोर्ड की लुक एंड फील है वो बहुत अच्छी है। चेरी का जो लोगो है वो आपको स्टीयरिंग में प्रॉमिनेंट नजर आ रहा है। स्टीयरिंग व्हील भी लेदर के अंदर बनाया गया है। तो उसकी जो ग्रिप है वो भी अच्छी है। सेंटर कंसोल की अगर आप बात कर लें तो यहां पे वायरलेस चार्जर है। कप होल्डर्स हैं। यहां पे इसके डिफरेंट ड्राइविंग मोड्स आ जाते हैं। जो कि इस गाड़ी में तीन ड्राइविंग मोड्स हैं। इकोन नॉर्मल एंड स्पोर्ट है। आप यहां पे जब इसको चेंज करेंगे तो मीटर की जो लाइट है वो भी चेंज हो जाती है। इवन एम्बिएंट लाइटिंग चेंज होती है। इस गाड़ी के अंदर 64 कलर की एम्बिनेट लाइटिंग भी मौजूद है जो कि साइड्स कंसोल के अंदर, दरवाजों में और डैशबोर्ड में चलती है। दिन के टाइम इतनी विज़िबल नहीं है। रात को बड़ी क्लियरली विज़िबल है। इट्स अ प्लग इन हाइब्रिड। यहां पे ईवी और एचवी है। तो अगर आप इसको 100% इलेक्ट्रिक चलाना चाहते हैं, आप इसको ईवी मोड में दबाएंगे और जैसे मैंने आपको बताया था कि 18.3 kवा आवर की बैटरी की मदद से यह गाड़ी 90 कि.मी. प्योर इलेक्ट्रिक जो है एनईडीसी रेंज के और अगर आप इसको प्रैक्टिकल रेंज बात करें ईपीए वुड बी क्लोज टू 65 68 तो उसको आप चला सकते हैं 100% इलेक्ट्रिक पे। यहां पे ये गियर लीवर आ गया। पार्किंग, न्यूट्रल ड्राइव ये सारे फंक्शन इसके अंदर हैं। रिवर्स करते हैं तो इसके अंदर 540 कैमरा जो है वो एक्टिवेट हो जाता है। 540 में आपका जब आप इसको क्लियर जैसी दिखाएंगे तो आपको गाड़ी के नीचे भी नजर आएगा। उसको 540 कैमरा कहते हैं। एंड अगेन इट्स वन ऑफ़ द एडस फीचर। दिस ब्रिंग्स मी टू द फैक्ट कि इस गाड़ी के अंदर लेवल टू का एडस है और मैं आपको बताता हूं उसमें क्या-क्या ऑप्शन है। उसमें जाने से पहले मुझे यहां पे एक प्योर का बटन नजर आ रहा है जो कि बताना जरूरी है। स्मोक का जो है टाइम चल रहा है। इसके अंदर N95 फिल्टर है और यह आपके कैबिन की जो हवा है उसको प्योर रखता है। अब हम चलते हैं इसके एडस के फीचर्स की तरफ। ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर आ गया, लेन कीप असिस्ट आ गया, डिटेक्शन आ गई, फ्रंट की क्लूजन की, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट आ गया, इमरजेंसी लेन कीप आ गया। लेवल टू एडस के अंदर शामिल है और इस गाड़ी के अंदर मौजूद हैं। इसके अलावा यहां पे एक फिटीक सेंसर है जो कि अगेन देखता है कि ड्राइवर अगर सड़क से आंखें उठा रहा है या उसको लगता है कि ड्राइवर थका हुआ है तो वो आपको एक वार्निंग दे देता है। अगर आप इनफार्मेशन क्लस्टर पे आ जाएं यहां पे आपको ये बता रहा है कि इसके अंदर फ्यूल रेंज इतनी है। बैटरी रेंज इतनी है। ऑल प्लग इन हाइब्रिड्स हैव टू काइंड ऑफ रेंज। एक बैटरी की एक फ्यूल की और वो कंबाइन करके ही 1200 प्लस कि.मी. जो ये क्लेम करते हैं वो आती है। एक साइड पे स्पीडोमीटर आ गया। इधर आपकी पावर मॉनिटर आ गया। एंबियट टेंपरेचर आ गया। गियर कौन सा है वो आ गया। गाड़ी रेडी है। यहां पे एडस के फीचर उनका डिस्प्ले आ गया। सो दिस इज़ द ओवरऑल इनफार्मेशन जो कि आपको ड्राइवर को चाहिए। स्टीयरिंग व्हील जो है ऊपर नीचे और आगे पीछे मैनुअली हो जाता है। एंड ह्यूज पैनोरामिक रूफ। पैनोरामिक रूफ जो है वॉइस एक्टिवेटेड भी है। ये तमाम नई आने वाली गाड़ियों में वॉइस एक्टिवेटेड का जो नया शशका है ना ये भी एक ऐड ऑन है। मेरे जैसा ओल्ड स्कूल बंदा है जो ऐसा बटन का इस्तेमाल करता है। और ये बटन वाला जो यूनिट है ये भी बड़ा पियानो ब्लैक कलर के अंदर है जो बड़ी एक फैंसी लुक दे रहा है। और यहां पे टच सेंसिटिव इसके जो है आपके पास लैंप्स आ गए। रूफ जो है तकरीबन लाइट लाइट ग्रे कलर में है। जबकि पूरा कैबिन जो है आप उसको ब्लैक कह सकते हैं या डार्क ग्रे कह सकते हैं। सॉफ्ट मटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। एंड इट गिव्स अ वेरी वेलकमिंग लुक। इसके अंदर लाइट भी है और यहां पे एसी का वेंट भी गुजर रहा है। तो अगर आपने सामान इसमें रखना है तो वो ठंडा रख सकते हैं। अगली सीट में एंट्री एग्जिट का कोई इशू नहीं था। वेलकम सीट थी। पीछे चलते हैं और पीछे देख के आपको बताते हैं कि पिछली सीट की सुरते हाल क्या है। एंट्री एग्जिट इज वेरी इजी क्योंकि इसकी शेप ऐसी है कि बहुत ज्यादा स्लंटिंग नहीं है। तो हेडरूम भी काफी है। लेगरूम भी है। अगली जो सीट्स हैं दोनों बकेट स्टाइल की है। यहां से आपको नजर आता है। खास तौर पे फील होता है। दरवाजे की अगर बात करें जैसे मैंने आपको अगले दरवाजे में बताया था। यहां पे कोई आपको कार्बन फाइबर टाइप मटेरियल मिलेगा। इसके नीचे सिल्वर एसेस एंड सॉफ्ट पैडिंग जो है और साथ इसकी स्टिचिंग है। पिछली सीट की पैडिंग काफी सॉफ्ट है। सेंटर में जो है कोई हमंप नहीं है। तो आप पिछली सीट पे जो है सेंटर में बड़े आराम से बैठ सकते हैं। सो तीन लोग बैठ सकते हैं ऑन अ शॉर्टर जर्नी। दो लोग लॉन्ग जर्नी के ऊपर सॉफ्ट पैडिंग मौजूद है। चाइल्ड आइसो सेफ्टी एंकर्स हैं। सेंटर आर्म रेस्ट है, कप होल्डर है, तीन हेड रेस्ट है। एंड ह्यूज पैनरामिक रूफ जो कि वॉइस एक्टिवेटेड है। तो अगर आप पीछे बैठे हैं तो पीछे भी अपनी वॉइस से इसको खोल सकते हैं। यहां पे रीडिंग लाइट्स वगैरह हैं। एसी के वेंट हैं। USB कनेक्टिविटी है। एंड सेफ्टी की हम बात कर लेते हैं। हमने आपको बताया कि लेवल टू एडस है। आठ एयर बैग इस गाड़ी के अंदर हैं। आज आपने चेरी Tigo 7 का फर्स्ट लुक देख लिया है। कल चेरी Tigगo 8 उससे अगले दिन चेरी Tigगo 9 तीनों आपको मिलेंगे। कहां मिलेंगे अगर आप सब्सक्राइब कर लेंगे हमारे चैनल को जो कि आपने अभी तक नहीं किया हुआ। बेल आइकॉन पे क्लिक कर लें ताकि आपको तमाम वीडियोस के बारे में नोटिफिकेशन मिलता रहे। कल आपसे चेरी Tigगo 8 में मुलाकात होगी। अल्लाह हाफिज।

In this video, we’re giving you a first look at the Chery Tiggo 7. We’ll walk you through its design, interior, key features and performance specs. From the front grille to the dashboard and everything in between, you’ll get a clear idea of what this SUV has to offer. Whether you’re thinking about buying it or just curious, this review will help you understand the Tiggo 7 better. Watch till the end to see if it’s the right choice for you.
Don’t forget to like the video, leave a comment with your thoughts and subscribe to our channel for more content.

Chapters:
00:00 – Introduction
00:22 – Chery Tiggo Launch
00:36 – Chery Automobiles
01:10 – Chery Super Hybrid
02:01 – Exterior
02:39 – Specs
02:52 – Performance
03:03 – Fuel Average
03:16 – Electric Range
05:24 – Interior
07:10 – Battery Capacity
07:56 – ADAS features & Safety Features

Fill the form to get Featured: https://forms.gle/w9WK5eZg1v4Bmutg9

👉Write your Car’s Review: https://rb.gy/lcp6x
______________________________________________
Looking to sell your CAR?
👉Post a free ad: https://rb.gy/zxceb
Or
👉Avail Sell It For Me Service: https://rb.gy/6x20x
______________________________________________
🔔Download Our App:🔔
For Android: http://ow.ly/8o1d30revBP
For IOS: https://rb.gy/43mxn
______________________________________________
Follow
👉Website: https://www.pakwheels.com/
👉Facebook Page: https://www.facebook.com/pakwheels/
👉Twitter Account: https://twitter.com/PakWheels
👉Instagram Account: https://www.instagram.com/pakwheels/

*****Gari Ki Deals, Only On PakWheels!*****
#pakwheels #2025 #review