Flying Flea C6 Royal Enfield Electric Bike #royalenfiled #flyingfleaC6
हेलो एवरीवन, आज हम लेके आए हैं रॉयल एनfield की फ्लाइंग फ्ली C6 मॉडल जो एक इलेक्ट्रिक बाइक है। यहां पर आप देख सकते हो कि इसे शोकेस किया गया है Motows 2025 एट कोवा। यहां पे सिंगल सीट दिया गया है बॉबर स्टाइल टाइप का जो सीट कुशनिंग की अगर मैं बात करूं तो काफी सॉफ्टर साइट थी। यहीं टैंक डिज़ मैं बोलूं तो काफी स्लिम और स्लिक सा है विथ अ रेट्रो स्टाइल टच। यहां पर आप देख सकते हो कि स्विचेस में आपको मिलता है क्रूज कंट्रोल, वॉइस कमांड वाला बटन, स्विच का डिजाइन तो काफी यूनिक था। आप सबको कैसा लगा? प्लीज बताइएगा। ऊपर जब आप देखोगे तो यहां पे आपको हज़ार्ड लाइट का भी बटन ऐड किया गया है। ओवरऑल यह लुक कैसा लगा? प्लीज कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। रियर में आपको मिलता है मोनोशॉक्स। आगे पीछे दोनों ही मैकवील है। विड्थ डिस्क और इसके ड्राइव सिस्टम की अगर मैं बात करूं तो यहां पर ड्राइव सिस्टम जो दिया गया है वह बेल्ट ड्राइव सिस्टम यूज किया गया है जो कि अच्छी बात है। स्विंग आर्म यहां पे आपको एलुमिनियम के मिलते हैं जो इसकी बिल्ड क्वालिटी को काफी स्टडी बनाते हैं। वहीं अगर आप टैंक में देख सकते हो कि आपको स्टार्ट का बटन दिया गया है। यहां से स्टार्ट करके आप गाड़ी को स्टार्ट कर सकते हो। इसके जो बिल्ड क्वालिटी की मैं अगर बात करूं तो डिजाइन वाइज ओवरऑल जो इसमें फ्रेम यूज हुआ है वो फर्च एलुमिनियम फ्रेम यूज किया गया है। फ्रंट में आप देख सकते हो कि राउंड एलईडी हेडलैंप दिया गया है। फ्रंट साइड में जो यूज़ किया गया है वो क्रेडर स्टाइल फोक्स है विद स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन के साथ जो इसका एक ओवरऑल लुक है वो जो रेट्रो बाइक्स आती थी फ्लाइंग फ्ले की हेरिटेज वाली ओल्ड स्कूल 1940 की वैसा वाला वाइप देते। यहां पे आप देख सकते हो वायर का अरेंजमेंट काफी अच्छा और मिनिलिस्ट यूज़ किया गया है। यहां पे आप देख सकते हो कि लीवर्स में आपको एडजस्टमेंट मिलता है। इंडिकेटर के डिज़ जो दिया गया है वह काफी यूनिक है। और यहां पे आप देख सकते हो कि मैंने जैसे पहले भी कहा था कि बिल्ड क्वालिटी स्विचेस की काफी अच्छी और डिज़ भी अच्छा है। यहां पे स्लाइडर्स जो देख रहे हो वो आपको मोड चेंज करने के लिए दिया गया है। टैंक यहां पे आप जब आते हो तो यहां पे टैंक आपको फाइबर ही मिलता है। अब इसके मैं एस्टेटेड प्राइस की बात करूं तो ₹ लाख से लेके 2.5 लाख तक का इसका लॉन्चिंग प्राइस हो सकता है। कोई ऑफिशियल न्यूज़ नहीं है। यह जस्ट एक एस्टेटेड प्राइस है। यह बाइक आप सबको कैसी लगी? प्लीज कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। और इसी तरीके की और वीडियोस को देखने के लिए मेरे चैनल को सब्सक्राइब करना मत भूलिएगा। मिलते हैं आपसे नेक्स्ट वीडियो पे। टिल द टाइम बी सेफ, राइड सेफ।
Flying Flea C6 Royal Enfield Electric Bike #royalenfiled #flyingfleaC6
Discover the Royal Enfield Flying Flea C6, the company’s first-ever electric motorcycle, bringing a perfect blend of retro design and modern EV technology. In this video, we break down the full details, features, design, launch timeline, expected price, frame, suspension, battery tech, performance expectations, and everything you need to know about the Flying Flea C6.
The RE C6 comes with a forged aluminium frame, magnesium-cased battery, and classic Royal Enfield styling inspired by the iconic 1940s Flying Flea. It features a girder-style front suspension, rear monoshock, round LED headlamp, single-seat layout, and a futuristic circular TFT display with full smartphone connectivity.
Royal Enfield has confirmed that the Flying Flea C6 electric motorcycle will launch in early 2026 in India. Expected price is around ₹2.5 lakh (media estimate). Official performance specs like battery capacity, range, power, and top speed are yet to be revealed — but the bike is designed for urban mobility and city commuting with modern features such as cornering ABS and traction control.
If you’re searching for:
Royal Enfield C6 details, Flying Flea EV review, Royal Enfield electric bike 2026, RE electric motorcycle, C6 launch date, C6 price, Royal Enfield EV specs, Royal Enfield electric bike first look — this video covers everything
#RoyalEnfield #FlyingFleaC6 #RoyalEnfieldElectric #REC6 #ElectricBike #EV2026 #RoyalEnfieldFlyingFlea #ElectricMotorcycle #BikeReview #AutoNews