This Is The Most Affordable Variant Of Tvs Jupiter 2026 Model !
यह है TVS JP का बेस मॉडल जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹72,000 के आसपास है और दिल्ली का बॉर्डर क्रॉस करते ही उत्तर प्रदेश में एंट्री करने के बाद इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹74,000 के आसपास हो जाती है और ऑन रोड ये स्कूटर आपको यही कोई ₹90,000 के आसपास पड़ जाएगा और यह जो बेस मॉडल है ना इसमें आपको स्टील रिम्स ही दिए जाते हैं। फ्रंट में कोई भी डीआरएल्स नहीं दिए जाते हैं। टन इंडिकेटर्स हैलोजन बल्ब वाले ही मिलेंगे। हालांकि जो हेडलैंप है वो एलईडी में मिल जाता है और टेल लैंप भी एलईडी वाला ही है लेकिन जो टेल के इंडिकेटर्स हैं यह हैज़न बल्ब वाले ही है। काफी बेसिक सा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें कि एनालॉग में स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और ऑडोमीटर ही मिलेगा। कोई भी आपको और ज्यादा फीचर्स नहीं मिलने वाले। लेकिन हां हैंडल बार बेस मॉडल में भी पास स्विच है और बेस मॉडल में भी किल स्विच मिल जाता है और बेस मॉडल भी साइलेंटली स्टार्ट हो जाता है। और ये बेस मॉडल में सिर्फ तीन ही कलर्स आते हैं। ग्रे, वाइट और रेड। सिर्फ ये तीन कर्स के साथ ही आप यह बेस मॉडल खरीद सकते हैं।