Mini electric car #lahoridrives #electricscooty #minielectriccar #ev

गाड़ियों के तमाम फीचर्स इस छोटी सी मिनी कार में डाल दिया है। पानी के अंदर चलाएं, पहाड़ों में चलाएं। डिजिटल मीटर जिसकी ओडी सिस्टम छत भी मौजूद है। गाड़ियों जैसी लाइट्स हैं, इंडिकेटर्स हैं। मोटर लगी हुई है। ट्यूबलेस टायर हैं। रैपर मशीन तक लगी हुई है। इसके अंदर बैक गियर हैंड ब्रेक रिक्शा का जमाना हुआ पुराना। अब आप दोस्तों के लिए हैवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक स्कूटी लेके आ गए हैं। जिसके अंदर तीन से चार लोग इजीली बैठ सकते हैं। इसके अंदर डिजिटल मीटर जिसके अंदर तमाम फीचर्स मौजूद हैं गाड़ियों वाले जहां पर आप अपना सामान रख सकते हैं। इसकी पांव में ब्रेक है और जिसके अंदर सिक्योरिटी सिस्टम मौजूद है। यहां पर नरम सीट ड्राइवर की मौजूद है। और पीछे देखेंगे तो चाइनीस भी बैठे हुए हैं। ये डिपार्टमेंट मुकम्मल चाइनीस के अंडर में आता है। यहीं बनती है। यहीं से सेल होती है ताकि आप दोस्तों को सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटीज मिले और इसके अंदर ऊपर छत भी मौजूद है। बैक साइड पे देखेंगे तो गाड़ियों जैसी लाइट्स हैं, इंडिकेटर्स हैं, मोटर लगी हुई है। ट्यूबलेस टायर हैं। ब्रेक देखें क्या खूबसूरत लुक के अंदर आ रही है। हैवी ड्यूटी इसके अंदर गेज का फ्रेम है। और सबसे बड़ी बात इसके अंदर आगे विंड शील्ड ग्लास की लगी हुई है। बैक मिरर्स भी लगे हुए हैं। और वेपर मशीन तक लगी हुई है। गाड़ियों के तमाम फीचर्स इस छोटी सी मिनी कार में मिनी रिक्शा में डाल दिया है। जितना मर्जी इसके अंदर लोड डाल लें। यह थकेगी नहीं, रुकेगी नहीं, चलती जाएगी। पानी के अंदर चलाएं, पहाड़ों में चलाएं। जहां मर्जी इसको लेके जा सकते हैं। इसके अंदर बैक गियर भी मिलने जा रहा है। तो इसमें गाड़ियों जैसी हैंड ब्रेक मौजूद है और यहां पर आप एक ग्लास बोतल भी रख सकते हैं। इसमें इतनी हैवी ड्यूटी मोटर लगाई गई है कि तीन बंदे इजीली इतनी बड़ी चढ़ाई भी चढ़ सकते हैं।