Buttons location is good in Mahindra XEV 9S ? What you think #tech #game #touch

यह सीट को कंट्रोल करने वाले बटन है और ज्यादातर कंपनीज़ इसको यहां पे छुपा के देती हैं। इन्होंने भी दिया है वेंटिलेशन का। लेकिन जो सीट एडजस्टमेंट के बटन्स है ना वो यहां पे देने चाहिए। दिखने चाहिए ना ऊपर। मैं तो कह रहा हूं वेंटिलेशन का भी इसी के नीचे कहीं पे एलाइन यहां पे अलाइन होना चाहिए। दिखना चाहिए बटन यार। ज्यादातर कंपनी छुपाती है। लोग बाग अब बाहर की तरफ निकाल रहे हैं। बट सबसे पहले यह Mercedes में से देखने को मिलता था जो कि पुरानी वाली Mercedes होती थी। और यह जो कार है जो आप इस वक्त देख रहे हो यह है XUV 9S। फैमिली वर्जन है। बेसिकली पीछे से देखोगे तो पीछे पूरे परिवार को बिठा के लेके जा सकते हो। वेंटिलेशन ना सिर्फ इन फ्रंट सीट्स में ही नहीं है। पीछे वाली सीट में भी वेंटिलेशन मिलती है। दूसरी चीज देखो लग्जरी टाइप्स चीजें दिखाता हूं। इसका 360 कैमरा। इस 360 कैमरे को आप एक्सेस कर सकते हो अपने मोबाइल ऐप से अपने घर में बैठे हुए। पार्किंग हो रात को कहीं खड़ी कर रखी हो तो आसपास का माहौल क्या चल रहा है वो देख सकते हो अपने फोन में ही। और इसी के अंदर एक माइक का ऑप्शन आता है। माइक दबाओ और ऐसे करके मुंह से बोलो। तो कार में एक्सटर्नल स्पीकर्स लगे हैं जो कि आपकी आवाज को बाहर एम्प्लीफाई करेंगे। अगर चोरी हो रही है, लड़ाई झगड़ा हो रहा है तो आप फोन से ऐसे कॉल करके बोल सकते हो। ओए क्या कर रहे हो? क्यों लड़ रहे हो भाई? लड़ना गंदी बात होती है। ऐसी और अमेजिंग रील्स देखने के लिए प्लीज मुझे फॉलो कीजिए।