Mahindra’s Most Expensive Suv Revealed | Xuv 700 ev Features Revealed | Mahindra Xev 9S All Details
तो भाई आज Mahindra ने 7W EV का एक और नया टीज़ ड्रॉप कर दिया है और खास बात कुछ ऐसी है कि यह नया टीजर एक हिंट दे रहा है कि अब की बार Mahindra लॉन्च करने वाला है अपनी आज तक की सबसे महंगी गाड़ी। काहे का है? क्योंकि भाई आज के इस टीजर में XEV 9S के अंदर कुछ ऐसे नए फीचर्स को हाईलाइट किया गया है जो कि फिलहाल के टाइम पर 9E तक के अंदर भी नहीं आते हैं। तो चलो आज इस गाड़ी को थोड़ा डिटेल में कवर करते हैं। बट उससे पहले आज का सवाल है आपके सामने। तो भाई क्या आप इस क्लिप को देख कर के पहचान सकते हो कि आखिर यह कौन सी गाड़ी है? जिस भाई का कमेंट सबसे पहले आएगा और एकदम सही होगा उसे मैं 24 घंटे बाद पिन कर दूंगा। फिलहाल हम इस वीडियो को आगे कंटिन्यू करते हैं। तो टीज़ की शुरुआत होती है थोड़े बहुत एक्सटीरियर लुक से जहां पर पिछले एक से दो दिन में Mahindra ने इस गाड़ी को एक नए पेंट ऑप्शन के साथ रिवील करना शुरू किया है। फिलहाल आप लोग यहां पर वाइट कलर ऑप्शन देख सकते हो जिसमें कि आगे की तरफ एकदम लंबी एंड चौड़ी सी एलईडी डीआरएल मिल जाती है जो कि स्लाइड फेंडर तक को कवर कर रही है जो कि कुछ हद तक देखने में 9 ई का ही थोड़ा सा अपडेटेड वर्जन लग रहा है। हेडलैंप्स की ओवरऑल शेप एंड डिज़ देखोगे तो प्रॉपर वही वाले हेडलैंप्स आपको मिल जाते हैं जो कि 9 के अंदर भी यूज किए गए हैं। जिसमें कि आपको प्योर एलईडी का सेटअप भी मिल जाता है। बाकी तो फ्रंट लुक्स एकदम ही क्लोज्ड हैं क्योंकि इलेक्ट्रिक कार है और यह सब लुक्स वगैरह हमने पहले भी देख रखी हैं। तो कांसेप्ट वाली ही है सारी चीज फ्रंट लुक्स के हिसाब से। आगे बढ़ते हैं तो भाई गाड़ी की पैनारॉमिक सनरूफ खुलते हुए यहां पर दिखाई जाती है। तो एक प्लस पॉइंट है इस गाड़ी का कि Be6 एंड XUV9 की तरह यहां पर आपको फिक्स्ड ग्लास रूफ ना दे के XUV 7O वाली पैनारोमिक सनरूफ ऑफर की गई है जो कि खुलती भी है तो इसका एक रियल यूज़ भी है। हालांकि इसके ऊपर आपको ए्बिंट लाइट वगैरह के फीचर्स नहीं मिलने वाले जो कि आपको उन दोनों गाड़ियों के अंदर मिल जाते हैं। प्लस यहां पर अगर आप सेकंड रो की सीट को देखोगे तो यहां पर जो मिड का हेड रेस्ट है ये भी फिक्स्ड है जो कि इस गाड़ी के हिसाब से ज्यादा प्रैक्टिकल एंड ज्यादा बढ़िया पॉजिटिव पॉइंट है। आप क्रोनोलॉजी समझ लीजिए क्योंकि अगर यहां पर 9 ई की तरह तीनों एडजस्टेबल हेड रेस्ट दे देते तो भाई रियर का व्यू भी ब्लॉक हो जाता। प्लस थर्ड रो में बैठे बंदों का एक्सपीरियंस भी बहुत ज्यादा घटिया हो जाता है। एकदम ऐसा लगता है कि भाई चारों तरफ से बंद कर दिया हो। सो इन शॉर्ट फिक्स्ड हेड रेस्ट की वजह से वो घुटन वाली फील आपको इस गाड़ी में नहीं होगी। बाकी इस वाले फ्रेम में थर्ड रो की सीट्स भी थोड़ी ज्यादा क्लियरली विज़िबल हैं जो कि इंटीरियर थीम से प्रॉपर्ली मैच कर रही हैं। 9 की तरह यहां पर आपको ब्लैक एंड वाइट कलर की इंटीरियर थीम देखने को मिलेगी। बाकी यहां पर जो सेकंड रो के डोर पैड्स हैं, यह भी 9 ई वाले ही उठा के लगाए गए हैं। जिसमें कि आपको इंटीग्रेटेड सन ब्लाइंड्स भी मिल जाते हैं। इसके बाद रिवील होते हैं वो फीचर्स जो कि ना तो आपको Be6 के अंदर मिलते हैं एंड ना ही 9 के अंदर मिलते हैं। दरअसल मैं बात कर रहा हूं इन नए इलेक्ट्रिक कंट्रोल्स की। इसे देख के आप में से शायद काफी लोगों ने पहचान भी लिया होगा कि यह कंट्रोल्स हैं सेकंड रो की सीट्स को इलेक्ट्रिकली एडजस्ट करने के लिए। जिसकी प्लेसमेंट होने वाली है कोपैसेंजर साइड की सीट पर बॉस मोड की जगह। या फिर यूं भी कह सकते हैं कि इन्हीं फीचर्स के अंदर Mahindra ने बॉस मोड भी दे दिया है जो कि इलेक्ट्रिकली कंट्रोलोल्ड है। बेसिकली अगर आपको नहीं पता तो बॉस मोड होता है कि आप सेकंड रो में बैठे-बैठे अपने आगे वाली सीट को एडजस्ट कर सकते हो अपने कंफर्ट के अकॉर्डिंग। और यह वाला जो फीचर है वैसे तो 9E के अंदर भी आता है बट वहां पर इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट्स ऑफर नहीं किए गए। और इन सबके अलावा अब अगर Mahindra ने बॉस मोड में भी इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट दे दी है तो मेरे हिसाब से कोपसेंजर सीट में भी अब इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट आने वाले हैं 7O के ईवी वर्जन के अंदर जो कि फिलहाल 9 के अंदर ऑफर नहीं किया जाता। बाकी ये सारे फीचर्स Mahindra ने थोड़े बहुत यूज़ करके भी दिखाए हैं कि सेकंड रो की सीट्स कितनी रिक्लाइन होगी एंड बॉस मोड इलेक्ट्रिकली थोड़ा कैसे यूज़ होगा वो सब चीजें हैं। और बस ये सब कुछ दिखाने के बाद Mahindra ने थोड़े बहुत पुराने क्लिप्स दिखाए। एक्सटीरियर के लुक्स दिखाए जो कि हमें पता ही है यार कैसी कुछ होने वाली है। तो बस इसी के साथ इस टीजर का हो जाता है एंड। तो हम भी इस वीडियो को बस यहीं तक रखते हैं। आई जस्ट होप यह वीडियो आपको पसंद आई होगी। अगर पसंद आई है तो यार याद से लाइक एंड सब्सक्राइब जरूर से कर देना। मिलते हैं कल एक नए कंटेंट के साथ। तब तक के लिए बाय-बाय। टाटा, सी यू।
Mahindra’s Most Expensive Suv Revealed | Xuv 700 ev Features Revealed | Mahindra Xev 9S All Details
In this video, I bring you the exclusive first look at the Mahindra XEV 9E (Electric XUV700) — Mahindra’s most premium and expensive electric SUV till date.
You will see its new exterior design, fresh interior updates, and a full feature breakdown that makes it stand out in the EV segment.
I’ve also compared the Mahindra XEV 9E vs BE.6 EV vs XEV 9S, highlighting:
Design & styling differences
Battery, range & performance expectations
Newly added segment-first features
Premium & expensive features you won’t find in other Mahindra EVs
This video covers complete details on Mahindra’s next-gen electric SUV lineup and what makes the XEV 9E a future-ready flagship EV.
Topics Covered:
– Mahindra XEV 9E Electric Version of XUV700
– New Look, Design & Interior Updates
– Segment-First Premium Features
– Comparison With BE.6 & XEV 9S
– Launch Timeline & Expected Pricing
– Mahindra’s upcoming EV strategy
If you love Mahindra EV news, car comparisons & latest automotive updates, make sure to Like, Share & Subscribe for more content!
#mahindraxev9e #cars #ytvideo