First Electric Car “E Vitara” From Maruti Suzuki #happy #new #car

यह है हिंदुस्तान की पहली इलेक्ट्रिक कार। नहीं, ऐसा तो नहीं है, लेकिन यह Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार है। लेकिन यह मुझसे बड़ी लग रही होगी, लेकिन आजकल की जिंदगी में जितनी बड़ी-बड़ी चीजें चाहिए वो इसके अंदर जरूर है। 18 इंचेस के व्हील्स मिलते हैं जो कि 225 55 की प्रोफाइल के साथ आते हैं। बट ग्राउंड क्लियर की बात करें तो यार कितनी लग रही है आपको? देख के बताओ। लेकिन मेरे को ऐसा लग रहा है कि 180 टू 185 के अप्रोक्स तो ये होगी होगी। लेकिन दोस्तों, यही नहीं सिर्फ और सिर्फ गाड़ी की तरफ अगर देखोगे, तो पेंट स्कीम बहुत अच्छी है। यहां पे यह जो क्लाइडिंग है, यह बहुत सही है। 360 कैमरा के सपोर्ट के साथ में आएगी। चार्जिंग पोर्ट यहां पे है जो कि यह जो नीचे वाली जो क्लाइडिंग होती है, यह कार रखी है। बट आगे आगे देखोगे, तो फ्रंट में यहां पे कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर भी है विद फॉग लैंप की सपोर्ट। आज यह चौथी बारी लॉन्च हो रही है। लेकिन इसको आज भी सामने से नहीं दिखाया गया है। लेकिन मैं आपके लिए इसके ऊपर चढ़ के बताने वाला हूं। क्योंकि एक है इसके अंदर 42 kवाट आर वाला वेरिएंट और दूसरा है 61 k आर वाला वेरिएंट और 543 km पर चार्ज की माय रेंज ये एक्चुअली देने वाली है। मेरी हाइट है 51 और देख लो कि कार का क्या साइज है। आजकल के सभी लेटेस्ट फीचर्स जैसे कि इसके अंदर प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप लेकिन कुछ वेरिएंट में इसके जो कि निचले वाले होंगे उसके अंदर हैलोजन हेडलैंप भी देखने को मिलेंगे क्योंकि दो वेरिएंट है और कितने से प्राइसिंग शुरू होती है इसकी वो तो देखने वाली बात है। लेकिन गाइस यह है इसका फोर्थ लॉन्च और मैं इसके फोर्थ लॉन्च पे हूं। लेकिन प्रॉब्लम यहां पे ये आती है कि क्या यह वो हिंदुस्तानियों के दिल की धड़कन बन पाएगी? उस प्राइस रेंज पे आ पाएगी जिस प्राइस रेंज पे इसको हर हिंदुस्तानी अपने घर पर ओन करेगा, चलाएगा और एंजॉय करेगा। आप बताओ कमेंट में कि आप क्या समझते हो कि कितने रेट पे यह ल्च होने वाली है।