An electric car that can drive upside down
एक इलेक्ट्रिक कार जो उल्टा चल सकती है। सुन के अजीब लगता है ना? पर यह सच है। यह है Mac Mertri Serlining। दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक फैन कार जिसमें अंडर बॉडी के ट्विन फैंस प्रोड्यूस करते हैं 2000 किलोस का डाउनफोर्स। वो भी स्टैंडस्ट से। इस टेक्नोलॉजी की वजह से यह कार लिटरली रिक पे उल्टा चलके वायरल हो गई है। यह कोई सफाई सीन नहीं है। यह है प्योर इंजीनियरिंग का फ्लेक्स। सिंगल सीटर ऑल इलेक्ट्रिक मिसाइल 0 टू 60 माइल्स पर आर वो भी 1.4 सेकंड्स में और 3G से भी ज्यादा कॉर्नरिंग फोर्स। मतलब इतनी ग्रिप कि ड्राइवर को फाइटर जेट लेवल का प्रेशर फील होता है। वेट बस 1000 से 1300 किलो और परफॉर्मेंस टोटल इनसेन। और यह कोई लैब प्रोटोटाइप नहीं है। लिमिटेड ट्रैक ओनली कस्टमर कार्स ऑलरेडी डिलीवर हो चुकी है। इलेक्ट्रिक कार्स को बोरिंग बोलने वाले लोग शायद यह रील दोबारा देखेंगे। ऐसे ही इवीटेक के शौक देने वाले फैक्ट्स के लिए मुझे फॉलो करना मत भूलना।
An electric car that can drive upside down. The McMurtry Spéirling isn’t just fast. It’s redefining what’s possible. 2000 kg downforce. 0–60 mph in 1.4 seconds. If this tech hits racing, everything changes.
#McMurtrySpeirling #ElectricSupercar #EVRevolution #FutureOfSpeed #EngineeringMarvel #ElectricPerformance #FanCar