top 20 New Mega Car Launches of 2026 – Scorpio Mini to Duster 4×4

इंडिया की कार मार्केट फिलहाल अपने ऑल टाइम हाई पे है जिसमें ऑलमोस्ट हर एक कार मेकर अपनी रिकॉर्ड सेल्स कर रहा है। अपने रिकॉर्ड एक्सपोर्ट कर रहा है। जिसकी वजह से कार मेकर्स इंडिया को लेके काफी बुलिश हो गए हैं। और 2026 के अंदर इंडिया में 40 से ऊपर कार्स को लॉन्च करने वाले हैं। जिसमें से काफी सारी इलेक्ट्रिक कार्स होंगी, एचवीज होगी, सेडान्स होगी, परफॉर्मेंस कार्स होगी। पर दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एकदम क्रीम ऑफ द क्रीम के बारे में या फिर टॉप 20 कार्स लॉन्चिंग इन इंडिया इन 2026। अगर आपने दोस्तों ये वाली वीडियो देख ली यू डोंट हैव टू वॉच एनी अदर वीडियो और आपको दोस्तों पता चल जाएगा कि कौन-कौन सी बढ़िया गाड़ियां ल्च होने वाली है 2026 में और किसके लिए मेरे को वेट करना है किसके लिए नहीं कमेंट में लिख के बताना और हां पिछली वीडियो में वी गेन अराउंड 180 सब्सक्राइबर्स लेट्स सी हाउ मेनी सब्सक्राइबर्स वी विल गेन इन दिस वीडियो सब्सक्राइब कर लो आपको नेक्स्ट वीडियो के अंदर परफॉर्मेंस रिपोर्ट दूंगा तो जो हमारी टॉप 20th गाड़ी है जो कि 2026 में लॉन्च होने वाली है उसका नाम है Hyundai bion जो कि Hyundai i20 और Hyundai Ven के बीच में आने वाली है। प्लेटफार्म तीनों गाड़ियों का सेम होने वाला है। पर यह गाड़ी इंडिया में Maruti फ्रॉग से अराइवल करेगी। तो इसलिए आपको इसमें अंडरस्टेटेड थोड़ी हैचबैक टाइप एसयूवी वाली फील मिलेगी जिसमें आपको सामने ऐसे ड्यूल स्प्लिट वाली हेडलाइट्स मिलेगी। साइड में इसकी हाइट थोड़ी ऊंची होगी i20 से पर वेन्यू से कम होगी। और पीछे आपको ऐसे बढ़िया एच बूमरंग शेप वाली टेल लाइट्स मिलती है ब्लैक कलर के पैनल में जो कि अजीब सी लगती है। इंटीरियर आपको Hyundai i20 वाला मिलता है। पर बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए आपको 1.2 L का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जिसमें 120 हॉर्स पावर मिलेगी और साथ ही में 1.5 L डीजल आएगा जिसमें बढ़िया दोस्तों टॉर्क है। और एक तरह से क्योंकि ये गाड़ी फ्रॉग से रेवल करेगी तो इसका प्राइस थोड़ा कंपेटिटिव होना चाहिए। अराउंड 75 लाख से स्टार्टिंग होगी। पर दोस्तों सोचने वाली बात है क्या ये गाड़ी फ्रॉग्स की मेगा 17000 यूनिट्स पर मंथ की सेल से कम्पीट कर पाएगी। आई डोंट थिंक सो एट ऑल फ्रॉग्स हैज़ अ सेपरेट डिफरेंट लेगसी। वहीं जो हमारी 19th और 18th गाड़ी लॉन्च होने वाली है उसका नाम है दोस्तों Skoda kushak फेसलिफ्ट और Folkswagen TG फेसलिफ्ट। अब ये दोनों दोस्तों सेम जुड़वानी है। तो आपको जो अपडेट्स मिलेंगे इनकी फेसलिफ्ट में वो भी काफी कुछ सिमिलर होने वाले हैं। जिसमें दोनों गाड़ियों के फ्रंट फेश या थोड़े बहुत अपडेट हो जाएंगे। इनमें आपको थोड़ी और हाईटेक एलईडी हेडलाइट्स मिल जाएगी। थोड़े नई टाइप की ग्रिल मिल जाएगी। थोड़ी बॉक्सी थीम मिल जाएगी। साइड में दोनों कार्स में आपको नए अलॉयस मिल जाएंगे 17 इंच के। पीछे आपको नई कनेक्टेड टेलर्स मिल जाएगी जो कि दोनों कार्स में ऑलमोस्ट सेम आने वाली है। परफॉर्मेंस के लिए आपको बढ़िया 1.5 L इंजन मिलता ही है। पर फीचर वाइज इनमें आपको एडस लेवल टू पैनारमिक सनरूफ नई 10 इंच की बड़ी वाली स्क्रीन। साथ ही में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरा डिजिटल ये सब आपको फीचर्स मिलेंगे। और दोस्तों आप बताना आर यू एक्साइटेड फॉर दी जर्मन गार्ड्स व्हिच आर मेड इन इंडिया। वहीं हमारी जो 17th गाड़ी लॉन्च होने वाली है उसका नाम है दोस्तों MG मैजिस्टर जो कि पिछले साल भी ल्च होने वाली थी पता नहीं क्यों नहीं ल्च हुई और ये एक तरह से दोस्तों जो ग्लॉस्टर है उसको ऐसे प्रोटीन शेक पिला के थोड़े कपड़े वपड़े पिला के ये थोड़ी ऐसे मॉडर्न गाड़ी है जिसमें थोड़ी एसयूवी ओरिएंटेड लुक है सामने आपको एकदम ऐसे स्ट्रेट सी इसकी लाइनें वाली हेडलाइट्स मिलती है एकदम बड़ी-बड़ी आपको ग्रिल मिलती है थोड़ी ऐसी मैजेस्टिक लुक के लिए तभी इसका नाम है मैजेस्टर साइड में आपको बड़े-बड़े 20 इंच के लॉयस मिलेंगे और पीछे आपको थोड़ा और एक्सटेंडेड इसका बंपर मिलेगा इससे पता नहीं क्यों डाला है क्योंकि इससे से ऑफोडिंग तो बढ़िया होती नहीं पर लुक्स बढ़िया हो जाएगी। इंटीरियर में आपको थोड़ी दोस्तों सोफेस्टिकेटेड ऑफोडिंग ओरिएंटेड लुक मिलेगी जिसमें डैशबोर्ड में ऐसे ऑफोडिंग वाला ऐसे नब होगा इसकी ट्रेन को सेलेक्ट करने के लिए। साथ ही में सीधा-सीधा सा आपको स्टीयरिंग मिलेगा और आपको अपराइट सी स्क्रीन मिलेगी। इंजन वही आएगा 2.0 L का ट्विन टर्बो डीजल जिसमें आपको अराउंड 210 215 हॉर्स पर मिलेगी। प्राइस अराउंड ₹50 लाख का होने वाला है। तो आप बताना ₹50 लाख अगर आपके पास है आप Majeser लोगे या फिर आप Kodiac लोगे या फिर आप Fortuner नहीं Fortuner का ऑप्शन ही नहीं है। दोनों में से एक बताना भाई कौन सी लोगे Fortuner का ऑप्शन नहीं है। वहीं जो हमारी 16th गाड़ी है जो कि लॉन्च होगी दोस्तों उसका नाम है Frons Hybrid। अब दोस्तों Bon तो ल्च हो ही रही थी। तो Maruti वाले एक स्टेप अहेड चले गए और FGS का हाइब्रिड वर्जन ल्च करेंगे। इसमें गाड़ी में आपको सेम लुक्स मिलेगी। आपको सेम ऑलमोस्ट सारे एस्पेक्ट मिलेंगे। पर इंजन वाइज आपको एक 1.5 L का इंजन मिलेगा। साथ ही में आपको हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी, एक बैटरी मिलेगी और आपको एक इंडिपेंडेंट मोटर मिलेगी। इस सबको कंबाइन करके इस गाड़ी में आपको 120 हॉर्स पर मिलेगी। बढ़िया अराउंड 200 एनm के आसपास का आपको टॉर्क मिलेगा। पर आपको दोस्तों 28 kmpl की एवरेज मिल सकती है। अब काफी लोग यह भी मान रहे हैं कि इसका जो हाइब्रिड है 1.5 L वाला नहीं 1.2 L वाला होगा जिसमें बैटरी का साइज भी कम होगा क्योंकि गाड़ी काफी छोटी है। तो उसको करने के बावजूद भी आपको 25 से 28 की एवरेज मिलने वाली है जो कि रियल लाइफ आप सिटी में निकाल सकते हैं और इसका प्राइस अराउंड ₹1.5 लाख प्रीमियम पे होगा एस कंपेयर टू नॉर्मल वाली फ्रॉग जो कि एक्सेप्शनली वैल्यू फॉर मनी है क्योंकि अगर आप सीएनजी भी लेते हैं तो आप ₹1 लाख फालतू देते हैं। ₹50 और दो हाइब्रिड लो बढ़िया परफॉर्मेंस भी मिलेगी। थोड़ी बेशर्मी भी कम मिलेगी और बढ़िया दोस्तों आपको सिटी में चलाने का मौका मिलेगा इस गाड़ी को। सो इट्स अ वै नाइस ऑप्शन। वहीं दोस्तों जो हमारी 15th गाड़ी है जो कि लॉन्च होने वाली है 2026 में जिसके लिए दोस्तों यू नीड टू वेट इज द Mahindra Be7। अब अगर आपको पता नहीं तो Mahindra ने अपनी 2022 वाली प्रेस रिलीज में जब इन सारी कार्स को अनवल करा था तो बता दिया था कि अक्टूबर 2026 में अपनी Be7 को ल्च कर देंगे। अब हमें देखना है कि क्या Mahindra अपनी जुबान पे पक्के रहती है और ये अगर आपको पता नहीं तो PE6 का थोड़ा एसयूवी ओरिएंटेड वर्जन है जो कि CTA सराइवल करेगा। इसका साइज भी CTA वाला होने वाला है अराउंड 4.4 मीटर का और दोस्तों आपको बड़ी ऑफोडिंग मिलने वाली है क्योंकि ये गाड़ी ऑल व्हील ड्राइव में आएगी। इसमें आपको सामने BE6 वाली लुक्स मिलती है पर थोड़ी अपराइट है। साइड में आपको एकदम स्ट्रेट सी रूफ लाइन मिलती है। सीधे-सीधे आपको दरवाजे मिलते हैं और बड़े-बड़े आपको लॉयर्स मिलते हैं और पीछे भी आपको Be6 वाली टेलर्स वगैरह मिलती है। काफी कूल लग रही है। पर डिफरेंस क्या होने वाला है कि जो Be6 है वो थोड़ी परफॉर्मेंस ओरिएंटेड टाइप लगती है। ये गाड़ी दोस्तों थोड़ी ऑफोडिंग ओरिएंटेड होगी क्योंकि ये गाड़ी ऑल व्हील ड्राइव वाले वर्जन में आएगी जिससे आपको 0 टू 100 अराउंड 6 सेकंड के आसपास का मिलेगा और बड़ी आपको अराउंड 350 हॉर्स पावर मिलने वाली है 20 लाख के आसपास की प्राइस में और इसको चार्ज करने के लिए भी Mahindra काफी स्मार्ट टेक्नोलॉजी को अडॉप्ट करेंगे और आपको दोस्तों पता ही है जब भी डीसी फास्ट चार्जिंग की बात आती है तो माय फर्स्ट गो टू चॉइस इज स्टैटिक और स्टैटिक ने ल्च करी है अपनी प्रीमियम ईवी चार्जिंग मेंबरशिप स्टैटिक माइल्स फॉर रेगुलर ईवी ओनर्स में ₹149 पर मंथ के इंट्रोडक्टरी फ्री प्राइस में आपको 10% ऑफ मिलने वाला है आपके हर एक चार्जिंग सेशन में और एक 10% ऑफ आपको इनफाइनाइट मिनी चार्जेस में मिलने वाला है। भले आप एक कराओ, भले आप 100 कराओ एक सिंगल महीने के अंदर। तो मान लो आप अपनी गाड़ी को 3000 कि.मी. चलाते हैं एक सिंगल महीने में। मान के चलते हैं कि एवरेज गाड़ी की रेंज अराउंड 400 कि.मी. की होती है। तो आप अपनी गाड़ी को सात बारी चार्ज कराएंगे। तो इस कैलकुलेशन से आप पर मंथ अराउंड 500 से लेके ₹1000 तक सेव कर सकते हैं अपनी चार्जिंग कॉस्ट के ऊपर। साल को ऑलमोस्ट ₹10,000 के आसपास। भैया आपसे एक दो तीन चीजें पूछनी है। कितनी बारी आप महीने में अपनी गाड़ी चार्ज करते हो? पांच बार। तो यह भी स्टैटिक माइल्स मेंबरशिप से अराउंड ट्रिपल सेव कर सकते हैं एस कंपेयर टू जितना ये उसके अंदर इन्वेस्ट कर रहे हैं। तो डिस्क्रिप्शन में लिंक है अभी जाके स्टैटिक एप को डाउनलोड करो और स्टैटिक माइल्स को जाके सब्सक्राइब कर लो ताकि आप भी सेव कर पाए 10% ऑन एव्री सिंगल चार्ज ऑफ योर इलेक्ट्रिक व्हीकल। वही दोस्तों फिर जो हमारी 14वीं और 13वीं अरे मतलब 14th और 13th गाड़ी है जो कि 2026 के अंदर ल्च होगी उनका नाम हैियर और सफारी पेट्रोल अब अगर आप देखिए Tata Motor ने ऑलरेडी इनका जो लॉन्च है अनविल है 9th दिसंबर का बिता दिया है और दोस्तों तब ये गाड़ी लॉन्च थोड़ी होगी तब तो अनविल ही होगी ना लॉन्च तो 2026 में होगी और लॉन्च हो भी गई दोस्तों बाय चांस 1% तो भाई डिलीवरी मिलना तो तभी स्टार्ट होगी ना तो इतना जल्दी तो होने नहीं वाला जिसमें क्या डिफरेंस मेनली आने वाला है कि जो है सफारी है सेम होने वाली है बस उनका जो 2.0 लीटर वाला डीजल इंजन है उसको निकाल देंगे और एक 1.5 L का टर्बो पेट्रोल इंजन डाल देंगे जिसमें 170 हॉर्स पावर होगी 280 एनm का टॉर्क होगा और ड्यूल क्लच या फिर ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन होगा जो सा आपको लेना दे सकती है और दोस्तों बढ़िया चीज क्या है अगर आप देखें कि इसको लॉन्च करने से Tata Motor जो 60% की टोटल एड्रेसेबल मार्केट अभी तक एड्रेस नहीं कर पा रहे थे उसको वो कर पाएंगे और उनकी जो सेल्स है और बढ़िया हो पाएगी। अभी ऑलरेडी Harry और Safari की पीक सेल्स हो रही है। पेट्रोल लॉन्च करने के बाद दे विल जस्ट फ्लट द मार्केट। और अगर इसके अंदर बढ़िया परफॉर्मेंस आती है, बढ़िया रिलायबिलिटी आती है तो जीप भी इस वाले इंजन को यूज़ करेंगे। तो भाई कैसे देखो वक्त बदल गया एकदम से जज्बात बदल गए एकदम से। फिर जो 12वीं दोस्तों गाड़ी है उसका नाम है Audi Q3 न्यू जनरेशन। इसमें Audi Q3 ऑलरेडी इंडिया में बिक रही है। मुझे काफी पसंद है। पर दोस्तों अगर आप देख उसकी इज्जत इतनी कुछ बची नहीं है। थोड़ी पुरानी लगती है वो गाड़ी। तो Q3 की बाहर न्यू जनरेशन ल्च हो रखी है। ये इंडिया में ऑफिशियली 2026 में आएगी जिसमें आपको इस गाड़ी में एकदम नई सी एलईडी मैट्रिक्स लाइट्स मिलती है। इसमें पिक्सल फंक्शन है जिसमें ऐसे अलग-अलग पिक्सल्स इल्यूमिनेट करते हैं और बढ़िया इफेक्ट लाते हैं। साथ ही में आपको सामने काफी नई सी ग्रिल मिलती है। साइड में ये गाड़ी थोड़ी लंबी है पहले से। ऑलमोस्ट पहले वाली Q5 के साइज की है और पीछे आपको नई कनेक्टेड वाली टेल लाइट्स मिलती है। इंटीरियर में डैशबोर्ड पूरा स्क्रीनों से भरा हुआ है। तीनचार स्क्रीन ही है और साथ ही में इसका गियर लीवर भी ऐसे छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक्स है ऐसे 200 टेस्टोस्टरोन वाले आदमी जैसा और नया आपको स्टीयरिंग मिलता है। पर बढ़िया बात क्या है कि जो इसके सेगमेंट की जीएलए है उसमें दोस्तों आपको एकदम घटिया इंजन मिलता है। BMW X1 में आपको 1.5 L का इंजन मिलता है। तो इस गाड़ी में पर आपको प्रॉपर 2.0 L का फोर सिलेंडर इंजन मिलेगा जिसमें अराउंड 210 हॉर्स पर आएगी। और अगर इसकी प्राइजिंग सही होती है ये अपने सेगमेंट की दोस्तों बेस्ट गाड़ी होने वाली है। वेरी वेरी नाइस। वहीं दोस्तों जो इंडिया की चारवी गाड़ी है जो कि बहुत ही कूल होने वाली है उसका नाम है Folkswagen Ton। अब दोस्तों जो Tigu Rine है वो तो इंडिया में ऑलरेडी बिक रही है। बट नो वन केयर्स अबाउट दैट कार 10 लाख के डिस्काउंट में बिक रही है। Teron उसका सेवन सीटर वाला वर्जन होगा जिसमें गाड़ी की लुक्स एकदम सेम होने वाली है। सेम आपको परफॉर्मेंस ओरिएंटेड सारे बंपर्स मिलेंगे। आर लाइन वाली बस आपको एक एडिशनल रो ऑफ़ सीट मिलेगी और आपको अराउंड 4.8 मीटर की लेंथ मिलेगी Skoda Koddi जितनी इंटीरियर में आपको वही बड़ी वाली स्क्रीन मिलेगी और आपको सेम 2.0 L का इंजन मिलेगा 2001 हॉर्स पावर वाला और इसका प्राइस भी अराउंड ₹50 लाख का होने वाला है क्योंकि पहले जो Tigu Narline है उसका प्राइस था ₹50 लाख का और जीएसटी 2.0 के बाद उसका प्राइस हो गया ₹46 लाख का। इसका प्राइस अब ₹50 लाख का होगा। उस पे 10 लाख का डिस्काउंट आपको मिलेगा। तो 40 लाख एक्स शोरूम की ये गाड़ी आपको पड़ने वाली है। आई थिंक सो इट इज प्रीटी गुड एट दैट प्राइस। वहीं फिर जो हमारी 10वीं गाड़ी ल्च होने वाली है उसका नाम है विनst vf जो कि दोस्तों विनफास्ट की एकदम ऐसे पिनिकल लग्जरी ओरिएंटेड गाड़ी है जिसमें सात बंदों को बैठाने की जगह है और कुछ ज्यादा लंबी है ये गाड़ी 5 मीटर की इसकी लेंथ है। और इसमें पूरी जो सारी गाड़ियां बिकती है ना दुनिया में उसकी सबसे बड़ी वाली ग्लास रूफ है। तो आपको ऐसे बढ़िया एकदम ऐसे आकाश का व्यू मिलने वाला है। बढ़िया आपको दोस्तों मजे आएंगे। साथ ही में इस गाड़ी में आपको सामने थोड़ी भद्दी लुक्स तो मिलती है पर साइड में काफी अच्छी प्रीमियम लगती है जिसमें ऐसे ऐसे वाला इफेक्ट है और इंटीरियर में आपको बढ़िया 13 इंच की स्क्रीन मिलती है। डैशबोर्ड में आपको काफी सारे कंट्रोल मिलते हैं और पीछे आपको रिक्लाइनेबल सीट्स मिलती है और इसको पावर करने के लिए आपको 123 kw की बैटरी मिलती है। मेरे ख्याल से इंडिया की सबसे बड़ी कार बैटरी होगी। हम ईवी को अगर आप एक्सक्लूड कर दें साथ ही में आपको ड्यूल मोटर वाला सेटअप मिलता है जिससे कंबाइन करके आपको 400 हॉर्स पर मिलेगी। 550 कि.मी. की आपको रेंज मिलेगी। इसका प्राइस अराउंड 50-55 लाख का होने वाला है। पर मेरे ख्याल से उतने प्राइस में भी यह गाड़ी काफी वैल्यू फॉर मनी होने वाली है। क्योंकि जो विनफास्ट की बाकी गाड़ी है वो भी काफी वैल्यू फॉर मनी है। वहीं फिर दोस्तों जो हमारी सबसे एंटीिसिपेटेड गाड़ी है या फिर नौवीं गाड़ी है उसका नाम है Renolult Duster जो कि दोस्तों मेरे ख्याल से Renault का पूरा काया पलट कर सकती है अगर प्रॉपर्ली इंडिया में सही प्राइस में लांच हो जाए। इस गाड़ी का इंडिया में अनमिल कन्फर्म कर दिया है 26 जनवरी का। मैं आपको दोस्तों बढ़िया दिखाऊंगा कार्स पे। डोंट थिंक अबाउट एनी अदर चैनल। बेस्ट कार्ड चैनल ऑन द प्लनेट है जिसमें इस गाड़ी के रेenal ने एकदम लुक्स को अपडेट कर दिया है। आपको एकदम नया सामने फेशिया मिलता है। साइड में आपको एकदम ऐसे हाईटेक सी लुक्स मिलती है लाइनों वाली और आपको रिसाइकल्ड प्लास्टिक मिलता है इसकी क्लाइडिंग में। पीछे आपको एज अ बूमन एंड शेप वाली टेल लाइट्स मिलती है और इंटीरियर में आपको अपराइट वाली स्क्रीन मिलती है। इलेक्ट्रिक गियर लीवर मिलता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरा डिजिटल है और छत में आपको सनरूफ मिलती है। और बेस्ट पार्ट क्या होने वाला है कि ये गाड़ी ऑल व्हील ड्राइव के ऑप्शन में आएगी जो कि बाकी गाड़ियां इसके सेगमेंट की अभी आती है दो तीन पर वो दोस्तों नकली ऑल व्हील ड्राइव है। यह प्रॉपर ऑल व्हील ड्राइव होगा। साथ ही में चार डिफरेंट इंजन ऑप्शन एक्सपेक्टेड है जो कि बाहर की मार्केट में आते हैं। जिसमें एक 1.3 L का टर्बो पेट्रोल है, एक 1.0 L का टर्बो पेट्रोल है, एक 1.2 L का हाइब्रिड है और एक 1.6 L का सुपर हाइब्रिड है। अब मैं क्या मानता हूं जो 1.3 L का टर्बो पेट्रोल है वही इंडिया में ल्च होगा। और मे बी जो 1.6 L का हाइब्रिड सुपर हाइब्रिड पेट्रोल है वो इंडिया में ल्च हो जाएगा। इन दोनों के इंडिया में बड़ी मार्केट होने वाली है। तो बढ़िया दोस्तों मजे आ जाएंगे। और फिर जो हमारी आठवीं गाड़ी है दोस्तों वो इसकी बहन है जो कि है Nissan टेक टॉक जो कि Nissan ने ऑफिशियली कंफर्म कर दिया है कि इंडिया में लोकली बनेगी और बाहर एक्सपोर्ट होगी। अब इसके अंदर आपको माइनर थोड़ी बहुत लुक्स में चेंजेस मिलने वाले हैं। फॉर एग्जांपल जो डस्टर की लुक्स है थोड़ी बहुत यूटिलिटेरियन और ऑफोडिंग ओरिएंटेड होगी। इसकी दोस्तों थोड़ी ऐसे नॉर्मल सिटी लाइक थोड़ी प्रीमियम लुक्स होगी जिसमें आपको सामने ऐसे कनेक्टेड वाली लाइट्स मिलेगी। टेक टोन का आपको बैज मिलेगा। साइड में प्रीमियम ड्यूल टोन वाले ऐसे डायमंड कटलॉयज आएंगे। साथ ही में आपको रूफ लाइन वगैरह सेम मिलेगी। नीचे आपको थोड़ी प्रीमियम वाली टेल लाइट्स मिलेगी और इंटीरियर भी इस गाड़ी का थोड़ा लग्जरी ओरिएंटेड होगा और प्राइस आपको ऑलमोस्ट सेम मिलने वाला है। तो आपके पास दो ऑप्शन होंगे या तो आपको ऑफोडिंग ओरिएंटेड गाड़ी परचेस करनी है या तो आपको थोड़ी सिटी लाइक लग्जरी ओरिएंटेड गाड़ी परचेस करनी है। मैं तो दोस्तों Duster ही लूंगा पर उसका बढ़िया ब्रांड नेम है। वहीं फिर जो हमारी सातवीं गाड़ी ल्च होने वाली है उसका नाम है XUV 7O फेसलिफ्ट जो कि दोस्तों अगर आप देखें तो काफी बस क्रिएट करने वाली है। अब इसके अंदर दोस्तों मैं आपको एक ऐसे रैप बैटल करके जल्दी-जल्दी बताने वाला हूं क्या चेंजेस होने वाले हैं। एक तो सामने की आपको हेडलाइट्स नहीं मिलने वाली है। साइड में आपको लॉयर्स थोड़े बड़े मिलेंगे। पीछे आपको टेलाइट्स नहीं मिलेगी। इंटीरियर में आपको ट्रिपल स्क्रीन वाला फॉर्मेट मिलेगा। छत में आपको पैनोरमिक सनरूफ सेम मिलेगी। पर आपको साथ ही में एट एस लेवल टू 2 मिलेगा। 360° कैमरा आपको दो लोअर वाले वेरिएंट्स में मिलेगा। और साथ ही में आपको दोस्तों वेंटिलेशन वाली सीटें मिलेगी। दैट्स इट। देख रहे हो कितना बड़ा कार एंथूसिया 2 और प्राइजिंग इस गाड़ी की सेम होने वाली है। इसकी टेस्टिंग ऑलमोस्ट चल रही है। गाड़ी कंफर्म में लॉन्च होगी। फिर जो हमारी छठी गाड़ी लॉन्च होने वाली है उसका नाम है K Seltos न्यू जनरेशन। अब दिसंबर में K ऑफिशियली इस गाड़ी को अनविल कर देंगे और फिर 2026 में इस गाड़ी को इंडिया में ल्च कर देंगे और ये एकदम डिफरेंट होने वाली है एस कंपेयर टू एकिस्टिंग वाली K Seltos क्योंकि इसका प्लेटफार्म भी नया होने वाला है। इस गाड़ी में आपको बॉक्स लुक्स मिलेगी जैसे आपको थोड़ी बहुत साइरस वगैरह में मिलती है। K की नई डिज़ाइन लैंग्वेज है। आपको वर्टिकल वाली हेडलाइट्स मिलेगी। आपको बड़े-बड़े अलॉयज़ मिलेंगे और आपको स्ट्रेट सी रूफ लाइन मिलेगी ताकि कैबिन में स्पेस और बढ़िया हो। साथ ही में आपको इंटीरियर में बड़ी-बड़ी स्क्रीनें मिलेगी और कंफर्टेबल सीट्स मिलेगी और जो मेन इसके अंदर यूएसपी होगी इसका हाइब्रिड सिस्टम होगा क्योंकि K जो 1.5 L डीजल है 1.5 L पेट्रोल है और जो 1.5 L टर्बो है उसको तो लाएंगे ही साथ ही में एक 1.5 L हाइब्रिड भी ले आएंगे जैसे आपको Vitar Brezz या फिर आपको बढ़िया ये विक्टोरियस में मिलता है ताकि ये गाड़ी उस वाले सेगमेंट के अंदर भी पेनिट्रेट कर पाए और बढ़िया वहां पे भी लीड ला पाए और Soros ऑलरेडी अगर आप देखें तो ऑलमोस्ट जो Seltos है उसकी सारे फीचर्स उसके अंदर ऑलरेडी है तो K इस गाड़ी का थोड़ा प्राइस भी इंक्रीस कर देंगे ताकि दोस्तों थोड़े प्रीमियम वाले लोग भी और परचेस कर पाए और वो थोड़ा महंगे प्रॉफिट्स में इस गाड़ी को बेच पाए। वेरी वेरी नाइस। वहीं फिर जो हमारी अगली गाड़ी है उसका नाम है पch फेसलिफ्ट। अब मुझे ऑलरेडी एक्सपेक्टेड था कि 2025 में इस गाड़ी का ल्च हो जाएगा। पता नहीं Tata Motor ने क्यों नहीं करा पर आपको बेसिक तीनचार डिफरेंस मिलेंगे। सामने का आपको फेशिय नया मिलेगा जिसमें कनेक्टेड वाली हेडलाइट्स आएगी। साइड में आपको नए अलॉयज मिलेंगे। पीछे आपको नई टेल लाइट्स मिलेगी और इंटीरियर में आपको बड़ी स्क्रीन मिलेगी। दैट्स इट। बाकी गाड़ी सेम रहने वाली है। अगर आपको वेट करना है आप कर सकते हैं। इतना कुछ बढ़िया चेंज है नहीं। वहीं दोस्तों फिर जो हमारी अगली गाड़ी है उसका नाम है विनfst ग्रीन जो कि इस ब्रांड की एक तरह से जोडी emax7 है या फिर जो K कर्ल EV है उसका राइवल होने वाला है। इसकी भी इंडिया में टेस्टिंग स्टार्ट हो रखी है। इसमें आपको प्रॉपर्ली बढ़िया स्पेस मिलती है इंटीरियर में। लुक्स तो थोड़ी नॉर्मल ही है और आपको 60 kw की बैटरी मिलती है। 200 ऑर्डर्स पर मिलती है और इसका प्राइस अराउंड ₹20 लाख का होने वाला है। जो फ्लीट ओनर्स हैं उनके लिए गाड़ी काफी वायबल होने वाली है। फिर दोस्तों जो हमारी अगली गाड़ी है उसका नाम है Mahindra Vision S. अब अगर आप देखें ये काफी एंटीिसिपेटेड गाड़ी है जो कि इंडिया में लॉन्च होगी जो कि Scorpio का छोटा वाला वर्जन बताया जा रहा है। अब छोटा वर्जन होने के बावजूद भी इस गाड़ी में काफी अपराइट सी लुक्स है G Wagon जैसी। साथ ही में आपको इस गाड़ी में पैनारोमिक सनरूफ मिलेगी। ड्यूल स्क्रीन वाला सेटअप मिलेगा। बड़े-बड़े अलॉयज मिलेंगे और 4 बाय4 सिस्टम भी मिलेगा 10 लाख के आसपास के प्राइस में। इससे एकदम जो अलग सेगमेंट वाले लोग हैं लाइफस्टाइल ओरिएंटेड ऑन अ बजट उनके लिए गाड़ी बनी है। काफी दोस्तों मजे आएंगे। फिर जो हमारी सेकंड दोस्तों गाड़ी ल्च होने वाली है काफी एंटीिसिपेटेड है वो है Honda की नई वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी जिसको Honda ने ऑलरेडी दिखा दी है अपने जैपनीज शो के अंदर। यह गाड़ी इंडिया में लोकली बनेगी और इंडिया से बनके फिर बाहर एक्सपोर्ट होगी। इसकी ऑलमोस्ट सारी इंजीनियरिंग Honda ने कर दी है। अब इसकी बस रियल लाइफ टेस्टिंग होगी और बढ़िया फिर इसके इंडिया से बनके बाहर एक्सपोर्ट होंगे। पर मेरे ख्याल से इस गाड़ी को अगर परफॉर्मेंस ओरिएंटेड Honda नहीं बना पाते तो ये गाड़ी भी बढ़िया बिकने नहीं वाली। दिस विल आल्सो डाई। और फिर दोस्तों जो हमारी पिनिकल गाड़ी ल्च होने वाली है उसका नाम है Mahindra ग्लोबल पिकअप जो कि साउथ अफ्रीका में पहले ल्च होगा एज कंपेयर टू इंडिया। अब 2022-23 के अंदर Mahindra ने इसका अनविल कर दिया था और बता दिया था कि तीन-4 साल में इस गाड़ी को ल्च कर देंगे 2026 के अंदर। 2026 आ गया दोस्तों तो इसका लॉन्च भी होने वाला है। ऑलरेडी इसकी काफी जोरों शोरों पे टेस्टिंग हो रखी है। सारे कार्स तो रोज ये रोज इसके भाई स्पाइस शॉट्स वगैरह बेचते हैं। तो काफी जल्दी इसकी टेस्टिंग हो रही है। और इसके दो डिफरेंट वर्जन्स में ल्च होगा सिंगल कैब और ड्यूल कैब। सिंगल कैब में आपको दो दरवाजे मिलने वाले हैं। ड्यूल कैब में आपको चार दरवाजे मिलेंगे। फेशिया आपको Scorpio एन वाला मिलने वाला है। साइडों में Scorpio N होगी। बट पीछे एक ऐसे ट्राला हो जाएगा काफी लंबा सा और आपको 4 बाय4 प्रॉपर मिलेगा इस गाड़ी में। बट लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल और फ्लाई बाय 4 बाय4 जिसमें गाड़ी अगर चल भी रही है तब भी आप 4 बाय4 में इस गाड़ी को डाल सकती है और बड़ी ऑफोडिंग कर सकती है। साउथ अफ्रीकन मार्केट में लोगों को थोड़ी रगेड और ऑफोडिंग ओरिएंटेड गाड़ियां काफी पसंद है। तो इसलिए इसमें भी आपको बंपर्स वगैरह, इसकी अंडर बॉडी, इसके टायर्स वगैरह काफी ऑफोडिंग ओरिएंटेड मिलेंगे। प्राइस इसका अराउंड 15 से 20 लाख का होने वाला है और हाईक्स की मार्केट में ये गाड़ी आने वाली है। आप बताना आपको क्या यह गाड़ी पसंद आएगी या फिर नहीं। और बाकी यही थी दोस्तों हमारी टॉप 20 कार्स जो कि 2026 में ल्च होगी। इसके ऊपर दोस्तों मैं एक और वीडियो बना सकता हूं बाकी की 20 गाड़ियों के बारे में।

download the statiq app now – https://bit.ly/3M86g9w

2026 will be one of the Biggest Year for car launches in India with Several new SUVs, EVs, Sedans launching in 2026 and here is the list of top 20 cars launching in India in 2026.

Mahindra is launching their Creta Rivaling BE07 and the Mini Scorpio while Hyundai is launching their Fronx rival called the Hyundai Bayon, Tata is launching their Safari Petrol, Harrier Petrol and the Sierra SUV in 2026 while Maruti will launch a fronx hybrid with 28kmpl average