Hero launched first electric motorcycle india Dirt E k3 for kids
तो Hero ने फाइनली अपनी बच्चा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल डर्ट EK3 को लॉन्च कर दिया है। 15 जनवरी से इसकी डिलीवरी स्टार्ट ये करने वाले हैं और इसकी जो इंट्रोडक्टरी प्राइस होगी शुरू की सिर्फ 300 बंदों के लिए वो होगी ₹7000 मालिक हां एक गलती हो गया है। क्या हो गया? एक जीरो कम लग गई है प्राइसिंग में। तो कोई बात नहीं। तो प्राइसिंग जो है गाइस यहां पे सात नहीं ₹000 है। चाहे तो आप अभी भी यहां पे खरीद सकते हो। क्या हो गया? नहीं खरीदनी अभी तो पसंद आ रही थी भाई लेने भी आए हो या फिर देखने आए थे खैर इस बाइक की अगर खासियत की बात करें तो ये जो बाइक है स्पेशली बच्चों के लिए बनाई गई है जो कि चार से 10 साल के हैं। खासियत इसकी ये है कि ये जो बाइक है ना अपने साइज को बदल सकती है। एडप्टिव प्लेटफार्म का इन्होंने यूज करा है। इसके साइज को बड़ा करने के लिए आपको जस्ट पानों का यूज करना है और यह बाइक बड़ी हो जाएगी या फिर छोटी भी हो जाएगी। फ्रंट में अपसाइड डाउन फ़ॉग और रियर में मोनोशॉक देखने को नहीं मिलते हैं। यहां Hero ने मना कर दिया कि भाई इसके अंदर कोई भी सस्पेंशन सिस्टम ही नहीं है। अगर आपको लगवाना है तो आप अलग से पैसे देके उसे लगवा सकते हो। मोटर की पावर यहां पे 350 W है कंटीन्यूअस वाली और पीक पावर है 500 500 किलो वाट नहीं 500 W की जो कि मैं कहूंगा इस साइज की या फिर इस बाइक का जो वेट है ना उसके हिसाब से मोर देन इनफ है।