Best electric bike 2025, Raptee T30 electric bike

यह इलेक्ट्रिक बाइक आधे घंटे में 80% चार्ज हो जाएगी। इंडिया में ऐसे 300 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशंस हैं। लेकिन पहले इसमें सिर्फ फोर व्हीलर्स चार्ज होती थी। राफ्टt ने इंडिया की पहली हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बना दी है जो कार वाले डीसी फास्ट चार्जर पर भी चार्ज हो जाएगी। इसमें 5 kवा का बैटरी पैक है और एक्चुअल रेंज 150 किमी है। यह बाइक वाकई तेज भागती है। टॉप स्पीड 135 कि.मी. पर आर की है। बैटरी पर 8 साल की वारंटी है और ड्यूल चैनल एबीएस भी दिया है। इसमें 3.3 kवाट का ऑनबोर्ड चार्जर है जिससे यह घर पर 20 से 80% सिर्फ 1 घंटे में चार्ज हो जाएगी और डीसी फास्ट चार्जर से मात्र 36 मिनट में। इंडिया में इलेक्ट्रिक बाइक्स अभी ज्यादा नहीं बिक रही है। क्योंकि बाइक वाली जनता को घंटों की चार्जिंग वाली झंझट नहीं चाहिए। और राटी ने चार्जिंग वाली प्रॉब्लम का प्रैक्टिकल सॉलशन तो निकाला है और इसका एक्स शोरूम प्राइस है ₹239,000।