12 Essential EV Accessories Every Electric Car Owner Must Buy in 2025 | Tested & Safety Certified

दोस्तों, जब हम ईवी खरीदते हैं, तो कंपनी हमें कुछ बेसिक एक्सेसरीज देती है। जैसे कि चार्जिंग केबल, टायर किट, टूलकिट। बस इतना ही। लेकिन ईवी को सेफ रखने के लिए, बैटरी की हेल्थ लॉन्ग टर्म मेंटेन करने के लिए और डेली एफिशिएंसी इंप्रूव करने के लिए जो मोस्टेंट एक्सेसरीज चाहिए होती हैं, वो कंपनीज़ हमें कभी देती ही नहीं। तो आज की वीडियो में मैं आपको इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स, बीआईएस नॉर्म्स और एआरएआई सेफ्टी गाइडलाइंस के हिसाब से वो एक्सेसरीज बताने वाला हूं जो हर ईवी ओनर के पास होनी ही चाहिए। और मैं सिर्फ वही प्रोडक्ट कवर कर रहा हूं जो टेक्निकली प्रूवन है, सर्टिफाइड है और रियल वर्ल्ड टेस्टेड है। तो चलिए बिना किसी टाइम वेस्ट किए वीडियो को स्टार्ट करते हैं। सबसे पहले दोस्तों बात करते हैं ईवी बैटरी हेल्थ ओबीडी डोंगल की जो कि स्पेसिफिक ईवी स्पेसिफिक अलग-अलग होते हैं। आप सबको ओबीडी स्कैनर पता ही है लेकिन नॉर्मल ओबीडी स्कैनर्स जो है वो ईवी की बैटरी डाटा नहीं दिखाते। ईवी स्पेसिफिक ओबीडी डोंगल्स वर्क करते हैं ओबीडी2 प्लस आईएसओ 1518 प्रोटोकॉल्स के तहत। और यह इंपॉर्टेंट क्यों है? क्योंकि ईवी बैटरीज मेनली दो ही चीजों से डिग्रेड होती है। पहला होता है सेल इमंबैलेंस और दूसरा है थर्मल स्ट्रेस। और ईवी स्पेसिफिक डोंगल्स जो हैं वो आपको शो करते हैं स्टेट ऑफ हेल्थ यानी कि एसओएच डेटा शो करते हैं। बैटरी टेंपरेचर कि कितना है? मिड है, मिनिमम है या फिर मैक्सिमम है। सेल वोल्टेज डेविएशन शो करते हैं। अगर सेल डेविएशन ज्यादा है 0.03 वोल्ट से तो इमंबैलेंस अलर्ट है। ये रीजन परफॉर्मेंस शो करते हैं। चार्जिंग कर्व शो करते हैं और रियल इनफ्लो और आउटफ्लो डाटा शो करते हैं। और यह डाटा कंपनी हमें कभी भी नहीं दे। तो अगर मैं बात करूं रियल वर्ल्ड केसेस की तो एक Nexon EV ओनर ने डिटेक्ट किया था अर्ली सेल बैलेंस विद द हेल्प ऑफ दिस एक्सेसरी। MG ZS EV ओनर ने डीसी फास्ट चार्ज पर ओवर हीट स्पॉट किया था विथ द हेल्प ऑफ दिस एक्सेसरी। XUV 400 में थर्मल थ्रोटलिंग अबव 47° यह भी इसी एक्सेसरीज की वजह से पॉसिबल हो पाया है। अगर मैं कुछ प्रोडक्ट्स रिकमेंड करूं तो वो है कार स्कैनर ईवी मोड ईवी नोटिफाई प्लस ओबीडी लिंक सीएस करके ये प्रोडक्ट्स आते हैं। वीpिक बीएलई जो कि बीआईएस सर्टिफाइड है। यह कुछ प्रोडक्ट्स हैं जो आप चेक आउट कर सकते हैं। दूसरे प्रोडक्ट की बात करता हूं जो है ईवी फायर सेफ्टी ब्लैंकेट जो कि हाई थर्मल रेटेड वाला हो वही सेलेक्ट अगर मैं स्टैंडर्ड की बात करूं तो EN13501 हफन वन और दूसरा हो जाता है UL 94 हफन 40 करके ये स्टैंडर्ड्स होते हैं। लिथियम बैटरी फायर को पानी से कंट्रोल दोस्तों नहीं किया जा सकता। तो ईवी फायर ब्लैंकेट टेंपरेचर जो है वो 1100° तक टोलरेट कर सकते हैं। इसीलिए यह बहुत इंपॉर्टेंट होता है आपकी कार में होना। अब इसके बेनिफिट की बात बता देता हूं। जब यह आप ब्लैंकेट यूज़ करते हो तो ऑक्सीजन का सप्लाई कट हो जाता है। फायर स्प्रेड जो है वो इंस्टेंटली कंट्रोल हो जाता है और बेसमेंट पार्किंग सिचुएशन में यह एक लाइफ सेविंग एक्सेसरी है और इसे Tes्ला ने और यूरोपियन चार्जिंग स्टेशंस पे यूज किया जाता है। Hyundai Ki और इन ईवीज के सर्विस सेंटर्स पर भी इनको यूज किया जाता है। अब बात करते हैं दोस्तों थर्ड एक्सेसरी की जो है बैटरी अंडर शील्ड या फिर स्किट प्लेट्स जिसका स्टैंडर्ड है Aआई038 आरईवी2। ईवी बैटरीज जो कि 300 से 450 किलो तक की होती हैं। ईवी ही स्पीड ब्रेकर या फिर स्टोन हिट से बैटरी पर डेंट आ सकते हैं या फिर पंचर हो सकती है। और जो कि वेरीिफाइड कॉस्ट जो देखी गई है रिपेयरिंग की वो Nexon EV पैक की लगभग 2.5 से 2.6 लाख तक की होती है। एमजी ZS EV में 4.1 लाख के अराउंड आती है और बीवाईडीसी जैसे व्हीकल्स में 5 से 6 लाख तक की आ सकती है। और आफ्टर मार्केट मेटल कंपोज़िशन स्किट प्लेट्स जो है वह प्रोटेक्ट करती हैं आपको आपकी बैटरी को हाईवे डेबिस से पॉट होल से और रफ विलेज रोड्स में यह बहुत काम आता है। अब चलते हैं दोस्तों नेक्स्ट एक्सेसरीज की ओर जो है हाई वोल्टेज केबल आर्मर और रोडेंट प्रूफ स्लीव्स जिसका स्टैंडर्ड मैं बता दूं हीट रेजिस्टेंस जो है 200° सेंटीग्रेड और फायर डिटारडेंट होनी चाहिए। दोस्तों, ऑरेंज एचवी केबल जो है वह बहुत क्रूशियल होती है और रोडेंट्स जो होते हैं, वह इजीली इसे चबा देते हैं। रियल केसेस की बात करूं, आपने देखा है कि Nexon EV एचवी केबल जो है वो उसकी कॉस्ट जो है वो लगभग ₹18,000 की आती है। MGZS EV की जो केबल है वो लगभग ₹24,000 की है। और स्लीव्स प्रोटेक्ट्स फ्रॉम रैट्स, वाटर स्प्लैश और स्टोन हेड्स। जो ये स्लीव्स हैं, यह बेसिकली केबल को प्रोटेक्ट कर देती है चूहों से, वाटर स्प्लैश से और स्टोन के जो हिट लगते हैं, उनसे वायर को प्रोटेक्टेड रखती है। अब चलते हैं दोस्तों नेक्स्ट एक्सेसरीज की ओर जो है थर्मल रिफ्लेक्टिव बैटरी इंसुलेशन मैट। इंडियन समर्स में 42 से 48° तक हीट टेंपरेचर जाता है। जिसकी वजह से पार्क ईवी का बैटरी टेंपरेचर वो लगभग 4 से 8° तक बढ़ जाता है। और थर्मल मैट जो है वो रिड्यूस करते हैं बैटरी का टेंपरेचर लगभग 3° से 5° तक। चार्जिंग को भी इंप्रूव करते हैं। जिसकी वजह से चार्जिंग ऑटोमेटिकली इंप्रूव होती है। प्रिवेंट्स थ्रोटलिंग अबव 45°। और यह कहां यूज़फुल है? Nexon EV में, Tata Tago EV में, MGZEV में और XUV 9 वगैरह गाड़ियों में यह बहुत काम आते हैं। क्योंकि जब आपकी बैटरी का टेंपरेचर राइज़ होता है और कार का टेंपरेचर जो भी राइज़ होता है तो ऑटोमेटिकली फैन भी चलते हैं जिसकी वजह से आपकी बैटरी भी ड्रेन होती है। तो कहीं ना कहीं आपको रेंज में भी इंप्रूवमेंट माइनर सा इंप्रूवमेंट देखने को मिल सकता है। अब चलते हैं दोस्तों नेक्स्ट एक्सेसरीज की ओर जो है ईवी सेरेमिक ब्रेक पैड्स और जो कि यह रस रेजिस्टेंट होते हैं। रिजन ब्रेकिंग की वजह से नॉर्मल पैड्स जो है वो कम यूज़ होते हैं और उनमें मॉइस्चर डिपॉजिट हो जाता है। रस्ट लगती है और एक अजीब सी नॉइज़ भी देखने को मिलती है और सेरेमिक पैड्स जो है वो रस्ट रेजिस्टेंट होते हैं। बैटरी के अ बेटर लो टेंपरेचर परफॉर्मेंस यानी कि जो लो टेंपरेचर में भी यह बहुत अच्छा परफॉर्म करते हैं और इनकी जो लाइफ है वो लगभग नॉर्मल पैड से डबल होती है और यूरोप और यूएस में ईवी कम्युनिटी का यह कॉमन अपग्रेड भी है। अब चलते हैं दोस्तों नेक्स्ट एक्सेसरी की ओर जो है स्मार्ट पोर्टेबल चार्जर जो कि बीआईएस सर्टिफाइड है। स्टैंडर्ड्स की बात करूं तो BIS 1S17017 iPhone 1 और आईec 61851 हफन वन स्मार्ट चार्जर्स जो है वो सपोर्ट करते हैं 3.3 kवाट और 7.4 kवाट लोड बैलेंसिंग भी सपोर्ट करते हैं। शेड्यूलिंग सपोर्ट करते हैं और ऑटो कट ऑफ एट 80% जो कि बैटरी के लिए बहुत अच्छा माना गया है। और यह बहुत परफेक्ट एक्सेसरी है अपार्टमेंट ओनर्स और रोड ट्रिपर्स के लिए। अब चलते हैं दोस्तों नेक्स्ट एक्सेसरी की ओर जो है EV12 वर्टिकल चार्जर। EVs में एक स्मॉल 12 वोल्ट का बैटरी होता है जो कि दो से तीन वीक्स तक अगर कार पार्क्ड रहती है तो वो डेड हो जाता है। जिसकी वजह से आपकी कार जो है वो स्टार्ट नहीं हो पाती। BMS एरर शो करता है और आरएसए को बुलाने की जरूरत पड़ जाती है। ये जो चीजें हुई हैं पास्ट में देखा गया है। MG ZS EV के साथ काफी हुई है। Nexon EV में काफी बार यह देखा गया है और इसको इंप्रूव करने के लिए काफी अपडेट्स भी जो कंपनी ने दिए हैं। तो टिकल चार्जर जो है वो बेसिकली 12 वोल्ट की बैटरी को हेल्दी रखता है। अब चलते हैं दोस्तों नेक्स्ट एक्सेसरी की ओर जो है नेक्स्ट एक्सेसरी है दोस्तों अल्ट्रासोनिक रडेंट रिपेलर जो कि ईवी सेफ है। स्टैंडर्ड्स की बात करूं तो 20 टू 60 khz की फ्रीक्वेंसी है और यह प्रोटेक्ट करता है हमें चूहों से और भी जानवरों से प्रोटेक्ट करता है और यह इंस्टॉल किया जाता है मोटरवे और बॉडी के अंदर जहां पे एक आवाज आती है और यह चूहों से बचा देता है। अब चलते हैं दोस्तों नेक्स्ट एक्सेसरी की ओर जो है बैटरी वेंटिलेशन बूस्टर जिसे गैराज हीट एक्सट्रेक्टर भी बोल सकते हैं। दोस्तों अगर आप बेसमेंट में चार्ज करते हो वहां पर एक हीट ट्रैप होती है जिससे बैटरी थ्रोटलिंग होती है और ये वेंटिलेशन फैन क्या करता है? ये वेंटिलेशन फैन हेल्प करता है आपका फास्ट चार्जिंग में। अ बैटरी के ऊपर स्ट्रेस को रिड्यूस करता है और जो गैराज का टेंपरेचर है उसे थोड़ा सा डाउन करता है। यूरोप में यह एक रिकमेंडेड एक्सेसरी है। अब चलते हैं दोस्तों नेक्स्ट एक्सेसरी की ओर जो है IP67 वाटरप्रूफ चार्जिंग ब्रिक केस। शॉक चार्जर्स जो आप देखते हैं वो वाटरप्रूफ नहीं होते। रेंज स्प्लैश की वजह से शॉर्ट सर्किट का रिस्क बना रहता है। तो IP67 केसेस जो हैं वो आपके चार्जर को डस्ट से वाटर से और शॉक से प्रोटेक्ट करते हैं। अब चलते हैं दोस्तों नेक्स्ट एक्सेसरीज की ओर जो है चार्जिंग गन डस्ट प्रोटेक्टर जिसे आप पोर्ट प्रोटेक्टर भी बोल सकते हैं। एसी पोर्ट्स में नॉर्मली डस्ट चली जाती है जिसकी वजह से चार्जिंग स्लो हो जाती है और हीट होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। तो पोर्ट प्रोटेक्टर जो है वो पिंस को नॉर्मली क्लीन रखता है जिसकी वजह से यह सब चीजें नहीं होती। तो दोस्तों ये थी ऑथेंटिक टेक्निकलीेंट और साइंटिफिक प्रूवन ईवी एक्सेसरीज जो कंपनी शायद कभी देती ही नहीं। लेकिन आपकी ईवी की बैटरी लाइफ परफॉर्मेंस सेफ्टी और लॉन्ग टर्म कॉस्ट ड्रामेटिकली इंप्रूव करते हैं यह एक्सेसरीज। अगर आप चाहते हो कि मैं इन सबका डिटेल बार गाइड बनाऊं। बेस्ट ब्रांड्स और प्राइस कंपैरिजन के साथ एक अलग वीडियो बना दूं तो कमेंट में करो कि कौन सी एक्सेसरीज आप पहले इंस्टॉल करोगे। और अगर आपको दोस्तों यह वीडियो अच्छा लगा है तो वीडियो को लाइक करो, चैनल को सब्सक्राइब करो और बेल आइकन को दबाओ। टिल देन ट्राई सेफ एंड स्टे लेफ्टेड। [संगीत]

Looking for the best EV accessories that genuinely improve battery life, safety, performance, and long-term reliability? In this in-depth review, we break down 12 must-have EV accessories that are technically proven, safety-certified, and real-world tested — yet not provided by any car manufacturer.

This detailed guide follows BIS standards, ARAI safety guidelines, ISO protocols, and global EV best practices, ensuring you only invest in authentic, high-performance accessories for your electric car.

In this video, you’ll discover:
🔋 EV battery health tools (OBD dongles, SOH monitors)
🔥 EV fire safety blanket (UL/EN tested)
🛡 Battery skid plates (AIS-038 compliant)
🔌 High-voltage cable armor & charging protection
☀ Thermal insulation mats for hot Indian climates
🛑 Rust-resistant ceramic brake pads
⚡ Smart portable chargers (BIS-certified)
🔋 EV 12V trickle charger
🐭 Ultrasonic rodent repellers
🌬 Garage ventilation boosters
🌧 Waterproof charging brick cases
🧼 Charging gun dust guards

This is the ultimate EV accessories guide for 2025, perfect for owners of:
• Tata Nexon EV
• Tata Tiago EV
• MG ZS EV
• Mahindra XUV400
• BYD Seal / Atto 3
• Hyundai Kona
• Kia EV6
• Citroën ëC3
• JSW MG eVX (upcoming)
• And every electric vehicle in India

If you’re serious about EV safety, battery life, charging performance, and long-term maintenance, this video will help you choose accessories that actually make a difference.

Comment below: Kaunsa accessory aap pehle install karoge?
For a dedicated buyer’s guide with recommended brands, let me know!

#ElectricVehicle #EVAccessories #NexonEV #MGZSEV #XUV400 #TiagoEV #EVCharging #EVBattery #ElectricCarsIndia #EVSafety #EVReview #BatteryHealth #EVMaintenance #allaboutevs