Honda Ke Upcoming Cars

टोक्यो में अंधेरी रात है और ऐसे ही कई रातें हमने बिताई यह सोचते हुए कि भाई Honda कार्स इंडिया कर क्या रहे हैं? नए लॉन्चेस कहां पर है? बत्ती जल गई और जवाब अब मिल चुका है। सनसनीखेज कहानी ये है कि Honda कुल मिलाकर लॉन्च करने वाले हैं 10 गाड़ियों को। उन 10 गाड़ियों में से सात है एसयूवीस और ओवरऑल जो मॉडल रेंज है उनमें कुछ मॉडल्स होंगे लोकली मैन्युफैक्चर। तो कुछ मॉडल्स होने वाले हैं इंपोर्ट। टेक्नोलॉजी है पेट्रोल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक। डीजल नहीं आने वाला है। अब इन सभी लॉन्चेस में से दो लॉन्चेस अब है कंफर्म। पहला है Honda Zero Apha SUV जो Honda Elevate की साइज की इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है। 2027 की शुरुआत में होगी उसकी लॉन्च। अगला लॉन्च जो है वो है बेस्ड Honda Z एसयूवी पर जो कि एक Tesla मॉडल Y की इलेक्ट्रिक एसयूवी राइवल होगी। और सबसे बड़ा हेडलाइन ये सभी गाड़ियां लॉन्च होंगी 2030 तक यानी अगले 5 सालों के अंदर ही अंदर। तो क्या आपको लगता है कि Honda इज Honda अगेन? बताइए मुझे कमेंट सेक्शन में और ज्यादा डिटेल्स के लिए और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए अभी डाउनलोड कीजिए कार देखो ऐप को।

Comment!

Head over to our channel for more such content! 👉https://www.youtube.com/cardekho?sub_confirmation=1