Tesla Model Y Features #TeslaModelY #TeslaFeatures #ElectricCars #TeslaTechnology #FutureIsElectric

अरे यह देख रहे हो Red But यह है Tesla मॉडल Y। यह ऐसी आइकॉनिक कार है जिसको ब्रांड दिखाने की जरूरत तक नहीं है। बिकॉज़ यहां पे जो कंपनीज़ देती हैं अपने लोगोस वो तक नहीं दिए इन्होंने। बिकॉज़ ऑफ़ इसकी एरोडायनामिक्स। यहां पे देखोगे तो कोई सेंसर्स वगैरह नहीं दिखता है। कैमरा दिखेगा नीचे। एट कैमरा सिस्टम है। रडार सिस्टम्स लगे हुए हैं चारों तरफ जो कि डिटेक्ट करते हैं कि आसपास कौन से लोग जा रहे हैं, कौन से नहीं आ रहे। ये जो है ना ये डायनेमिक एलईडी हेडलैंप्स हैं जो कि सामने वाले को डिटेक्ट करके वहां पे वो वाली लाइट्स को बंद कर देती है। तो इसको मैट्रिक्स लाइट भी बोलते हैं। ये इसकी है एरो व्हील कवर। अंदर एलॉय व्हील है। ये एरो व्हील कवर है। बिकॉज़ ऑफ इसकी एोडायनेमिक्स क्योंकि एनहांस करनी थी। अगर सिर्फ एलॉय व्हील लगा लेते तो वो एयर को ज्यादा अंदर करता। उसकी वजह से एरोडायनामिक्स खराब हो रही होगी। तो कंपनी ने यहां पे ये वाले व्हील कवर्स लगाए हैं। यहां पे कैमरा दिख दिखता है हमें। कैमरा यहां पे है। कितना सही लग रहा है। है ना? एक हमें यहां पे पिलर वी पे कोई कैमरा नहीं दिखता। एक कैमरा यहां पे भी है। इनमें रडार सिस्टम भी लगे हुए हैं। रडार से डिटेक्ट होती हैं चीज़ें यार। यह देखो इसको मैं क्लिक करूंगा दिखाना। यह ऐसे करके अपने आप ही ओपन हो जाता है। इसको ऐसे करके खोला और क्योंकि फ्रेमलेस डोर है इसके तो उस वजह से यहां पे कोई फ्रेम ही नहीं है। ऐसा लगता है कि कोई एक प्रीमियम एक अच्छी सी एक पीस ऑफ टैक आप चला रहे हो। इनफैक्ट कि दिमाग यहां तक चला दिया कंपनी ने कि ये वाले लॉक अनलॉक तो दिए। एक फिजिकल लॉक भी दिया। इन केस अगर टेक्नोलॉजी है भैया कुछ भी हो सकता है। अगर डोर नहीं खुला कुछ क्रैश हो गया और क्रैश होने से मैं बताऊं कि हर जगह इसने फाइव स्टार रेटिंग ले रखी है। चाहे वो एडल्ट में हो चाहे वो चाइल्ड में हो कहीं पे भी हो। अगर रियर वाला भी पैसेंजर में खोल के दिखाऊं ना तो अंदर इतनी बड़ी एक स्क्रीन दिखती है जो कि जिसके अंदर आप मूवीज अपना Netflix, Amazon Prime वगैरह ये सारी सारी चीजें देख सकते हो। और सिर्फ इतना ही नहीं है यार। अगर इन केस आप कहीं पे जा रहे हो कैंपिंग वैंपिंग के लिए तो इसकी ये बूट ओपन करो और बूट ओपन करोगे तो इतना सारा स्पेस तो यहीं मिलेगा कि यहां पे भी बहुत सारा स्पेस है नीचे की तरफ जो कि डीप स्पेस है इसके अंदर भी काफी सारी चीजें रख सकते हो और एक और चीज दिखाता हूं मैं आगे चलो देखो जैसे ही इस कार को आपको मैनेज करना हो ना या फिर कोई भी चीज ओपन या क्लोज करनी हो ना उसके लिए यह जो यहां पे ये फीचर दे रखा है ना यह देखो ये दिखाएगा कौन सा डोर ओपन है कहां पे मैं इस पे क्लिक करता हूं यह ओपन करता हूं और ये ओपन हो जाता है हमारा फ्रंक और ये जो फ्रंक है नंबर्स में बोलूं तो 117 है लेकिन लीटर्स में कौन नापता है मेरे को तो फंक्शनैलिटी देखनी है यहां पे आइस क्यूब रखो सामान रखो कुछ भी करो ड्रेन प्लग के साथ में आता है यह है Tes्ला मॉडल व पूरा वीडियो बना रहा हूं कहां देखने को मिलेगा किंग इंडियन पर