The Most Fuel-Efficient SUV Tested by V3Cars in 2025!

T20 पेट्रोल डाल के भी सिटी कंडीशंस में 17.5 कि.मी. पर लीटर की फ्यूल एफिशिएंसी देने वाली ये एसयूवी 2025 में टेस्टेड V3 कार्स की सबसे फ्यूल एफिशिएंट कार है। ये Swift से भी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है। एंड इट इज़ एक्सट्रीमली फीचर लोडेड। जिसमें एलईडी हेडलैंप्स, पैनरामिक सनरूफ, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, बड़ा 14 इंच टच स्क्रीन, टू ज़ोन ऑटो एसी, पावर फ्रंट सीट्स विद ऑटो वेंटिलेशन, एडस टेक, मल्टी ड्राइव मोड्स, पैडल शिफ्टर्स, पावर टेल गेट और 360° पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स हैं। इसकी पावर ट्रेन का आउटपुट 180ps से ज्यादा है और पीक टॉर्क 270 न्यूटन मीटर है। इट्स अ Lex एनX और इसमें हाइब्रिड पावर ट्रेन आती है और यह इसका ओवर ट्रेल वेरिएंट है। सो, इट कम्स इन दिस यूनिक मून डेजर्ट कलर। और इसकी इंटीरियर थीम डार्क है। हाइब्रिड टेक होने की वजह से ये इतनी ज्यादा फ्यूल एफिसेंट है। डू यू थिंक हाइब्रिड कार्स EVS से ज्यादा सेंसिबल है? लेट अस नो योर थॉट्स इन द कमेंट सेक्शन एंड थैंक्स फॉर वाचिंग वी थ्री कार्स।

An SUV that gives 17.5kmpl even in city conditions — more than the new Swift!
Packed with premium features and hybrid tech, it proves how efficient hybrids can be.

Do you think hybrids make more sense than EVs today?

#V3Cars #HybridSUV #FuelEfficiency #CarReels #IndianCars #AutoNews #HybridVsEV