Pakistan’s Biggest Electric Bike Showroom | It’s Crazy | Best Electric & Petrol Scooties in Pakistan
[संगीत] बिस्मिल्लाह रहमान रहीम। अस्सलाम वालेकुम। मेरा नाम है ख्वाजा मोहम्मद उमर और आप देख रहे हैं बाइक मेड पीके। वेलकम बैक टू येट अनदर वीडियो। और आज मैं मौजूद हूं रावलपिंडी। ऊपर आप देख सकते हैं अली खान ऑटो कंपनी पे हम लोग मौजूद हैं। एंड दिस इज गोइंग टू बी अ फर्स्ट वीडियो ऑफ मेनी। मेरे साथ मौजूद है अली भाई। अस्सलाम वालेकुम। अली भाई वालेकुम अस्सलाम। अल्हम्दुलिल्लाह। वेलकम टू अल्लाह जी। सो नाइस ऑफ यू। अच्छा जी। अली भाई का हमने बहुत ज्यादा टाइम लेना है आज बिकॉज़ अंदर इन्वेंटरी देखें तो फुल हाउस है इस वक्त। ठीक है। कौन-कौन सी बाइक्स इस वक्त मौजूद है और अली खान ऑटोस के बारे में भी आहिस्ताआहिस्ता वीडियो में हम आपको बताते चले जाएंगे कि कहां पे मौजूद है। कैसे एक्सेस कर सकते हैं। स्क्रीन पे आपको नंबर्स तो वैसे भी नजर आ रहे हैं और डिस्क्रिप्शन में मुकम्मल एड्रेस और इनके सोशल मीडिया लिंक्स मौजूद होंगे। डू विजिट देयर। तो इससे पहले हम वीडियो शुरू करें। अगर अभी तक आपने बाइक मैट पीके को सब्सक्राइब नहीं किया तो मेक श्योर डू इट ताकि इसी किस्म की इंटरेस्टिंग वीडियोस फ्यूचर में भी आपको देखने को मिलती रहे। लेट्स गो अली भाई चलें। प्लीज प्लीज प्लीज आ जाए। माशा्लाह ख्वाजा साहब अपने बाइक के बारे में तो बताएं हमारे व्यूवर्स को। ये कोवे 500 एक्स है जी। अच्छा और ये तकरीबन पूरा पाकिस्तान फिर चुका है। क्या बात है। ईरान पूरा फिर चुका है। माशाल्लाह। ठीक है। तो अभी इसने और भी कई सारी जगहों पे जाना है। लेकिन आज हम गाड़ी छोड़ के यहां पे आए आपके ट्रैफिक बहुत ज्यादा है। यहां पे बाइक ही बेस्ट होता है। और स्पीकिंग ऑफ़ ट्रैफिक अब आप हमें यह बताएं के पेट्रोल बचाने के लिए इलेक्ट्रिक वक्त बचाने के लिए इलेक्ट्रिक रश में बचने के लिए इलेक्ट्रिक। सबका जवाब इलेक्ट्रिक। सबका जवाब इलेक्ट्रिक है। देखते हैं कौन-कौन सी इलेक्ट्रिक बाइक्स हमारे पास मौजूद है। अच्छा यहां पे काफी सारी कंपनीज़ के बाइक्स मौजूद है। अब इनमें से मैं इनसे पूछूंगा कि फेवरेट कौन सी है। तो हो सकता है ये ना बता पाए कि कौन सी फेवरेट है। लेकिन हम आहिस्ता-आहिस्ता इनसे पूछेंगे नेकल्टी कौन सी है। सो यहां से स्टार्ट करते हैं। जी अली भाई बताइएगा। मोर कन्वीनिएंट, मोर रिलायबल और मोस्ट इकोनॉमिकल प्रोडक्ट्स आपको अली खान ऑटो कंपनी पे मिलने वाली है। जिसमें सबसे ज्यादा मैं आपको बताता चलूं थोड़ा सा कि मेट्रो का इस टाइम पे जो बोलबाला है और मेट्रो जो कि टॉप सेलिंग ब्रांड बन चुका है पूरे पाकिस्तान का। खासतौर पे हमारी जो गवर्नमेंट की प्राइम मिनिस्टर स्कीम पे स्कीम के अंदर जो जिसने सबसे ज्यादा एक टारगेट मार्केट कैप्चर किया वो था मेट्रो। था नहीं है बल्कि। अल्हम्दुलिल्लाह मेट्रो के उसके अंदर जो सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स थे जिसके अंदर ये M6 एम पावर मॉडल है। थ्रिल प्रो मॉडल है जो कि लिथियम वेरिएंट्स हैं। इसके अंदर आपको ये सिल्वर कलर और ब्लैक कलर भी मिल जाएगा। मुख्तसर बताऊंगा क्योंकि आज हम एक जनरल रिव्यु कर रहे हैं और फिर हम इंशाल्लाह रिक्वेस्ट करेंगे बाइक मेड पीके चैनल से के वन बाय वन हम तमाम मॉडल्स के एक जेंटल रिव्यूज बना के आपके साथ जरूर शेयर करें। यह मॉडल है M6 एम पावर लिथियम आयन फास्फेट बैटरी के साथ है। इसमें आपको पोर्टेबल बैटरी और नॉन पोर्टेबल बैटरी मिलेगी। इसकी 2500 W पीक पावर है। 125 कि.मी. माइलेज है। 3 से 3 घंटे में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। प्राइस ₹69 और ₹79,000 दोनों वेरिएंट्स की। इसके बाद हमारे पास मेट्रो के पीछे तमाम मॉडल्स खड़े हैं जिसमें थ्रिल प्रो वेरिएंट भी है। थ्रिल pro में आपको लिथियम मॉडल भी मिलने वाला है और थ्रिल pro में आपको नैनो कार्बन फाइबर मॉडल भी मिल जाएगा। जो नैनो कार्बन फाइबर मॉडल है उसकी प्राइस ₹1,99,000 है। और जो थ्रिल प्रो का लिथियम वाला मॉडल है उसकी प्राइस ₹2,35,000 है जो कि गवर्नमेंट की पे स्कीम के अंदर टॉप ऑफ द लाइन था जिसको सबसे ज्यादा लोगों ने सेलेक्ट किया। एक M6 एम पावर लिथियम और एक 3 Pro लिथियम मॉडल। साहब आप मुझे कम से कम इतना जरूर बताएं हमारे व्यूअर्स को भी कि इसका बैठ के सीटिंग पोस्टर कैसा है। इसका मुकम्मल रिव्यु हमारे चैनल पे मौजूद है। एंड आई रियली थोरली एंजॉयड दिस बाइक और अब फिर बात वही है कि इतने सारे इलेक्ट्रिक बाइक हैं। आई कैन नॉट चूज़ वन। बट यहां पे यह सीन है कि ये मेरा वो आप कह सकते हैं कि आजमूदा है। एंड आई रियली लाइक इट। और इसको मैंने पता है कहां चेक किया था? लाहौर में पानियों में घुसा घुसा के। एक होता है ना ज़हन में कि यार इलेक्ट्रिक है बारिश में या पानी में क्या होगा हमने तकरीबन पाउंड और झीलें बनी हुई थी उनमें से भगा भगा के चेक किया ये वाटर प्रूफ भी है। एक्सक्ट्ली एक्सक्ट्ली जी फ्रेंड्स बिल्कुल ये वाटर प्रूफ भी है और इसकी वारंटी गारंटी आफ्टर सेल सर्विज वो भी हम आगे आपको चल के बताएंगे। अच्छा अली भाई अभी आपने जिक्र किया था पेव स्कीम का तो वो अभी डिलीवरी स्टार्ट हुई है कि नहीं हुई? रिसेंटली आज ही मुझे मैसेज आया और अभी आप मैं देख रहे थे फोन यूज़ कर रहा था और मैं पेव का हमारा एक मैं ग्रुप बना रहा हूं के जिन लोगों की जो नॉमिनीज है उनके लिए कुछ क्राइटेरियास है आज ही उन लोगों ने आज डेट है हमारी 3 ऑफ़ दिसंबर तो आज वो लोग जिनके गवर्नमेंट की स्कीम के अंदर नाम आ गए वो अपने मॉडल्स के जो उन्होंने मॉडल्स चूज किए थे उसी बैंक को जिस बैंक को उन्होंने सेलेक्ट किया था वहां पर जाके उसके पे ऑर्डर्स बनवा लें कंपनीज के नाम के कंपनी कंपनी के नाम के उस मॉडल के मुताबिक जो उसकी प्राइस बनती है उसका पे आर्डर बनाके कंपनीज के नाम का वो सबमिट करवा दें या डायरेक्ट हमारे शोरूम पे ले आए आगे का प्रोसीजर फिर हम आपको बता देंगे वै नाइस ओके इसके बाद यहां पे मेट्रो का ईएस pro मॉडल है जो कि माउंटेन क्लाइबर और रेंज मेकर वाले वेरिएंट्स दोनों हमारे पास मौजूद है ईएस नॉर्मल में रेंज मेकर में और ईएस pro माउंटेन क्लाइबर में इसके साथ-साथ हमारे पास यूज में भी क्योंकि मेट्रो वेल नोइंग ब्रांड है और लोगों का इसके पर ट्रस्ट भी है। उसी तरह हमारा भी है। हम अगर आप कोई भी इलेक्ट्रिक बाइक को जो ब्रांड है उसको अगर आप बेचना भी चाहते हैं तो हम वापस रिपर्चेस भी करते हैं। इस तरफ आपको मैं बताता चलूं अगर मैं गलत नहीं हूं कि पूरा एक या दो कंटेनर्स हमने दो कंटेनर गालिबन इसके मंगवा के हम लोग सेल कर चुके हैं। हॉट सेलिंग मॉडल हॉट सेलिंग जो शेप जिसको सबसे ज्यादा पिंडी इस्लामाबाद के लोगों ने चाहा सराहा और जो बेचा है हम लोगों ने वो है मेट्रो का T9 स्पोर्ट मॉडल। इसमें भी आपको एक मॉडल मिलेगा नैनोकार्बन फाइबर बैटरी वाला और दूसरा मॉडल मिलेगा लिथियम वाला जो नैनोकार्बन फाइबर बैटरी वाला है वो 179000 इसकी बुकिंग प्राइस है और जो लिथियम वाला मॉडल है उसकी 25000 इसकी बुकिंग प्राइस है तीसरा कलर जो कि हमारे पास अब भी शॉर्ट है इसमें एक सिल्वर कलर ग्लॉसी ब्लैक कलर और रूबी रेड कलर तीन कलर्स आपको मिल जाएंगे इसके साथ-साथ मैं बताता चलूं तो ख साहब हमारे पास माशा्लाह रावलपिंडी इस्लामाबाद की ईवी ऑन की डिस्ट्रीब्यूशन ओरीवो की डिस्ट्रीब्यूशन ईवी की डिस्ट्रीब्यूशन मेट्रो की डिस्ट्रीब्यूशन, आईमा की डिस्ट्रीब्यूशन और बेशुमार कंपनीज की डिस्ट्रीब्यूशन है। जिसमें से अब EVO के जॉय मॉडल को हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं। ये EVON का जॉय मॉडल है जो कि 72 व और 32 एंपियर की बैटरीज के साथ है। जिसको एक चार्ज में 90 कि.मी. आप राइड कर सकते हैं। और वही तमाम फीचर जो आपको एक एवरेज तमाम किसी मॉडल में मिल जाते हैं। जिसमें क्रूज कंट्रोल, रिवर्स का ऑप्शन, थ्री पावर मोड्स, एनएफसी एक्सेस ये तमाम फीचर साइड्स एंड पार्किंग सेंसर इसमें मौजूद है। ₹1,79,000 इसकी प्राइस है। यहां पे जो हमारा यह EVon का प्रोटोो प्लस मॉडल है, यह वाला आपको देखने को मिल रहा है। जिसके यहां पे आपको एक सेफ गार्ड भी नजर आ रहा है। ड्यूल लेंस प्रोजेक्टर लाइट्स भी नजर आ रही है। 1800 W इसकी पीक पावर है। 1200 W इसकी रेटेड मोटर है। 72 व्ट 32 एंपियर इसका बैटरी पैक है। 72 व्ट 32 या 35। आई विल चेक वंस अगेन और इंशाल्लाह डिटेल रिव्यु में जरूर बता देंगे। इसकी प्राइस 199 है। और का M7 मॉडल जो कि 1200 W रेटेड मॉडल 1800 W पीक पावर के साथ है। M7 मॉडल है। थ्री लेंस प्रोजेक्टर लाइट्स के साथ है और बहुत सारे फीचर्स के साथ जिसमें एनfc एक्सेस, क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट कार्ड एक्सेस पीक पावर तो नेक्स्ट लेवल है। अंडर द सीट स्टोरेज स्पेस भी मिलती है। और इसकी जो प्राइस है ₹1,90,000 थ्रिल Pro जो कि हमारा नैनो कार्बन फाइबर बैटरी के अंदर मॉडल है जिसके अंदर आपको बहुत ही खूबसूरत प्रोजेक्शन लाइट्स भी मिल जाती है। स्ट्रिप्स आरजीबी लाइट्स भी आपको मिल जाती है और खूबसूरत स्पोर्टी शेप के साथ ₹199000 में नैनोकार्बन फाइबर मॉडल और अगर आप लिथियम वाले मॉडल में इंटरेस्टेड है तो ₹235000 एक और मैं बात बताता चलूं भाई साहब आपने मुझसे पूछा कि पेब स्कीम में जो मॉडल्स हम देने जा रहे हैं तो पे स्कीम के अंदर जो भी हमसे मॉडल परचेस करेगा उसको फोर इयर्स की वारंटी मिलने वाली है। अच्छा बजाय टू इयर्स के फोर इयर्स हो फोर इयर्स की वारंटी मिलेगी उसको बैटरी की रिप्लेसमेंट वारंटी मोटर की वारंटी चार साल की मिलेगी अच्छा ये कंपनी देगी या आप देंगे कंपनी देगी और ऑब्वियसली हमारे प्लेटफार्म से उनको एंटरटेन किया जाएगा खुदा ना खास्ता अगर किसी की बाइक के अंदर कोई इशू आता है तो हम लोग हमारे अपने आफ्टर सेल सर्विस सेंटर के ऊपर जो कि अंडर द सुपरविजन ऑफ मेट्रो और यादिया है हम यहीं से उनको तमाम सर्विज प्रोवाइड करेंगे वंस अगेन हमारे पास ब्लैक कलर का टी9 स्पोर्ट मॉडल है जो कि ₹179000 में है सबसे ज्यादा बिकने वाला और आप शुरू में एक बात कर रहे थे ज्यादा मॉडल कौन सा पसंद है? तो मेरी जो पर्सनली पसंद है कम प्राइस के अंदर इकोनमिकल बजट के अंदर दिस वैसे कोई बताता नहीं लेकिन ये भी अच्छा है वो भी अच्छा है सारे ही अच्छे हैं सारे अच्छे हैं तो ये रहा याद का GT30 मॉडल जो कि आपको मिलेगा ₹189000 के अंदर और 1000 W के मॉडल के साथ है इसमें साथ में आपको पैडल भी मिलते हैं रीजनरेटिव टेक्नोलॉजी भी मिलती है वेल नोइंग ब्रांड है दुनिया के नंबर वन कंपनी यादगिया का मॉडल है जो कि मेरा ख्याल है किसी तारीफ का मोहताज नहीं है 1889000 में ये भी आपको मिल जाएगा। याद का रूबिन मॉडल जिसमें आपको ब्लैक कलर, ब्लू कलर, ग्रे कलर तीन डिफरेंट कलर्स मिलेंगे। 1200 W पीक पावर है। 800 W रेटेड मोटर है। 72 व 26 एंपियर बैटरीज है। 2 इयर्स की इसकी बैटरी और मोटर की रिप्लेसमेंट वारंटी है। इन केस ऑफ अगर डी शेप हो जाती है या बैटरीज खराब हो जाती है या मोटर इसकी खराब हो जाती है तो वारंटी गारंटी का बेताज बच्चा यादिया भी है। इसी के साथ-साथ यहां पे हमारे पास याद का ईपक मॉडल है जो कि 3.5 लाख का है। 3000 W पीक पावर है। 2000 W रेटेड मोटर है। 72 व्ट 38 एंपियर की इसके अंदर बैटरीज इंस्टॉल की गई है जो कि ग्रेफीन बैटरीज है। और यादिया वेल ब्रांड है और इसका ये जो मॉडल है ईपॉक एक्सप्लोर मॉडल ₹3500 की कीमत में आपको मिल जाएगा। इस साइड में अगर आपको कम प्राइस के अंदर मॉडल्स चाहिए तो हमारे पास यहां पे EVon का फ्लोरा मॉडल भी है। EV का NSA मॉडल भी है, M6 भी है, M3 भी है, M3 लिथियम भी है। वन बाय वन ये मैं आपके साथ शेयर कर देता हूं। यह वाला जो मॉडल है, EVon का फ्लोरा इसमें आपको ब्लैक कलर सिल्वर कलर दोनों कलर्स मिल जाएंगे। इसकी प्राइस है ₹1,55,000 बुकिंग प्राइस। NISA मॉडल EV का वेल नोइंग मॉडल है EV का जिसकी आपको प्राइस मार्केट के अंदर ₹159,000 मिलेगी अली खान ऑटो कंपनी से परचेसिंग करने पे एक हेलमेट भी साथ मिलेगा और खासतौर पे जो बाइक मेड पीके चैनल का सब्सक्राइबर होगा उसके लिए एक स्पेशल सा डिस्काउंट भी होगा लिमिटेड टाइम ऑफर जो कि हमारी 121 की ऑफर चल रही है उसके अंदर रहते हुए इसके साथ-साथ M6 जो कि हमारा मेट्रो का मॉडल है 220000 इसकी प्राइस है M3 मॉडल जो कि यादिया का मॉडल है M3 मॉडल इसकी प्राइस 169 39000 है। बिगिनर्स के लिए बहुत अच्छा मॉडल है। एक बेहतरीन ऑप्शन है जो कि आपको अली खान aटो कंपनी पे मिलेगा। का था वन एंड ओनली शोरूम जहां पे आपको ऑल ब्रांड्स अंडर वन रूम मिल जाते हैं। M3H मॉडल M3 का जो लेटेस्ट अपग्रेडेड वेरिएंट लिथियम मॉडल आया है जिसमें आपको प्रोजेक्शन लैंप लाइट मिल जाएगी और इसकी जो पिक पावर परफॉर्मेंस है वो तो नेक्स्ट लेवल है। हम अक्सर अपने अलीक YouTube चैनल के ऊपर वीडियोस बनाते रहते हैं। तो इस मॉडल पे मैंने व्हीलिंग भी की हुई है। इसकी जो पिक पावर है इसका डिटेल रिव्यु बाइक मेड पीके चैनल के ऊपर हम आपके साथ जरूर बना के शेयर करेंगे। इसकी जो राइट नाउ प्राइस है लिथियम मॉडल की ₹25 ₹0000 है। ₹2500 में आपको यह मिल जाएगा। यहां पे आपको यह वाइट कलर में भी मिलेगा और दूसरा ग्रे कलर में भी। ये दो कलर ऑप्शंस हमारे पास स्टॉक में अवेलेबल है। GT30 हमने आपको ग्रीन कलर का दिखाया था। यह ब्लैक एंड ऑरेंज कलर का GT30 मॉडल है जो कि ₹1,89,000 में आपको अली खान कंपनी पे मिलने वाला है। इसी के साथ-साथ रूबिन का ब्लैक दिखा दिया था। ग्रे कलर भी है और T5 मॉडल। यह रहा याद का T5 मॉडल जिसमें आपको फोर एलईडी लैंप लाइट्स मिलती है। क्या ही खूबसूरत मॉडल है और इस मॉडल की जो प्राइस है वो ₹248500 है। इस जैसा मॉडल अगर आपको चाहिए तो अली खान ऑटो कंपनी इज द बेस्ट ऑप्शन वेयर यू कैन गेट द बेस्ट एंड द पेटेंट बाइक्स। अल्हम्दुलिल्लाह यहां पे आपको मिलने वाला है यादिया का GT6 मॉडल। यादिया का यह GT6 मॉडल आपको 320000 में मिलेगा फ्रेंड्स और 12 इंच लार टायर साइज के साथ है। 7238 का बैटरी पैक इसके अंदर इंस्टॉल किया गया है और यह एक और हमारे पास सोनो ग्रे कलर स्कीम के अंदर यादिया का मॉडल अवेलेबल है जो कि आपको ₹3500 में मिलने वाला है। जी फ्रेंड्स तो ये रहा हमारे पास आईमा का मॉडल। आईमा का यह जो मॉडल है यह है आईमा A500 जिसको अगर आप इको मोड पे चार्ज करें तो खैर साहब यह ऐसा मॉडल है जो हमारे पास इको मोड के ऊपर 200 किलोमीटर माइलेज देने की भी सलाहियत रखता है। मैं अभी आपसे यही पूछने लगा था क्वीन ऑफ माइलेज कौन सी है इनमें? क्वीन ऑफ़ माइलेज फॉर द टाइम बीइंग राइट नाउ यह मॉडल है जो के अगर आप 20 की स्पीड प्लेन रोड पे 65 टू 70 केg वेट के साथ एक क्रूज कंट्रोल एक्टिव करके या एक रेस के ऊपर आप चलाते हैं तो 200 किलोमीटर माइलेज देना इसके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। मतलब इनका कहने का यह है कि ये हम इकोम मोड पे यहां से मानसेरा लेके जा सकते हैं। बिल्कुल लेके जा सकते हैं। ठीक है। वी विल सी ओके इंशा्लाह ये अगर हो जाता है ना इट्स गोना बी अ फीट इन इटसेल्फ। वी विल सी इंशाल्लाह। इंशा्लाह। चलिए। इसके साथ-साथ मैं बताता चलूं तो हमारे पास इसमें ये ब्लैक कलर, ग्रे कलर, वाइट कलर थ्री कलर्स कॉम्बिनेशन अवेलेबल है। यहां पे बात कर ली जाए अगर आपको वो ब्रिटिश मॉडल्स चाहिए, यूके, यूएसए, कनाडा, जर्मनी स्टैंडर्ड्स के मॉडल्स चाहिए तो वो भी अली खान ऑटो कंपनी इस द ओनली प्लेटफार्म जहां पे आपको एक इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स के मॉडल्स भी मिलेंगे जो आपको पाकिस्तान में दूसरे किसी शोरूम पे नहीं मिलेंगे सिवाय अली खान ऑटो कंपनी के। यह है sigगo es3। इसमें आपको ब्लैक कलर, मैट ब्लैक कलर और सिल्वर शाइन कलर में मिलेगा। और यह है ES5। यह भी आपको मिलेगा वाहिद अली खान ऑटो कंपनी है जहां पे इतने टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट्स आपको मिलेंगे और बेस्ट प्राइसेस के अंदर। इनकी थोड़ी सी अगर प्राइसेस के हवाले से मैं बात कर लूं तो ये मॉडल आपको मिलने वाला है ₹5.5 लाख में और ये मॉडल आपको मिलेगा ₹1,75,000 में। इसमें मोटर कौन सी आ रही है? मोटर है मिड बेल्ट ड्राइव मोटर। ओके। जी। और इसकी जो पीक पावर है वो 8000 W है। रेटेड मोटर 5000 W है। ओके वै नाइस। जी लिथियम आयन फास्फेट बैटरी के साथ है। थ्री इयर्स बैटरी की वारंटी है। 8 टू 10 इयर्स बैटरी की लाइफ है। और 14 इंच लय टायर साइज के साथ है। टॉप स्पीड 110 कि.मी. ले भाई। ये भी एक टेस्ट बनता है। हां जी। इसके साथ हमारे पास एक हमारे भाई है, दोस्त हैं। अल्लाह उन्हें कामयाब करे। उनका एक मॉडल है सफारी के नाम से उन्होंने कंपनी ल्च की है और सफारी का यह मॉडल है जो कि आपको वहा चाइना की एक कंपनी है जो कि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मैन्युफैक्चरर है और इसका बड़ा अच्छा नाम है अंडर द ग्रुप ऑफ जोंगसन में ही आती है तो यह उनका मॉडल है बड़ा ही खूबसूरत है ये आपको मिल जाएगा अली खान aटो कंपनी पे ₹6ाउ इसकी बुकिंग प्राइस है इसी के साथ-साथ वंस अगेन टीनाई स्पोर्ट मॉडल और इजी बाइक के अंदर मतलब जो इजी बाइक कंपनी है खास तौर पे जो हमारे रावलपिंडी इस्लामाबाद में वर्क कर रही है उनका यह एक नया शाकार है जो कि हमारे पास आज ही आया है। इसका भी डिटेल रिव्यु हम आपके साथ जरूर बना के शेयर करेंगे। जो इलेक्ट्रिक बाइक चलाना आज भी अगर आप कन्वेंशनल बाइक यूजर हैं या उसी शेप के अंदर एक इलेक्ट्रिक बाइक चाहते हैं तो आपके लिए अली खान ऑटो कंपनी है ना जहां पे आप आके अपने वन टू फाइव जैसे इलेक्ट्रिक बाइक भी परचेस इजीली कर सकते हैं। तो यह था हमारा यहां का नीचे का ग्राउंड का स्टॉक जो कि हमने आज की इस वीडियो में आपके साथ शेयर कर दिया है। सो गाइस हर शहर में एक ना एक शोरूम होता है जहां पे आपको काफी सारी चीजें इकट्ठी मिल जाती हैं। लेकिन सारी चीजें मिल जाना बड़ा मुश्किल होता है। तो जो कोई नई कंपनी आपके काम में पड़ती है ना कि यार ये ल्च हो रही है या हो चुकी है जस्ट कॉल हिम इनके पास मौजूद होगी। सो ये पूरे पाकिस्तान से जमा करते हैं। जी और ऐसे अगर देखा जाए तो मेरा ख्याल है मोर देन 100 कंपनीज रजिस्टर्ड हुई हुई है अभी। ऐसा ही है। बिल्कुल एडीबी में ऐसा ही है। लेकिन यहां पे जो आपको चीजें मिलेंग वो स्टैंडर्ड होंगी। वो ऐसा नहीं है कि जो जो भी ल्च हो रहा है उठा के बगैर तहकीक के और बगैर टेस्टिंग के आपको अब मैं गलत वर्ड यूज़ करने लगा हूं लेकिन ग्राहक को चेप दिया जाता है। तो यहां पे वो चेपने वाला सीन बिल्कुल भी नहीं होने वाला। चीधा सीधा कंपनीज़ है और नोन कंपनीज़ हैं। सिंपल इज दैट। सो कम विद द कॉन्फिडेंस एंड इंशाल्लाह मैंने इनकी वैसे मुंह पे कहना नहीं चाहिए लेकिन आपको एक कस्टमर सर्विस देख के ही अंदाजा हो जाता है कि कंपनी कैसा काम कर रही है। सो कस्टमर्स आर हैप्पी गुस्से में आते हैं और हंसते-हंसते जाते हैं। ये कुछ सीन होता है यहां पे। सो डू कम। थैंक यू सो वैरी मच फॉर वाचिंग दिस वीडियो। लाइक आई सेड इन द बिगिनिंग के ये फर्स्ट ऑफ मेनी है। तो इंशा्लाह डू सब्सक्राइब टू द चैनल और इनके सोशल मीडिया लिंक्स डिस्क्रिप्शन में मौजूद होंगे। फॉलो एंड सब्सक्राइब टू देम एज वेल। अली भाई थैंक यू सो मच। ये हाथ तो नहीं मिला रहे थे। कह रहे थे मुझे शदीद जुकाम लगा हुआ है। लेकिन लेट्स सी अल्लाह खैर बस करेगा। मैं बीमार हो के ठीक हो गया हूं। अच्छी हो गई है। मुझे नहीं होगा इंशा्लाह। अपना ख्याल रखिएगा। अल्लाह हाफिज। अस्सलाम वालेकुम।
Contact Number : 0315-5550747
YouTube : https://youtube.com/@alikhanautocompany5816?si=VGQ068_PpPpwLeb-
Instagram : https://www.instagram.com/alikhanautocompany1?igsh=dXQ5dW94YjhsYjBj&utm_source=qr
Tiktok: https://www.tiktok.com/@alikhanautocompany1?_r=1&_t=ZS-91uq4X89foz
Facebook: https://www.facebook.com/share/1JULdqQB4T/?mibextid=wwXIfr
Get ready for the ultimate 2026 Scooters Stock Review! 🚨 From sleek electric scooties to powerful petrol models, we break down the latest designs, features, and prices in Pakistan. Whether you’re a student, commuter, or bike enthusiast, this video will help you decide which scooty is perfect for you in 2026. Don’t miss out on the hottest two-wheelers hitting the streets this year!
2026 ke naye scooters ka dhamaka! ⚡ Electric aur petrol dono models ka full review, features aur price detail Pakistan ke liye. Agar aap student hain ya rozana commute karte hain, yeh video aapko batayegi ke kaunsa scooter aapke liye best hai. Scooty lovers ke liye yeh hai must-watch!
#Scooters2026#ScootyPakistan#ElectricScooter#ScooterReview#Scooty2026#PakistanBikes
#ScooterPricePakistan#ScooterLaunch#ScooterTrend#ScooterMarket#ScooterFans#ScooterCommunity#ScooterPakistan2026#ScooterUpdate
Thanks for watching this video. Share it with your friends if you enjoyed watching this video.
Don’t forget to subscribe to Bike Mate Pk for more fun videos.
Regards.
Bike Mate PK Team.