CHERY TIGGO 8 FIRST LOOK REVIEW | THE MOST COMPLETE CSUV HEV EVER?
[संगीत] बिस्मिल्लाहिर रहमानिर्रहीम। अस्सलाम वालेकुम। मेरा नाम है ख्वाजा मोहम्मद उमर और आप देख रहे हैं कार्मेट पीके। वेलकम बैक टू येट अनदर वीडियो। और आज सॉफ्ट लॉन्च हो रही है चेरी Tigo की तीन डिफरेंट प्रोडक्ट्स की। कोशिश करेंगे तीनों ही आपको दिखा दें। वरना यह है कि मेरे राइट साइड पे है Tigo 7। सबसे पहले इसका रिव्यु करेंगे। सेकंडली हमारे पास आ जाती है Tigo 8 पीएचईवी एंड देन लास्ट बट नॉट द लीस्ट बिग ऑफ देम ऑल Tigo 9 सीएचएस पीएचईवी व्हिच इज़ अ सेवन सीटर। सो लेट्स ड्राइव डीप इंटू इट। अभी टेस्ट राइड्स भी ऑफर की जा रही है। मोस्ट प्रोबेब्ली वी गना डू अ टेस्ट राइड ऑफ़ दीज़ व्हीकल्स एज वेल। तो स्टे टिल द एंड ऑफ द वीडियो और स्टार्ट करते हैं। लेकिन उससे पहले अगर अभी तक आपने कार टीके को सब्सक्राइब नहीं किया तो मेक श्योर डू इट ताकि इसी किस्म की इंटरेस्टिंग वीडियोस फ्यूचर में भी आपको देखने को मिलती रहे। लेट्स स्टार्ट विद Tigo 7 टीएई। अब इसके बारे में बताने से पहले मैं आपको बता दूं कि यह कम्पीट किस-किस के साथ कर रही है। यह कमपीट करेगी। ये क्योंकि स्मालेस्ट ऑफ देम ऑल है। नॉट दैट स्मॉल बट जो लाइनअप हमारे पास मौजूद है उसमें से ये सबसे स्मालेस्ट ऑफ देम ऑल है। सो कंपटीशन वाइज दिस इज गोइंग टू कमट विद हैवल जूलियन। ठीक है? पीएचईवी उसके साथ और स्पेक्स अपनी जगह लेकिन प्राइस इज द मेन फैक्टर कि आप डिसाइड करेंगे कि आप हैवाल की तरफ जाते हैं या आप मतलब किस तरफ टिल्ट करते हैं। ठीक है? To की तरफ या हैवाल की तरफ। तो वह प्राइस इज़ अ मेन फैक्टर जिसके बारे में आगे चलके हम बात करेंगे। बहरहाल बाय द लुक्स ऑफ़ इट ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल मशीन। ठीक है? लुक एट द हेडलाइट्स फ़ॉग लाइट्स आपके आ जाते हैं फ्रंट पार्किंग सेंसर्स। अच्छा यहां पे मैं यह बताता चलूं कि यह एडहास फीचर्स इसके अंदर लेवल टू में आ रहे हैं ना सिर्फ इसमें तमाम गाड़ियों में लेवल टू ही आपको देखने को मिलेगा। और इसके अंदर जो सेफ्टी फीचर्स हैं वो भी बेशुमार इसके अंदर आपको देखने को मिलेंगे जो कि ऑफ कोर्स लेवल टू होने की वजह से वो सारे इसमें एक्सिस्ट कर रहे हैं। सो गाइस ये जो इंजन है 342 हॉर्स पावर प्रोड्यूस करता है और उसके बाद 525 न्यूटन मीटर्स ऑफ टॉर्क प्रोड्यूस करता है। कंबाइंड टॉर्क है बेसिकली। और जो 3 42 हॉर्स पावर है यह भी कंबाइंड है। और फिर इस वक्त इस तरह की फिट एंड फिनिश में मेरा नहीं ख्याल कोई और एसयूवी आपको इस वक्त नजर आ रही है। एंड दैट टू इज दैट टू इज मतलब यह आपको कहते हैं लीव इट टू द प्रोफेशनल्स। ठीक है? इसलिए इसको इन्होंने बिल्कुल वो कर दिया है। सील कर दिया है। कोई ट्यूनिंग करनी है, कोई मसला है। कम टू दी फ्रेंचाइज़। दे गना टेक केयर ऑफ इट। सो ब्यूटीफुल और नीट एंड क्लीन। यहां पे इस कैटेगरी की जितनी भी गाड़ियां है वहां पे वही आपको डंडा दिया जाता है। ठीक है? जो आप लगाएंगे बोनट को उठाने के लिए यहां पे हाइड्रोलिक आर्म्स आपको नजर आ रहे हैं वो दिए गए। तो छोटी-छोटी चीजों का प्रॉपर ख्याल रखा गया है। इंसुलेशन तो आपको डेफिनेटली मिल ही रही है यहां पे। फिर उसके बाद आप इसका डायमंड ग्रिल देखते हैं। मैसिव है, ह्यूज है और इसको बड़ी डिस्टिंक्टिव लुक देती है और रोड प्रेजेंस इसकी बहुत आउट्लास्ट हो जाती है। और फिर उसके बाद डीआरएल्स चलती हुई आपको लाइट्स के अंदर नजर आ रही है। यह अलग से आपको एक एस्थेटिक भी देती है और प्लीजिंग टू द आई इफेक्ट भी आपको इसमें मिल जाता है। टर्न सिग्नल्स आप देख सकते हैं। दोज़ आर एलईडीस ऑफ कोर्स। और जिस तरह टर्न सिग्नल्स का कलर होना चाहिए एग्जजेक्टली वही येलो कलर में आपको मिल रहे हैं। और उसके साथ-साथ टर्न सिग्नल्स की कहानी आपको रियर व्यू मिरर्स के ऊपर भी मिल रही है। सो क्लोज अप में अगर आप देखेंगे तो सीक्वेंशियल आपको यहां पे टर्न सिग्नल्स दिए जा रहे हैं। और टर्न सिग्नल्स आपको इंटीग्रेटेड मिलेंगे रियर व्यू मिरर्स के ऊपर भी। यहां पर आपको कैमरा नजर आ रहे हैं। यह 360 कैमरा नहीं है। यह 540 है। वि मींस कि यह आपको क्लियर चेस के साथ मिलता है। नीचे क्या चल रहा है वो भी आपको आपकी स्क्रीन पे पता चल जाएगा। अच्छा है तो यह बेसिक इनका वेरिएंट लेकिन इट्स अ ह्यूज थिंग। लुक एट द व्हील बेस। ठीक है? फिर उसके बाद एलॉय रिम देखेंगे। 18 इंच के एलॉय रिम में आ रहे हैं। 22560 का टायर है इसके अंदर। 18 का रिम है। लेकिन रिम का डिज़ाइन चेक करें। मैक्सिस के टायर डाले गए हैं इसके अंदर vra के। एंड दीज़ आर ऑफ कोर्स वन ऑफ द बेस्ट इन द मार्केट राइट नाउ। बॉडी कलर के अंदर ही हमें इसकी डोर लैचेस दी गई है। ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन इसके अंदर हमें मिल रही है। ठीक है? रियल व्यू मिरर के अंदर और फिर जो रूफ आपकी रेल्स हैं, यह भी बॉडी कलर के अंदर ही मिल रहे हैं। शार्क में एंटीना इज़ अप देयर फ्रॉम हियर यू आर गोइंग टू चार्ज दिस व्हीकल। ठीक है? बैटरी के मुतालिक और इसकी रेंज के मुतालिक भी हम आगे चलके बात करते हैं। और दूसरी साइड पे अगर हम आएंगे तो यहां पे आपको ऑफ कोर्स अभी यह अंदर से ही ओपन होगा। यहां पे फ्यूल लिड है। ऑफ कोर्स आप फ्यूल यहां से डालेंगे। सो यहां पे आप देखेंगे प्रिट्यूड आउट होता हुआ हमें स्पॉइलर मिल रहा है। और हाई माउंटेड ब्रेक लैंप यहां पे दिया हुआ है। एंड अगेन यहां पे वाइपर आ गया आपके पास। चेरी का लोगो आ गया। और यहां पे माय फेवरेट बार ब्रेक लैंप आपको यहां पे मिल रहा है और रात के वक्त इसकी प्रेजेंस बहुत जबरदस्त हो जाती है। यहां पे आपको प्लग इन हाइब्रिड का बड़ा-बड़ा प्राउडली यहां पे इन्होंने बैच लगाया हुआ है कि दिस इज अ प्लग इन हाइब्रिड। नो डाउट इसका इंटीरियर अगर आप देखेंगे केबिन इज फुल ऑफ लग्जरी। काफी लेविश किस्म का आपको इंटीरियर देखने को मिलता है। इसमें काफी सारी ऐसी चीजें हैं जो एस्टोनिशिंग होने के बावजूद जब आप बिल्ड क्वालिटी पे नजर डालते हैं तो बाय फार अपने कंपटीशन से बहुत जबरदस्त आपको बिल्ड क्वालिटी इसमें दिखाई देती है। इंटरनेशनल अगर रिव्यूज देखें इस गाड़ी के तो कंप्लीटली बैफल्ड हो गए वह लोग और वह कह रहे थे यार कोई एक तो हमें इसमें नुक्स मिल जाए हम बयान करें। तो एनइंगली परफेक्ट गाड़ी अभी तक ही साबित हो रही है। लेकिन अभी तो यह वॉक अराउंड है। जिस वक्त हम इसका मुकम्मल रिव्यू आपके लिए लेके आएंगे तब हम इसे अपने हिसाब से चेक करेंगे। एंड वी विल लेट यू नो अबाउट व्हाट इज दिस एक्चुअली मेड ऑफ। वैसे परफॉर्मेंस फिगर्स की बात करें तो 342 कंबाइंड हॉर्स पावर यह प्रोड्यूस करती है और 525 कंबाइंड न्यूटन मीटर ऑफ टॉर्क प्रोड्यूस करती है यह गाड़ी। 0 टू 100 एक्सलरेशन की बात करें तो 8.4 सेकंड कंपनी क्लेम करती है। इट इज़ येट टू बी टेस्टेड। हम टेस्ट करेंगे और फिर वी विल कीप यू पोस्ट इट अबाउट इट। प्योर ईवी रेंज क्योंकि इसमें ईवी मुकम्मल तौर पर आप ईवी के तौर पर भी इसे चला सकते हैं। तो 90 कि.मी. प्योर ईवी रेंज इसकी क्लेम की जा रही है। 1200 कि.मी. कंबाइंड रेंज बनती है। अगर आपने इसका पेट्रोल फुल करा रखा है और चार्जिंग भी फुल है तो यह तकरीबन 1200 कि.मी. कंबाइंड रेंज आपको दे सकती है। आठ अद एयर बैग्स इसमें आते हैं। एबीएस ईबीडी लेन असेस लेन कीप यह क्योंकि एडहांस टू लेवल टू इसके अंदर आ रहा है तो यह सारे फीचर्स सेफ्टी फीचर्स आपको इसमें देखने को मिलेंगे और साथ ही साथ अगर आप इसके ड्यूल स्क्रीनंस पे नजर डालेंगे तो 246 यानी कि 24.6 इंचेस की ड्यूल कर्व स्क्रीनंस आपको इसमें देखने को मिलती हैं। फ्रंट रो में अगर आप देखें तो दोनों सीट्स पैसेंजर और ड्राइवर यह आपको हीटेड एंड वेंटिलेटेड मिलती हैं। यह तो अभी आप जो अपनी स्क्रीन पे देख रहे हैं दिस इज अ सीबीयू लेकिन जब सीकेडी आएगा तो हमारी कंपनी से बात हुई। उन्होंने कहा कोई फीचर इसमें से निकाला नहीं जाएगा। यही अक्सर हमें डर होता है कि यार यह सीबीयू दिखा के तो सीकेडी में काफी सारे फीचर्स निकाल देते हैं। लेकिन ऐसा कोई सीन होने नहीं वाला। जो फीचर्स आपको दिखाए और बताए जा रहे हैं। सेम आपको सीकेडी में भी मिलेंगे। पैनारमिक सनरूफ इसके अंदर आपको मिल रहा है। और कैमरास की बात करें तो 540° कैमरास इसमें आ रहे हैं। 540 मींस क्लियर चैसी के साथ यह आ रहा है। आपको 360 तो डेफिनेटली देखने को मिलेगा लेकिन साथ ही साथ फ्रेम अंडर द फ्रेम क्या हो रहा है वह भी आपको दिखाई दे जाएगा। ट्रांसपेरेंट हो जाती है स्क्रीन। साउंड सिस्टम की बात करें तो Sony का साउंड सिस्टम इसमें यूज किया गया है और 8 अद इसमें Sony के आपको स्पीकर्स दिए गए हैं। सो गाइस यह तो थी चेरी Tigगo से। अब इंशाल्लाह चेरी Tigगo 8 चेरीगो 9 दोनों के रिव्यूज लाइन अप है नेक्स्ट। तो अगर आप वह भी देखना चाहते हैं तो चैनल को सब्सक्राइब करना मत भूलिएगा और साथ ही साथ यह भी बताते जाइएगा और साथ ही साथ यह भी बताते जाइएगा कि आपको गाड़ी कैसी लगी और इसके कंपटीशन में कौन सी गाड़ी आपको लगता है कि इसको टफ टाइम दे सकती है और यह उसको टफ टाइम दे सकती है। कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। मिलते हैं इंशाल्लाह नेक्स्ट वीडियो में। तब तक इजाजत दीजिएगा। अल्लाह हाफिज। अस्सलाम वालेकुम। तो
The wait is over! Chery has officially launched the Tiggo 6, Tiggo 7, and Tiggo 8 Plug-in Hybrid SUVs in Pakistan, redefining family driving with futuristic design, insane performance, and eco-friendly efficiency. In this video, we dive deep into the powerful specs, hybrid range, luxury interiors, and real-world performance of these SUVs. From the Tiggo 8’s 496 HP beast mode to the Tiggo 7’s balance of affordability and innovation, this review covers it all.
If you’re looking for the future of Pakistani SUVs, this is it.
#CheryTiggo
#Tiggo8PHEV
#Tiggo7PHEV
#Tiggo6PHEV
#CheryPakistan
#HybridSUV
#PlugInHybrid
#SUVReview
#PakistaniCars
#CarReviewPakistan
#2026SUV
#EcoFriendlyCars
#LuxurySUV
#PakWheels
#CarEnthusiastsPK
#FutureOfCars
#ElectricHybrid
#SUVLife
#PakistaniAutoMarket
#CarLaunchPakistanThanks
for watching this video. Share it with your friends if you enjoyed watching this video.
Don’t forget to subscribe to Car Mate Pk for more fun videos.
Regards.
Car Mate PK Team.