Why Windsor EV is no. 1 Electric car in India
MG विंसर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी क्यों है? इसके कई कारण हैं। कैम कीमत, एडवांस्ड फीचर्स, प्रैक्टिकल डिजाइन और यूजर फ्रेंडली ओनरशिप मॉडल। इसकी सफलता के मेन पॉइंट्स यह हैं बैटरी एजे सर्विस बायस मॉडल। विंसर ने भारत में पहली बार ऐसा ऑप्शन दिया जिसमें आप कार को बिना बैटरी के खरीद सकते हैं और बैटरी को मंथली किराए पर ले सकते हैं। इससे शुरुआती कीमत काफी घट जाती है और ज्यादा लोग ईवी खरीद सकते हैं। मूल्य और वैल्यू बैटरी के साथ भी इसकी शुरुआती कीमत लगभग RS 14 लाख है और टॉप वेरिएंट RS 18.31 लाख एक्स शोरूम तक जाते हैं जो साइज और फीचर्स को देखते हुए इसे बहुत वैल्यू देता है। बायस मॉडल वालों के लिए यह और भी किफायती बन जाता है। फीचर्स और टेक्नोलॉजी विंसर में फतेह. इंच टच स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, पेैनोरमिक सनरूफ, mgi स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक, वेंटिलेटेड सीट्स और लेवल टू एडीएस जैसी हाईटेक फीचर्स मिलते हैं। सभी मॉडल में छह एयर बैग्स और शानदार सेफ्टी फीचर्स हैं। प्रैक्टिकिटी और कंफर्ट। यह एक क्रॉसओवर एमपीवी है जिसमें बड़ा केबिन, फ्लैट फ्लोर, फोल्डेबल सीट्स, अच्छा बूट स्पेस और कंफर्टेबल रियर सीटें हैं। यह परिवारों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। परफॉर्मेंस और रेंज। इसमें 38 ko और 52.9 kohs बैटरी ऑप्शन मिलते हैं। जिनकी एयर एi सर्टिफाइड रेंज क्रमश थी और 32 km और 449 km है। इसका 134 बीएपी 200 एनए मोटर सिटी ड्राइविंग में तेज है। साथ ही मल्टीपल ड्राइव मोड्स भी हैं। मार्केटिंग और सर्विस एमg ने जबरदस्त मार्केटिंग की है। डीलरशिप बढ़ाई हैं और चार्जिंग पार्टनरशिप और लंबी वारंटी जैसी सुविधाएं दी हैं। जिससे खरीदारों का भरोसा बढ़ा है। बड़ी मार्केट अपील विंसर की लगभग आधी सेल्स नॉन मेट्रो प्लेसेस से आती हैं। यानी यह छोटे शहरों और टियर टू तीन कस्बों तक पहुंच गई है। सस्ती चलने वाली प्रैक्टिकल और ठीक कीमत के चलते इसका बाजार बढ़ा है। तेजी से बढ़ती बिक्री और अवार्ड्स विंसर EV एक साल के भीतर ही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी बन गई Tata Nexon और PC EV जैसी कारों को पीछे छोड़कर और कई इंडस्ट्री अवार्ड्स भी जीते हैं। आज MG की 59% सेल्स इसी मॉडल से होती है। हां, यह कुछ प्रतिद्वंदी जैसे Tata Nexon EV से थोड़ी महंगी है, पर खरीदार इसके ज्यादा स्पेस, बेहतर फीचर्स और अनोखे ओनरशिप मॉडल को वाजिब मानते हैं। संक्षेप में भारत में एमजी विंसर की सफलता, इनोवेशन, एडवांस टेक्नोलॉजी, प्रैक्टिकल डिजाइन और सही कीमत पर टिकी है। जिसने भारतीय खरीदारों के सभी वर्गों को अट्रैक्ट किया है।
In this Video we will highlight the main reasons why Windsor is India’s no 1 EV