Mahindra XEV 9S Launch Details #mahindraxev9s #xev9e #be6 #india
ये है Mahindra XUV 7O और ये है XUV 9 और जब आप इन दोनों गाड़ियों को साथ में मिला दोगे तो आपको देखने को मिलेगा Mahindra का ऑल न्यू XUV 9S हां देखिए जो कि XUV 7O का एक इलेक्ट्रिक वर्जन होने वाला है मतलब इंजन नहीं मिलने वाला है जिसे Mahindra इस 27th नवंबर को लॉन्च करने वाली है। ठीक Tata CR के ल्च के दो दिन बाद। यह अभी देखा देखी पे उतर रहा है। तो XUV 9S इसका फ्रंट एक्सटीरियर लुक और इंटीरियर डिज़ाइन बिल्कुल XUV 9 जैसा होने वाला है। और कद काठी है एंड रियर लुक में XUV 7O जैसी जो कि इसे बना देता है इंडिया की पहली सेवन सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी जिस पर आपको दो बैटरी पैक्स के ऑप्शन मिलने वाले हैं। एक है 59 और दूसरा है 79 kवाट आवर बैटरी हे बॉय जो कि 228 से 282 हॉर्स तक प्रोड्यूस कर सकती है और एक सिंगल चार्ज में 500 से 600 किमी तक का। फिर इसके इंटीरियर पर आपको ट्रिपल डिस्प्ले 360° कैमरा, लेवल टू एडस, पे पैनारोमिक सनरूफ, फिर पावर्ड न्यू सीट्स, हरमन कार्डियन के स्पीकर्स और सेवन एयर बैग्स के साथ फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलेगी। लेकिन वो B6 वाला पार्टी मोड मिलेगा कि नहीं मिलेगा उसके डिटेल्स बाहर नहीं आए। बाकी इस इलेक्ट्रिक सेवन सीटर का एक्सपेक्टेड प्राइस 21 से 35 लाख के अप्रोक्स होने वाला है। पैसों की कमी नहीं है मुझे। किसी से भी उधार ले लूंगा। जिसके पूरे डिटेल्स के लिए हमें 27 नवंबर तक का वेट करना पड़ेगा। तो आप इस बजट में डीजल वाली XUV 7O लेना पसंद करोगे या फिर ये XUV 9S? ऐसा बिल्कुल इमीडिएट नहीं सोचे हैं बट सोचेंगे।
Mahindra XEV 9S Launch Details #mahindraxev9s #xev9e #be6 #india