Deepal L 07 Electric 2025. Quick Overview.

यह है L07 2025 मॉडल और यह रोकर ऑफर होने वाली ब्रांड न्यू EV सेडान है और यह कंपनी है बट इसकी परेड कंपनी चंगान है और इसकी टेक्नोलॉजी सारी Huawei की है और इसकी सबसे बेस्ट चीज यह है कि ये गाड़ी रियर व्हील ड्राइव है। फिर डिज़ाइन के लिहाज से भी ये गाड़ी काफी खूबसूरत है और इसका ये ऊपर वाला पोर्शन सारा ही डीआरएल है। हेडलाइट इसमें है नीचे दी गई है। फिर लॉक अनलॉक करने पे इसके डोर हैंडल्स ये बॉडी के साथ क्लच हो जाते हैं। और ये स्पोर्ट बैक शेप में है। यानी कि इसकी बॉडी टेप A5 वाली है। टेल गेट इसमें पावर्ड है जो कि अनलॉक करने पे ऑल द वे अप जाएगा और ट्रक कैपेसिटी के लिहाज से भी यह काफी स्पेसियस है। इसमें ब्रांड स्पोर्ट पॉइंटर्स भी आते हैं और 360 डिग्री कैमरा सेटअप भी और इसका इंटीरियर भी काफी लग्जरियस है। हाई माय नेम इज डीप लेट्स एक्सप्लोर द वर्ल्ड टुगेदर। यह आपको वेलकम करती है और यह इसका स्टार्टअप और इसमें साउंड सिस्टम भी Sony का है। मल्टीमीडिया स्क्रीन इसकी काफी मैसिव है जिसको आप अपनी तरफ टिल्ट कर सकते हैं। मीटर भी इसका पूरी ही स्क्रीन है। हेडसेप्ट डिस्प्ले भी इसमें काफी मैसिव आता है और इसकी फ्रंट दोनों सीट्स वेंटिलेटेड भी है। यहां वायरलेस चार्जर भी आता है। एम्बियंट लाइटिंग भी आती है और रूफ इसमें पूरी ही ग्लास की है जो कि पैसेंजर्स का व्यू इसमें बहुत जबरदस्त बनाती है। फिर मिरर भी इसमें बॉर्डरलेस है और गैस इलेक्ट्र Mercedes की तरह स्टीयरिंग के पीछे दिया गया है। बैक पे इसमें दो से तीन लोग कंफर्टेबली बैठ सकते हैं। और रेप पैसेंजर्स के लिए इसमें क्लाइम कंट्रोल की अलग से एक ज़ोन दी गई है। और जैसा कि मैंने बताया यह EV है तो इसमें फ्रंट पे फ्रंक आता है। इसमें 66.8 kw का बैटरी पैक आता है और इसकी रेंज 540 कि.मी. है सिंगल चार्ज में। और इसका ज़ीरो टू 100 भी 5.9 सेकंड है जो कि डिसेंट है। रम इसके 19 इंचेस के है और यह गाड़ी है भी रियर व्हील ड्राइव। और इसकी ड्राइव बहुत जबरदस्त है। इसकी डिमांड ₹143 लैक्स है और यह सेकंड मोटर स्पोर्ट के पास अवेलेबल है।