Royal Enfield Flying Flea C6 & S6 Electric Bikes

गोवा में हो रहे मोटोवर्स 2025 के दौरान रॉयल एनfield ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स दिखाई हैं। फ्लाइंग फ्ली जो ब्रांड है उसके तहत यह है C6 इससे पहले भी दिखा चुकी है कंपनी। अब ये C6 क्या है? क्लासिक इलेक्ट्रिक बाइक है Fankfy लेकिन यहां पर यह नई बाइक है। ये है S6 ये स्क्रम बाइक है और इस बाइक को अगर आप देखेंगे तो C6 के मुकाबले काफी हद तक अलग देखने को मिलेगी। क्योंकि एक स्क्रम बाइक है। ऑफ रोडर बाइक है। यहां पर आपको ऑफ रोड टायर्स मिल जाते हैं। लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशंस मिल जाते हैं। यहां ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा मिल जाएगा। C6 में आपको बेल्ट ड्रिवन मोटर मिल रही थी। यहां पर चैन ड्रिवन मोटर मिल जाएगी। बड़ा स्पॉकेट मिल जाएगा ज्यादा टॉर्क के लिए। और यहां सिंगल सीट आपको इस तरीके से मिल जाएगी। एंड बेस्ट पार्ट पता है क्या है? इस गाड़ी में जो चीजें कंपनी ने यूज़ की है वो बहुत ही ज्यादा हाईटेक है। अब देखो C6 और S6 इसमें बहुत सारी चीजें कॉमन है। जैसे कि टेक्नोलॉजी काफी कॉमन मिल जाती है। लेकिन अलग यहां राइडिंग पोश्चर आपको अलग मिल जाएगा। फ्लैट हैंडल बार है। साथ ही साथ आपको अपराइट राइड पोश्चर आपको देखने को मिल जाता है। जो टीएफटी स्क्रीन है, जो टच स्क्रीन है वो आपको C6 वाला ही मिलेगा। और इसमें Qualcomm Snapdragon का प्रोसेसर दिया गया है जिसके चलते यह काफी ज्यादा फास्ट चलेगा और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाईफाई और साथ ही साथ जो कनेक्टेड फीचर्स है Jio फेंसिंग वगैरह ओवर द एयर अपडेट्स वगैरह इसमें दिए जाएंगे। आप अपनी स्मार्ट वॉच से भी इस बाइक को कनेक्ट कर सकते हैं और इसे चला सकते हैं। और इसमें जो बैटरी दी गई है वो बैटरी सिंगल चार्ज पर लगभग 100 कि.मी. तक की रेंज आपको ऑफर कर देगी। तो आप यहां पर देख रहे हैं यह एलुमिनियम केस का इस्तेमाल किया गया है और यह जो केस है यह काफी ज्यादा हल्का है। तो ऐसे में इस बाइक का जो वजन है वो जो फ्लाइंग प्लीज C6 है उसका 120 कि.ग्र. वेट है। इसका 1 2 कि.ग्र. कम ही वेट आपको देखने को मिल जाएगा। बाकी आप बताओ आपको कैसी लग रही है यह Royal Enfield की स्कैमलर इलेक्ट्रिक बाइक जिसका नाम है फ्लाइंगफली S6