Mahindra XEV 9S #MahindraXEV9S #XEV9S #MahindraEV #MahindraSUV #ElectricSUV #NewCar2025 #mahindra

यह है Mahindra की पहली। अगर कहूं इंडिया की तो भी गलत नहीं होगा। इलेक्ट्रिक फैमिली कार विद सेवन सीटर कंपैटिबिलिटी। अभी तक तो लोग आगे बैठते थे। यहां पे बैठते थे। इतनी बड़ी कार होने के बाद में भी सिर्फ पांच ही लोगों को बिठाया जाता था। बट अब अगर यहां पे चल के देखोगे तो अंदर भी जो है पीछे वाली थर्ड रो में दो सीट्स आ गई हैं। जिसमें कि एंटर होने के लिए यहां से इस सीट को टंबल डाउन करना पड़ता है। और आप इजीली एक्सेस हो सकते हो उन सीट पे। सिर्फ छोटे बच्चे ही नहीं बड़े लोग भी बैठ सकते हैं। मेरी हाइट है 511। देखो कुछ इस टाइप से मेरी नीज़ आगे से टकरा रही है। लेकिन अगर मैं इस सीट को हल्का सा आगे करूं तो मैं कंफर्टेबली बैठ सकता हूं। पीछे वाले लोगों को भी इस तरफ काफी सारे फीचर्स दिए हैं। जैसे कि एसी वेंट, फैन कंट्रोल और यहां पे कप होल्डर विद अ 12 वोल्ट पावर सॉकेट। और सिर्फ पीछे वालों के लिए इतनी सहूलियत नहीं है। जो मिडिल रो में बैठेंगे उनके लिए वेंटिलेटेड सीट्स भी हैं। और यह जो सीट है पीछे की तरफ रिक्लाइन भी हो सकती है और ऐसे आगे भी आ सकती है। एंटरटेनमेंट के लिए यहां पे स्क्रीन भी लगा सकते हो। वेंटिलेशन का इस सीट पे भी बैठे-बैठे मजा ले सकते हो। उसके बाद ही इतना बड़ा सनरूफ और अंदर वाले लोगों के लिए इतनी बड़ी-बड़ी स्क्रीनंस और सिर्फ को पैसेंजर के लिए यहां पे एक एंटरटेनमेंट स्क्रीन जिसके अंदर YouTube, वीडियो वगैरह, फोटो, म्यूजिक कुछ भी खेल करना हो आपको या फिर गेम तक खेलना हो तो वो भी खेल सकते हो। लेकिन यह तो सिर्फ कार है। इसको कार की तरह देखो। यह फिलॉसफी हो गई है पुरानी। अब देखते हैं कार को घर की तरह। और जिस तरीके का इसका साइज है, उस हिसाब से ही यह एक वन बीएचके फ्लैट तो है ही। और रील देखने के लिए प्लीज मुझे फॉलो कर लीजिए। एक-एक करके मैं काफी सारी रील बनाने वाला हूं और मेन वीडियो आएगा हमारे किंग इंडियन चैनल पर।