10 UPCOMING HYBRID CAR LAUNCHES IN INDIA 2025-2026 | PRICE, LAUNCH DATE, REVIEW | UPCOMING CARS

नमस्ते दोस्तों और स्वागत है आप सबका आपके अपने फेवरेट चैनल ऑल अबाउट ऑटो पर। मैं हूं आपका होस्ट और आज का टॉपिक है सुपर डुपर एक्साइटिंग। क्यों? क्योंकि पेट्रोल के प्राइसेस और पोल्यूशन की टेंशन के बीच एक ही चीज है जो हमें सुकून देती है। हाइब्रिड कार्स। और आज हम सिर्फ किसी एक कार की बात नहीं करेंगे बल्कि हमने आपके लिए लाई है टॉप 10 अपकमिंग हाइब्रिड कार्स इन इंडिया जो 2025 और 2026 में आने वाली हैं। ऐसी कार्स जो आपको माइलेज का बाप बना देंगी और पावर में भी शानदार होंगी। वैसे हाइब्रिड कार्स का एक फायदा और है। जब आप ट्रैफिक में होंगे ना तो बगल वाली कार वाला ड्राइवर आपको घूरेगा कि इसके पास इतनी शांति कहां से आई? तो अपनी सीट बेल्ट बांध लो। कॉफी शॉफी ले लो। और हां अगर अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया है तो भाई क्या कर रहे हो? जल्दी से सब्सक्राइब बटन दबाओ और बेल आइकन को ठोक दो। चलिए शुरू करते हैं। शुरुआत करते हैं एक ऐसे नाम से जो लेजेंड्री है। नंबर एक पर है Renolult DC Duster हाइब्रिड। यार पहली बार जब मैंने इसके पिक्स देखे ना कसम से पहली वाली Duster की याद आ गई। लेकिन यह नेक्स्ट लेवल है। एक्सटीरियर में बहुत ही रग्ड मॉडर्न और मस्कुलर लुक देखने को मिल रहा है। फ्रंट में नए एलईडी डीआरएल और नया डेसिया लोगो जो इसको एक यूरोपियन फेल दे रहा है। पुराना वाला डस्टर दिखने में तो अच्छा था पर यह नया वाला तो किलर है। फाइनली इंटीरियर में प्रीमियमनेस आई है। एक्सपेक्टेड है कि इसमें बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मोस्ट इंपोर्टेंटली सेफ्टी फीचर्स में एडीए एएस मिल सकता है। सोच रहे हो डस्टर में एडीए एएस मजा ही आ जाएगा। अब एडीएस आ गया तो वाइफ भी पूछेगी गाड़ी खुद चलती है तो तुम क्यों बैठे हो? एक्सपेक्टेड इंजन ऑप्शंस की बात करें तो एक्सपेक्टेड है 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन। जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कंबाइन होगा और कमाल की माइलेज देने की उम्मीद है। गियर बॉक्स डेफिनेटली एक स्लिक ऑटोमेटिक सीबीटी होगा और एक्सपेक्टेड प्राइस अराउंड 12 लाख से 18 लाख तक जा सकती है। इसका सीधा टक्कर होगा CTA, Seltos और Grand Vitara से और एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट हम इसको जनवरी 2026 तक इंडिया की सड़कों पर दौड़ते हुए देख सकते हैं। लिस्ट में अगला नाम हर इंडियन मिडिल क्लास फैमिली की फेवरेट। नंबर दो पर है Maruti Suzuki Brez Flift हाइब्रिड। Brez ऑलरेडी एक गुड लुकिंग कार है पर फेसलिफ्ट हमेशा एक्स्ट्रा तड़का लगाता है। नए अलॉयर्स, सटल बंपर रिीडज़ और नए एलईडी लाइट्स इसको फ्रेश लुक देंगे। देखना यह है कि पुराना वाला चार्म बरकरार रहता है या नहीं। इंटीरियर में माइनर कॉस्मेटिक चेंजेस एक्सपेक्टेड हैं। अभी भी इसमें शानदार फीचर्स आते हैं। जैसे सनरूफ और हेड अप डिस्प्ले। पर भैया हमें तो वेंटिलेटेड सीट्स चाहिए। गर्मियों में पिछवाड़ा ठंडा रहेगा। हां हां क्योंकि जब कार 26 किमी प्रति लीटर देगी तो दिल तो वैसे ही ठंडा हो जाएगा। एक्सपेक्टेड इंजन ऑप्शंस और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की बात करें तो अभी Brez में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी आती है जो कि माइल्ड हाइब्रिड है। पर फेसलिफ्ट में बड़ी उम्मीद है कि यह स्ट्रांग हाइब्रिड सेटअप के साथ आ सकती है। जिसमें 1.2 L सीरीजस इंजन हो सकता है। पर एक्स्ट्रा पावर और माइंड ब्लोइंग माइलेज के साथ। स्ट्रांग हाइब्रिड में एटलीस्ट 26 से 28 कि.मी. प्रति लीटर तो बनता है और एक्सपेक्टेड प्राइस करंट Brez से हल्की सी प्रीमियम होगी अराउंड ₹9,500 से 16 लाख तक। Tata Nexon, K Sonet और Hyundai Ven इसके शातिर कंपटीिटर्स हैं। और एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट हम इसको अर्ली 2026 में देख सकते हैं। नंबर तीन एक कार जिसने फिर से मार्केट में आने की कसम खाई है। Nisan KX नेक्स्ट जनरेशन हाइब्रिड। एक्सटीरियर में Nissan की डिज़ाइन लैंग्वेज बहुत शार्प हो चुकी है। नई किक्स डेफिनेटली बड़ी और बोल्ड दिखेगी। एक छोटा रोग या एक्स रेल जैसा फील आएगा। सीरियसली फोटोज में तो धमाका लग रही है। लेकिन हमें डर है कहीं यह फिर से आउट ऑफ स्टॉक ना हो जाए लॉन्च के बाद। इंटीरियर में प्रीमियम मटेरियल्स और टेक्नोलॉजी का हैवी यूज़ एक्सपेक्टेड है। जैसे बड़ा पेैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस कनेक्टिविटी और कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स। अगर Nissan ने प्राइस अग्रेसिव रखा ना तो यह CRTA की नींद उड़ा देगी। एक्सपेक्टेड इंजन ऑप्शंस और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की बात करें तो ग्लोबल मार्केट्स में Nissan का ई पावर हाइब्रिड सिस्टम बहुत फेमस है। इसमें हम 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ 1.6 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड एक्सपेक्ट कर सकते हैं। ईपावर टेक्नोलॉजी बहुत एफिशिएंट होती है। तो माइलेज 20 से 22 कि.मी. प्रति लीटर से ज्यादा एक्सपेक्टेड है। एक्सपेक्टेड प्राइस अराउंड ₹15 लाख से 22 लाख। Hyundai Creta K Seltos और Grand Vitara को बड़ी टक्कर देगी। एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट मिड 2026 में बहुत हाई चांस है। नंबर चार साउथ कोरियन ब्यूटी इंडिया की हार्ट बीट K Seltos नेक्स्ट जनरेशन हाइब्रिड। Seltos का फेसलिफ्ट तो आ चुका है लेकिन नेक्स्ट जनरेशन मॉडल में और बड़े चेंजेस एक्सपेक्टेड हैं। K की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल और बड़ी और बोल्ड हो सकती है। प्लस नए फ्यूचरिस्टिक अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं। इंटीरियर ऑलरेडी बेस्ट इन क्लास है। पर हाइब्रिड में स्पेशल ब्लू एक्सेंट्स या इको फ्रेंडली अप होल्स ट्री देखने को मिल सकती है। वेंटिलेटेड सीट्स, एडीएस लेवल दो और ड्यूल स्क्रीन सेटअप तो मिलेंगे ही मिलेंगे। K फीचर्स देने में कभी कंजूसी नहीं करती। वैसे इतने फीचर्स होंगे कि आपको कार चलाने से ज्यादा उसके सेटिंग्स में टाइम बिताना पड़ेगा। इंजन और हाइब्रिड टेक की बात करें तो जैसा कि हमने Grand Vitar और हाई राइडर में देखा। हो सकता है कि K अपना स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम Seltos में लाए। 1.5 L पेट्रोल इंजन के साथ पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और स्मार्ट बैटरी पैक। अगर ऐसा हुआ तो यह सेगमेंट का किंग बन जाएगी। स्ट्रांग हाइब्रिड के साथ 25 कि.मी. प्रति लीटर प्लस की माइलेज तो पक्का है। पुराने इंजंस भी कंटिन्यू किए जाएंगे। एक्सपेक्टेड प्राइस करंट मॉडल से थोड़ी महंगी होगी। अराउंड 14 लाख से 21 लाख। Creta Grand Vitara और Kick्स। इसके मेन कंपटीिटर्स हैं। एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट 2026 के फेस्टिव सीजन तक मार्केट में धमाका कर सकती है। और नंबर पांच पर है भरोसेमंद Toyota की तरफ से। Toyota Yarsis Cross हाइब्रिड। एक्सटीरियर में यह कॉम्पैक्ट, स्टाइलिश और टिपिकल Toyota रिलायबिलिटी का लुक रखती है। यारिस क्रॉस इंटरनेशनल मार्केट्स में बहुत पॉपुलर है और इंडिया में आते ही इसका सीधा टक्कर Brezz से होगा। एक छोटा रैफोर जैसा लुक जो बहुत अट्रैक्टिव लगता है। इसको देखकर लगता है कि Toyota ने छोटी एसयूवी में ही सबसे ज्यादा शांति डाल दी है। इंटीरियर में Toyota हमेशा प्रैक्टिकिटी और ड्यूरेबिलिटी पर फोकस करती है। इसलिए इंटीरियर वेल बिल्ट होगा। स्मार्ट इंफोटेनमेंट, कंफर्टेबल सीट्स और भर-भर के सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। Toyota की क्वालिटी तो सब जानते हैं। इंजन ऑप्शंस और हाइब्रिड टेक में इसमें पक्का Toyota का प्रूवन स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम आएगा जिसमें 1.5 लीटर इंजन के साथ सुपर एफिशिएंट इलेक्ट्रिक मोटर होगा। जब माइलेज की बात आती है तो Toyota को कोई नहीं हिला सकता। डेफिनेटली 28 से 30 कि.मी. प्रति लीटर की आंकड़े छूने की काबिलियत रखती है। एक्सपेक्टेड प्राइस इसकी प्राइस Maruti Grand Vitar हाइब्रिड से थोड़ी नीचे रह सकती है। अराउंड 11 लाख से 17 लाख। Brez, Nexon, Sonet और Venu के लिए बड़ी मुसीबत। एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट लेट 2026 में इसका लॉन्च पक्का दिख रहा है। नंबर छह स्टाइलिश और स्पोर्टी। Maruti Suzuki FX Hybrid Fग्स ऑलरेडी अपने KP एसयूवी डिज़ से लोगों को पसंद आ चुकी है। हाइब्रिड वर्जन में शायद थोड़े से एस्थेटिक चेंजेस आए जैसे कि न्यू बैजिंग और हल्के से ब्लू एक्सेंट्स। वैसे कितने लोग इसे Baleno का जिम वर्जन बुलाते हैं। हां हां इंटीरियर सिमिलर टू Baleno रहेगा। पर हाइब्रिड होना इसे एक्स्ट्रा वैल्यू देता है। एक्सपेक्टेड है कि फीचर्स में कोई कमी नहीं होगी। आपको अच्छा इंफोटेनमेंट और सब मिलेंगे। करेंटली इसमें माइल्ड हाइब्रिड आता है। पर स्ट्रांग रूमर्स हैं कि स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट आएगा जो Toyota की टेक्नोलॉजी यूज करेगा। यानी 1.5 लीटर इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर। मतलब साइज छोटा माइलेज बड़ा। इतनी माइलेज होगी कि आप पेट्रोल पंप वाले से पूछोगे भैया आप ठीक तो हो। इतने दिनों बाद आया हूं। स्ट्रांग हाइब्रिड सेटअप में 24 से 26 कि.मी. प्रति लीटर एक्सपेक्टेड है। एक्सपेक्टेड प्राइस अराउंड 9 लाख से 15 लाख। पch Sonet को टक्कर देगी। एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट लेट 2026 में यह धमाका कर सकती है। नंबर सात जापान की दूसरी शानदार कार Honda एलिवेट हाइब्रिड। एलिवेट ऑलरेडी अपने सिंपल और मैच्योर लुक के लिए जानी जाती है। हाइब्रिड में भी वही क्लीन डिजाइन रखा जाएगा। शायद थोड़े बहुत ब्लू बैजेस और हल्के से एयरोडायनेमिक चेंजेस होंगे। इंटीरियर में Honda की क्वालिटी का तो क्या कहना। प्रीमियम इंटीरियर, स्पेसियस कैबिन और बहुत ही कंफर्टेबल सीट्स मिलेंगी। प्लस Honda सेंसिंग AIS का होना तो पक्का ही है। इंजन और हाइब्रिड टेक की बात करें तो यह भी Honda City हाइब्रिड एई एचईवी सिस्टम यूज कर सकती है। 1.5 Lकिंसन साइकिल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर्स। यह सिस्टम बहुत ही स्मूथ और पावरफुल होता है। सिटी हाइब्रिड की माइलेज ऑलरेडी इंप्रेसिव है। तो एलिवेट से भी 25 से 27 कि.मी. प्रति लीटर की स्ट्रांग उम्मीद है। एक्सपेक्टेड प्राइस अराउंड 14 लाख से ₹ लाख कंपटीशन में Creta, Seltos और Grand Vitara को बड़ी टक्कर देगी। एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट लेट 2026 में यह धमाका कर सकती है। नंबर आठ एक छोटा पर शैतान nissan juk hइb। एक्सटीरियर में जक का डिजाइन हमेशा से ही कंट्रोवर्शियल रहा है। कुछ लोगों को बहुत पसंद कुछ को बिल्कुल नहीं। करवी और फंकी डिजाइन जो उसे क्राउड से अलग करता है। इसका डिजाइन देखकर आपके पड़ोसी भी कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह कौन सी गाड़ी है। इंटीरियर कॉम्पैक्ट साइज के हिसाब से अच्छा होगा और फीचर रिच भी होगी। जैसे बोज ऑडियो सिस्टम और एडवांस्ड कनेक्टिविटी। साइजेस में यह आपको थोड़ा कंप्राइ फेल करा सकती है। पर फन टू ड्राइव होगी। इंजन और हाइब्रिड टेक की बात करें तो ग्लोबल मार्केट्स में 1.6 लीटर इंजन के साथ एक स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम आता है। यह फुल हाइब्रिड सेटअप अच्छा पावर और माइलेज देता है। गियर बॉक्स भी ऑटोमेटिक ही मिलेगा। 20 से 22 कि.मी. प्रति लीटर की माइलेज एक्सपेक्टेड है। एक्सपेक्टेड प्राइस अराउंड 10 लाख से 15 लाख क्योंकि यह छोटी है। डायरेक्ट कंपटीिट तो कोई नहीं पर प्राइस के हिसाब से Nexon Brez से टक्कर हो सकती है। एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट लेट 2026 में ल्च हो सकती है। लेकिन चांसेस थोड़े कम है कि Nissan इसे जल्दी लाए। नंबर नौ बिग बोल्ड और प्रीमियम। Honda CRV हाइब्रिड। CRV हमेशा से ही एक प्रीमियम एसयूवी रही है। नेक्स्ट जनरेशन मॉडल और भी बड़ा और इंप्रेसिव दिख रहा है। बहुत ही स्लीक और मॉडर्न डिज़ जो आपको एक लग्जरी कार का फील देगा। इंटीरियर में तो Honda ने रिवोल्यूशन ला दिया है। एकदम प्रीमियम और फीचर्स से लोडेड कैबिन मिलेगा। जैसे बड़ी टच स्क्रीन, पेनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम लेदर अप होल स्ट्रीट और एडीएस लेवल दो तो पक्का मिलेगा। इतनी बड़ी गाड़ी और माइलेज भी दे रही है। पेट्रोल पंप वाला तो सीआरवी के ड्राइवर्स को देखकर रोना शुरू कर देगा। जिसमें 2.0 लीटर एटकिंसन साइकिल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर्स होंगे। पावर और रिफाइनमेंट का परफेक्ट बैलेंस होगा। बड़ी साइज होने के बाद भी 18 से 20 कि.मी. प्रति लीटर की माइलेज एक्सपेक्टेड है जो कि इस सेगमेंट के लिए बहुत अच्छा है। एक्सपेक्टेड प्राइस यह एक प्रीमियम एसयूवी होगी तो प्राइस भी प्रीमियम होगी। अराउंड 35 लाख से 45 लाख। इसका सीधा मुकाबला Hyundai Tukson, Ctrroin C5 एयरकॉस और Geप Compस से होगा। एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट लेट 2025 या मिड 2026 में इंडिया में आने की पूरी उम्मीद है। और आखिर में दोस्तों नंबर 10 एक और कोरियन मास्टर पीस K स्पोर्टेज हाइब्रिड। स्पोर्टेज एक और कार है जिसका डिजाइन बहुत ही आउट ऑफ द बॉक्स है। फ्यूचरिस्टिक फ्रंट एंड एलईडी लाइट्स और एक दमदार रोड प्रेजेंस। देखते ही आप बोलेंगे वाओ क्या गाड़ी है। इसको देखते ही लगता है कि यह सीधे फ्यूचर से आई है। बस स्पेस सूट पहनना बाकी है। K की सबसे बड़ी एसयूवी में से एक है। तो इंटीरियर बहुत स्पेसियस और लग्जरी से भरपूर होगा। कर्व ड्यूल डिस्प्ले, प्रीमियम साउंड सिस्टम और ऑफकोर्स टॉप नच एडीएस फीचर्स। इसमें तो हर चीज ही नेक्स्ट लेवल मिलेगी। इंजन और हाइब्रिड टेक में ग्लोबल मार्केट में यह 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड के साथ आती है। टर्बोस के साथ हाइब्रिड पावर मतलब परफॉर्मेंस भी मिलेगी और माइलेज भी। कि आप बिना पावर के कुछ नहीं करती। टर्बो होने के बाद भी 18 से 20 कि.मी. प्रति लीटर की माइलेज एक्सपेक्टेड है। एक्सपेक्टेड प्राइस यह भी एक प्रीमियम ऑफरिंग होगी। अराउंड 28 लाख से 38 लाख। Tukson कंपास और सीआरवी से इसकी भी बड़ी टक्कर होगी। एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट मिड 2026 में इसे ल्च किया जा सकता है। तो देखा दोस्तों यह थी वो 10 शानदार हाइब्रिड कार्स जो 2025 और 2026 में इंडियन मार्केट में धमाका मचाने वाली है। Renult Duster से लेके K स्पोर्ट तक हर सेगमेंट में हाइब्रिड आने वाली है। उम्मीद है आपको यह वीडियो पसंद आया होगा। अगर हां, तो इस वीडियो को लाइक करना मत भूलना। अपने दोस्तों के साथ शेयर करो और अपने सवाल हमें कमेंट्स में भेजो। हम आएंगे जल्दी ही एक और न्यू और एक्साइटिंग वीडियो के साथ।

10 UPCOMING HYBRID CAR LAUNCHES IN INDIA 2025-2026 | PRICE, LAUNCH DATE, REVIEW | UPCOMING CARS

#allaboutauto #upcomingcarsinindia2025 #upcomingcarsinindia2026 #upcominghybridcars

Like & Subscribe 🔔
Thank You !

upcoming hybrid cars in india, upcoming hybrid cars in india 2024, upcoming plug in hybrid cars in india, upcoming plug in hybrid cars in india 2024, top 5 upcoming hybrid cars launch in india 2025, 2025 upcoming cars launch in india hybrid, hybrid cars india upcoming, upcoming hybrid cars india 2025, upcoming hybrid suv cars india, upcoming hybrid cars india update, upcoming budget hybrid cars india, hybrid cars in india, strong hybrid cars in india, upcoming hyundai cars in india