Harrier ev shocked Mg and mahindra

Harrier EV Tata Motors के लिए सोने की मुर्गी साबित हुई है। इसकी इतनी डिमांड बढ़ी है जितनी Tata ने एक्सपेक्ट भी नहीं करी थी। रिसेंटली Tata ने शेयर करा है कि भाई Harrier EV जब इन्होंने लॉन्च करी थी तो ऑल व्हील ड्राई वेरिएंट की जो इन्होंने सेल एक्सपेक्ट करी थी सारी Harrier EV में से इन्होंने बताया था कि 20% तक हमें सेल देखने को मिलेगी। लेकिन जो डाटा निकल के आया है वो काफी इंटरेस्टिंग है। 30% लोग जो है Harrier EV के टॉप मॉडल ऑल व्हील ड्राइव को चूज़ कर रहे हैं। मतलब कंपनी की एक्सपेक्टेशन को यहां पे कस्टमर ने पार कर दिया है। और रीज़न सिंपल सा है भाई। अगर आपको 30 लाख के आसपास एक ऑल व्हील ड्राइव गाड़ी मिल रही है जो कि 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क देती है तो भाई कोई क्यों ना ले और सेम यहां पे हो भी रहा है। इस अपॉर्चुनिटी का फायदा उठाते हुए Tata Motors ने यह भी बता दिया है कि अब यह ऑल व्हील ड्राइव को लाने वाले हैं नीचे वाले वेरिएंट्स के अंदर भी।