After owning Petrol, Diesel & 1 EV, He purchased this!
तो दो EV के ओनर्स हैं। यह आपको बताएंगे EV लेना वर्थ इट है भी या फिर नहीं है। सो मीट अक्षत जिनके पास Ki Seltos एंड Honda Amaz है। इन्होंने ली थी XUV 4O इलेक्ट्रिक। उसके बाद इन्होंने अपग्रेड कर लिया टू दिस कार व्हिच इज़ Creta EV. XUV 4O से अपग्रेड करने का रीज़न क्या है? उसके मेजर सेटबैक ये था कि मुझे रेंज में बहुत प्रॉब्लम आ रही थी। Creta EV क्योंकि मार्केट में बहुत सारी EV और भी हैं। मैंने पूरी की पूरी मार्केट पहले ट्राई एंड टेस्ट करी थी। मैं Tata C कर्व की तरफ भी गया था पर उसके अंदर मुझे हेडरूम का बहुत यू नो इशू लग रहा था। उसके बाद मैंने B6 की तरफ भी गया था। पर मैंने B6 दो बार टेस्ट ड्राइव के लिए मंगवाई थी। इनिशियली जब मैंने मंगवाई तो उसके अंदर कुछ प्रॉब्लम था टेस्ट ड्राइव व्हीकल के अंदर। तो जब मैंने सेकंड टाइम मंगाई मुझे वही इशू फिर से फेस करना पड़ा। उसके साथ यू नो मेरे फ्रेंड्स ने भी मुझे सजेस्ट किया कि उनकी Creta EV की जो रेंज आ रही है वो अच्छी आ रही है। एक्चुअल में ऑन रोड रेंज क्या मिल रही है आपको इसकी? ऑन एंड ऑफ थोड़ा बहुत रहता है। एवरेज 350 पकड़ के चल सकते हैं आप। आप क्या रिकमेंड करोगे अक्षत कि मैं EV लूं या फिर हमारे बाकी सारे फ्रेंड्स EV परचेस करें। Creta EV टू माय फ्रेंड। एंड इट्स अ बिग यस बिकॉज़ इनिशियली ये कार भी मुझे मेरे फ्रेंड्स ने ही रिकमेंड की थी जब व्हेन आई वास प्लानिंग टू बाय इंटीरियर की बात हो जाए, ड्राइविंग फील की बात हो जाए, रिलायबिलिटी की बात हो जाए और अगर मुझे कोई भी सपोर्ट चाहिए होता है यू नो सर्विस सेंटर से भी या Hyundai से भी तो मुझे वह भी मिलता है। सो आई एम वेरी सैटिस्फाइड एंड मैं आगे इसको यू नो ड्यूली रिकमेंड करूंगा।