Remote Park Feature in Mahindra XEV 9S

यार ऐसी सिचुएशन कई बार आती है ना जब आपकी गाड़ी के बगल में कोई गाड़ी लगा के चला जाए ना आप यहां से एंटर हो सकते हैं ना आप वहां से एंटर हो सकते हैं। उस केस में क्या करेंगे? तो यह है Mahindra की XEV9S और इसमें आया एक कमाल का फीचर इसकी चाबी में एक ऐसा रिमोट है जिससे आप गाड़ी चला सकते हैं। कैसे चलाएंगे मैं दिखाता हूं आपको। आपको यह वाला बटन प्रेस करना है। यह वाला बटन प्रेस करके आप रखेंगे। रखने के बाद अपने आप यह जो ओआरवीएम से यह ओपन हो जाएंगे गाड़ी के विद इन कुछ सेकंड्स। तो इस तरीके से ओआरवीएम ओपन होंगे। उसके बाद आप गाड़ी को आगे करना है, पीछे करना है। आप इस रिमोट से कर सकते हैं। अभी आप देखेंगे अभी गाड़ी चलना चालू हो जाएगी। और यह यहां से पीछे जा रही है। गाड़ी के अंदर कोई नहीं है। यह गाड़ी पीछे चली गई है। पार्किंग से बाहर निकल गई है। तो इस तरीके से आप इसको रिमोट से चला सकते हैं। इसके और गाड़ी को आप 3 कि.मी. पर आर की स्पीड से यह चलती रहेगी। अगर सेफ एनवायरमेंट है पीछे कुछ ना हो आगे कुछ ना हो आगे चलाने की कोशिश करते हैं कि स्पार्किंग में जा पाएगी नहीं जा पाएगी तो चल पड़ी है यह और अगर कुछ भी ऐसा लगेगा ना इसको तो यह ब्रेक सप्लाई कर लेगी हालांकि यहां पर उस कॉर्नर में थोड़ा सा पास है तो इस वजह से यह शायद