Flying flea S6 , Royal Enfield electric bike

Royal Enfield अगर कभी इलेक्ट्रिक बाइक बनाएगी तो वो कैसी दिखेगी? ऐसी और ऐसी? और ऐसी यह है Flying S6। Royal Enfield फ्लाइंग फ्ली ब्रांड के अंडर में अगले साल अपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट के अंदर लेके आएगा। पहली है C6 और दूसरी है S6। वैसे तो ये इलेक्ट्रिक हिमालयन भी टेस्ट कर रहा है। पर वो अभी आएगी नहीं। ज्यादातर इलेक्ट्रिक बाइक्स के अंदर बैटरी का शेप रेक्टेंगल फॉर्म का होता है। लेकिन Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक में बैटरी का डिज़ाइन थोड़ा सा अलग है। और खास बात ये है कि ये कवर जो है वो मैग्नीशियम का बना हुआ है। जिससे कि ये बैटरी ओवर हीट नहीं होगी। और इसका एडवांटेज यह है कि बैटरी की लाइफ ज्यादा होगी। फ्रेम इसका फोर्स एलुमिनियम का बना है। तो मतलब रहेगी तो यह लाइट वेट पर मजबूत फ्रंट में अपसाइड डाउन सस्पेंशन है जिसका ट्रेवल अच्छा दिख रहा है। तो भाई इसको ऑफ रोड पे चलाने में मजा आ जाएगा। मोटर यहां पे लगी है और चेन ड्राइव सिस्टम दिया है। पीछे वाले स्प्रॉकेट का साइज देख के समझ आ रहा है कि ये बाइक तगड़ा टॉर्क डिलीवर करेगी। बाकी एक्चुअल में तो बाइक चलाने के बाद ही पता चलेगा। आगे इसमें 19 इंच का व्हील है और पीछे 18 इंच का। स्पोक व्हील दिए हैं और ड्यूल चैनल एबीएस भी है। इन दोनों बाइक का प्राइस क्या होगा? इसमें बैटरी कितने किलोवर्स की होगी? और इनकी रेंज कितनी होगी? इन सब के लिए हमें अगले साल तक का इंतजार करना पड़ेगा।