Tata Sierra Ev Teased First Time | Siera Ev First Look Revealed | Tata Sierra

तो भाई आज Tata Cia का एक और नया टीज़ ड्रॉप हो चुका है। जिसमें कि Cara EV भी नजर आ रही है। Carरा आईज की ऑफोडिंग भी नजर आ रही है। Cara आईज के इंटीरियर्स के कुछ नए ग्लिं्स भी नजर आ रहे हैं। नई CIA की रोड प्रेजेंस भी नजर आ रही है। जंगल में होगी तो कैसी होगी? फीचर्स होंगे तो कैसे होंगे? ऑल ओवर बहुत सारी चीजें रिवील कर दी हैं। तो चलो इस वीडियो को जल्दी से शुरू करते हैं एक और नए सवाल के साथ। क्या आप इस क्लिप को देख के पहचान सकते हो कि आखिर यह कौन सी गाड़ी है? सबसे पहले आने वाले सही कमेंट को 24 घंटे बाद पिन कर दिया जाएगा। फिलहाल हम इस वीडियो को आगे कंटिन्यू करते हैं। और सबसे पहले भाई मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा कि भाई यह जो नया टीजर है ना तो Tata के Instagram वाले हैंडल पर आया है ना ही YouTube वाले हैंडल पर आया है। स्पेशली अभी के टाइम पर जब मैं इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा हूं तो एक तरीके से यह टीजर लीक हो चुका है किसी तरीके से जो कि हम तक पहुंचा है रशलेन के थ्रू। सो थैंक यू सो मच इतने एक्सक्लूसिव अपडेट्स शेयर करने के लिए। तो भाई अब की बार टीज़ की शुरुआत हुई है ओल्ड CIR के आइकनिक लुक से, रोड प्रेजेंस से, इस गाड़ी की फीलिंग से जो कि अब ट्रांजिट हो चुकी है नए वाली CIR के अंदर। यह वाले लुक्स वगैरह आप लोगों ने देख लिए होंगे। असली टीज़ यहां से शुरू होता है। जहां पर आप लोग टॉप व्यू, साइड व्यू एंड मोस्ट एक्सक्लूसिव बैक प्रोफाइल देख सकते हो। पहली बार बैक प्रोफाइल यहां पर नजर आ रहा है जिसमें कि आपको कनेक्टेड टेल लैंप्स मिल जाते हैं जिसका डिज़ाइन ठीक वैसा ही है जैसा आपको आगे की तरफ कनेक्टेड डीआरएल का डिज़ाइन मिलता है। सेम पैटर्न है सेम डिज़ाइन है। इसके बाद थोड़े बहुत क्लोजर लुक्स आते हैं एक्सटीरियर्स के रिगार्डिंग। एंड फिर ट्रांजिट होता है इंटीरियर्स की तरफ जहां पर ट्रिपल स्क्रीन का लेआउट नजर आ रहा है। एक सिंगल फ्रेम के अंदर आपको पहली बार गाड़ी का इंटीरियर नजर आ रहा होगा। फोर स्पोक स्टीयरिंग व्हील है। नया डैशबोर्ड का लुक एंड डिजाइन है। नए एसी वेंट्स भी हैं एंड नए एसी कंट्रोल्स भी हैं। बाकी प्रीमियम सा गियर लीवर तो यहां पर भी विज़िबल है Tata की बाकी गाड़ियों की तरह। इसके बाद आ जाती है गाड़ी की रोड प्रेजेंस। शहर में चलती हुई पक्की सड़कों पर गाड़ी कुछ ऐसी नजर आने वाली है। यूनिक है, डिफरेंट है। बहुत सही लग रही है। फिर आ जाता है थोड़ा ऑफोडिंग वाला ट्रैक या फिर कच्चा रास्ता, जंगल वाला रास्ता जहां पर भी यह गाड़ी एकदम सक्षम है चलने के लिए। खैर ये सारी चीजें देख रखी हैं। तो इसे थोड़ा सा मैं फॉरवर्ड करना चाहूंगा और और यहां पर आप लोग देख सकते हो इस गाड़ी के नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स का मोस्ट क्लियर व्यू जो कि मेरे हिसाब से 18 इंच की प्रोफाइल के रहने वाले हैं। इसके बाद फिर से थोड़े से एक्सटरियर्स के लुक्स और यहां पर शोकेस हो रहा है कि गाड़ी की सनरूफ में से आप लोग काफी सारी तांका भी कर सकते हो क्योंकि इस गाड़ी के अंदर आ रही है पैनारोमिक सनरूफ। अभी के टाइम पर तो एक ही बंदा निकला है। बट इतनी स्पेस आपको यहां पर मिलेगी कि दो-तीन बंदे आराम से इसमें से बाहर निकल पाएंगे। इसके बाद फिर से भाई थोड़ी बोरिंग सी पुरानी सी चीजें दिखाते हैं। बट मैं तो स्किप करके यहां पर आपको इंटीरियर्स दिखाना चाहूंगा। सेकंड रो पहली बार थोड़ी ज्यादा क्लियरली विज़िबल है। जिसमें कि सबसे पहले तो आप डोर पैड का डिज़ाइन देख सकते हो। एकदम ही यूनिक है। किसी भी गाड़ी से इंस्पायर्ड नहीं है। ज्यादा प्रीमियम भी है। फ्यूचरिस्टिक भी लग रहा है। नए डिज़ाइन के डोर हैंडल्स हैं। विंडोज़ के ऊपर ही आपको इंटीग्रेटेड सनशेड भी मिल जाते हैं। प्लस इसके ऊपर बॉटल होल्डर वगैरह भी आ जाते हैं। तो स्पेस वगैरह में भी सही रहने वाली है। बाकी फ्रंट सीट्स के पीछे थोड़ा सा डिजाइनिंग एलिमेंट्स भी दे रखे हैं। तो थोड़ी स्पोर्ट्स कार वाली फील भी आएगी भाई आपको। और थोड़ा इस तरफ देखोगे तो सेकंड रो की सीट्स कुछ ऐसी रहने वाली है। Tata की पहली गाड़ी है जिसके अंदर आपको तीन एडजस्टेबल हेड रेस्ट मिल रहे हैं। बाकी आर्म रेस्ट वगैरह तो नॉर्मल सी चीजें हैं। और यह सब कुछ दिखाने के बाद अब बारी आ जाती है CIR EV की। सबसे पहली चीज बैक प्रोफाइल आप लोग यहां पर देख सकते हो। वैसा ही कुछ है जैसा कि Car आई का है। बट यहां पर पहचान करने के लिए आप पीछे की तरफ बैजिंग देख सकते हो। जहां पर EV की बैजिंग एक्स्ट्रा नजर आ रही है। और अगर इसका फ्रंट व्यू दिखाऊं तो कुछ ऐसा सीन रहने वाला है जिसमें कि थोड़े से डिफरेंट डिज़ाइन के डीआरएल्स हैं। थोड़े ज्यादा थिक है एज कंपेयर टू Cara आई। फ्रंट में Tata का लोगो भी थोड़ा सा एलुमिनिटेड टाइप का रहने वाला है Hari EV की तरह। और यहां पर फ्रंट ग्रिल में कोई ऐसा पैटर्न वगैरह नहीं बनाया पियानो ब्लैक फिनिशिंग का। जितना भी पियानो ब्लैक पार्ट है वो नीचे की तरफ रहने वाला है बंपर के अंदर। प्लस यह जो बंपर का पूरा डिजाइन है यह भी चेंज्ड रहेगा और कुछ ऐसा सीन है देखने में थोड़ी डिफरेंट है। मुझे CR EV भी सही लग रही है एंड आइस भी सही लग रही है। बहुत तगड़ी है। बाकी थोड़ा इस वाले फ्रेम में देखोगे तो भाई गाड़ी के अलॉय व्हील्स भी विज़िबल है जो कि एग्जैक्टली सेम है आइस वर्जन वाले। तो अलॉय व्हील्स में कोई भेदभाव नहीं होने वाला। EV हो या आइस सेम ही मिलेंगे। और इसके अलावा यार पेंट ऑप्शन में भी यहां पर कोई बदलाव नहीं आया है। EV के अंदर भी आपको आइस वर्जन वाला पेंट ऑप्शन मिलने वाला है। फ्लैकशिप कलर और बस इतना कुछ हिस्सा दिखा करके फिर से Car आइस पर शिफ्ट हो चुके हैं। तो EV के रिगार्डिंग इतनी कुछ क्लिप्स आई हैं। एंड आइस वर्जन की तो क्लिप्स एंड तक आती ही रहेंगी। बाकी टीजर को एंड करते हुए भाई Tata Motors ने यहां पर ऑफोडिंग की तरफ बहुत ज्यादा फोकस रखा है। हालांकि इस वाली क्लिप में जब यह Cara आईज घूमती है तो भाई यहां पर पक्का हो जाता है कि इस गाड़ी के अंदर फ्रंट व्हील ड्राइव ही आ रहा है। बट फिर भी फ्रंट व्हील ड्राइव होने के बावजूद भी यहां पर ऑफोडिंग काफी अच्छी खासी गाड़ी ने कर ली है। जिसके निशान आप लोग गाड़ी के ऊपर भी देख सकते हो। और बस इतनी कुछ क्लिप्स दिखा करके यहां पर हो जाता है टीज़ का एंड और इसी के साथ यह वीडियो भी बस यहीं पर एंड हो चुकी है। आई जस्ट होप यह वीडियो आपको पसंद आई होगी। इंटरेस्टिंग सा अपडेट था तो मैंने सोचा टाइम क्या देखना अभी अपलोड कर देते हैं। बाकी मिलते हैं कल एक नए कंटेंट के साथ।

Tata Sierra Ev Teased First Time | Siera Ev First Look Revealed | Tata Sierra

Tata Motors has finally teased the Tata Sierra EV for the very first time!

In this video,
we take a closer look at the Tata Sierra EV’s first look, design, interiors, features, and expected launch date in India.
The legendary Sierra is making a comeback in an all-electric avatar — combining nostalgia with futuristic technology.

Tata Sierra EV Highlights:
Bold and modern SUV design inspired by the original Sierra
Advanced EV platform with long range and fast charging
Premium interiors with connected tech and digital features
Expected price, launch timeline & competitors
Stay tuned for all updates on the Tata Sierra Electric SUV 2025 — a potential game-changer in the Indian EV market.
Expected Launch: 2025
Expected Price: ₹25–30 Lakh (ex-showroom)
#cars #ytvideos #sierra