Aion UT5 exterior walkaround!
हमारे सामने जो इस वक्त मौजूद है, दिस इज iO UT5 जो इसका टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट है। एक्सटीरियर में आपको जो सबसे पहली प्रॉमिनेंट चीज जो नजर आएगी UT5 में वो इसका रिम का डिज़ाइन है और साइज है। 16 से ये 17 इंच के अलॉय व्हील्स हो गए और इसमें आपको यू शेप्ड स्पोक्स मिल जाती है। बीच में आयन की बैजिंग है। क्लडिंग्स और हर एक चीज उसी तरह से चल रही है पियानो ब्लैक कवर्स हैं साइड मिरर के। बट यह गाड़ी वैसे तो मैटेलिक वाइट कलर में बट इसके अंदर आपको टू टोन इफ़ेक्ट भी मिल जाता है क्योंकि अगर आप यह नीचे अगर ब्लैक हो तो दीज़ पिलर्स विल बी इन वाइट कलर। ऊपर जो है आपको ग्लास रूफ मिल जाती है। बाकी जो है साइड प्रोफाइल उसी तरह से काफी मैसिव है इसकी और इसी फ्लोर पैन के नीचे जो है इसके अंदर 60 kवाट की जो है बैटरी मिल जाती है। व्हिच गिव्स अ रेंज ऑफ 500 कि.मी. जो कि कंपनी क्लेम कर रही है। रियर पे भी आप डिज़ देख सकते हैं कि कंप्लीटली जो है वो आईलिड्स ही है और क्यूब डिज़ रियर पे भी आपको मिल जाता है। इसके अंदर एक और मेजर चेंज है कि इसके अंदर आपको पावर टेल गेट मिल जाता है। उसके अंदर आप जाएं तो 60-40 स्प्लिट की जो है वह सीट्स मिल जाती है जो कि फोल्ड कर लें तो इसकी 1000 प्लस लीटर्स तक की जो है वो स्टोरेज कैपेसिटी हो जाती है। इसको बंद करें तो इसकी बैटरी जो है वो सिर्फ और सिर्फ 20 टू 80% जो है या 24 टू 80% जो है वो 24 मिनट्स में चार्ज हो जाती है और इसके अंदर व्हीकल टू लोड का फंक्शन भी है जो कि 3 kवाट तक आप कोई भी एक्सेसरीज जो है इससे आप पावर कर सकते हैं। फ्रंट का अगेन डिज़ाइन अगर मैं आपको दिखाऊं तो यहां पे छोटा सा आपको जो है फ्रंट तो नहीं है बट बोनट मिलेगा। इसके नीचे इसकी स्टार्टर बैटरी और बाकी फ्लूइड्स जो है आप चेक कर सकते हैं। गाड़ी काफी अट्रैक्टिव है। काफी खूबसूरत है और प्लस इसकी हॉर्स पावर फिगर्स जो हैं दैट इज 200 हॉर्स पावर और 210 न्यूटन मीटर्स ऑफ टॉर्क। तो कमेंट में बताइएगा कि आपको इसकी प्राइसिंग और इसके फीचर्स कैसे लगे।
Aion UT5 exterior walkaround!
Fill the form to get Featured: https://forms.gle/w9WK5eZg1v4Bmutg9
👉Write your Car’s Review: https://rb.gy/lcp6x
______________________________________________
Looking to sell your CAR?
👉Post a free ad: https://rb.gy/zxceb
Or
👉Avail Sell It For Me Service: https://rb.gy/6x20x
______________________________________________
🔔Download Our App:🔔
For Android: http://ow.ly/8o1d30revBP
For IOS: https://rb.gy/43mxn
______________________________________________
Follow
👉Website: https://www.pakwheels.com/
👉Facebook Page: https://www.facebook.com/pakwheels/
👉Twitter Account: https://twitter.com/PakWheels
👉Instagram Account: https://www.instagram.com/pakwheels/
*****Gari Ki Deals, Only On PakWheels!*****
#pakwheels #2025 #review