New TVS Xl100 With Alloy Wheels and LED Light #xl100 #tvsbikes

अगर आप बिजनेस करते हैं या शॉप वगैरह चलाते हैं तो सामान वामान कैरी करने के लिए या आने या ले जाने के लिए आपकी जरूरत पड़ती है तो यह मोपेट आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन है। यह TVS की तरफ से आने वाला है XL 100 यह जो है टॉप ऑफ द लाइन है। इसमें आपको जो है काफी अच्छा खासा एलईडी का सपोर्ट वगैरह देखने को मिल जाएगा और सामान कैरी करने के लिए इसका जो है कैपेसिटी बढ़ाने के लिए आपको इसमें अलॉय व्हील देखने को मिल जाएगा। और यह जो ट्यूबलेस में दिया गया है। तो आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। सेल्फ स्टार्ट के साथ इसमें आपको जो कि फैसिलिटीज़ वगैरह भी देखने को मिल जाएगी। सामान कैरी करने के लिए यहां पे सीट रिमूव करके अच्छा खासा आप जो है सामान वगैरह कैरी कर सकते हैं। यहां पे कर सकते हैं। तो 4 लीटर का आपको टैंक देखने को मिल जाएगा। और मैलेज से रिलेटेड बात कर लें तो 80 के आसपास जो है माइलेज वगैरह अचीव कर सकते हैं। आप जो है लगभग 2 क्विंटल तक का सामान जो है ईली जो है कैरी कर सकते हैं। बाकी उससे ज्यादा भी चाहिएगा। लेकिन मैं आपको जो है रिकमेंड करूंगा कि दो क्विंटल तक ही करें ताकि इसका जो लाइफ वगैरह बना रहे। इसका जो एक्स शोरूम प्राइस मात्र आपको जो है ₹59,200 पड़ने वाला है।