China Has Set Up A Cheap Electric Scooter Plant In Pakistan | In Time International Islamabad

डायरेक्ट चाइनीस इसको हैंडल कर रहे हैं इस यूनिट को तो सस्ती भी आपको मिलेगी। इसके साथ-साथ बाकी कंपनीज़ में आप फुट रेस्ट भी इस तरह के नहीं दी जा रहे जो फुट रेस्ट है क्या आप इजीली अपने पांव को रख के ड्राइव कर सकते हैं? चाइनीस खुद जो है वो सारा काम करवा रहे हैं अपनी निगरानी के अंदर। [संगीत] ये किसी कंपनी ने नहीं लगाया नहीं लगाया। ये सिर्फ आप लेके आए हैं। इस मशीन के ऊपर चसेस के ऊपर इसका नंबर लगेगा। अगर इनकी मोटर की बात की जाए तो इनकी मोटर जो है वो वेक्टर मोटर है। नंबर पंच होता है कंप्यूटराइज ताकि आपकी स्कूटी चोरी ना हो। जो हमारे बहन भाई डिलीवरी बॉक्स इस्तेमाल करते हैं। लुक लाइक अ फूड पांडा। तो यह अपने बॉक्स को रिमूव करके अपना बॉक्स भी अटैच कर सकते हैं। डिजिटल मीटर है और सिक्योरिटी सिस्टम इनके अंदर लगे हुए हैं। सेफ गार्ड लगे हुए हैं। जैसे कि पाकिस्तान की ट्रैफिक होती है उसके लिए बहुत ही एक आराम चीज है। आगे से कोई हिट करे, पीछे से करे नो डैमेज। ये एक्सीडेंटल पॉइंट में इंसान तो बचता ही बचता है। यहां आपकी स्कूटी भी बच रही है। अस्सलाम वालेकुम नाजरीन। मैं हूं फैसल और आप देख रहे हैं लाहौरी ड्राइव। तो आज मैं मौजूद हूं इन टाइम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड इस्लामाबाद सिटी रवा में। यहां पर यूनिकॉर कंपनी की तमाम इलेक्ट्रिक स्कूटीज आ चुकी हैं। स्कूटीज नहीं इलेक्ट्रिक स्कूटीज का समुंदर है। इनकी प्राइस सिर्फ ₹15,000 से शुरू हो रही है और इनकी पीक पावर परफॉर्मेंस सबसे ऊपर है। तो क्योंकि यह डायरेक्ट चाइनीस इसको हैंडल कर रहे हैं इस यूनिट को तो सस्ती भी आपको मिलेगी। तो यहां पर क्या-क्या मिलने जा रहा है? कौन से मॉडल है और कैसे रेडी हो रही है? जैसा कि देख रहे हैं आप ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटी रेडी हो रही है। चाइनीस खुद जो है वो सारा काम करवा रहे हैं अपनी निगरानी के अंदर ताकि आप दोस्तों को एक हाईफाई क्वालिटी की स्कूटी मिले और सस्ती भी मिले और पीछे आएंगे तो ये देखें इधर भी एक चाइनीस मौजूद है और अपनी निगरानी में यह भी काम हो रहा है। [संगीत] बस इतने से टाइम पे टायर चढ़ चुका है और कोई खराब नहीं हुआ। कोई कट नहीं लगा। कोई रिम के अंदर डेंट नहीं पड़े क्योंकि यह हाईफाई क्वालिटी की मशीनरी है। इस मशीन के ऊपर चसेस के ऊपर इसका नंबर लगेगा। और नंबर टू इस मशीन के ऊपर बैरिंग लगेगा। इस लाइन के ऊपर शॉक्स लगेंगे। डिस्क ब्रेक लगेगी और ये व्हील जो है असेंबल होगा पूरे फ्रेम के अंदर। तो चाइनीस जुबान में आपको बताएंगे यहां पर क्या काम हो रहा है। छ इलेक्ट्रिक स्कूटीज की तमाम बॉडी असेंबल हो के पीस सारे जुड़ के यहां पे लगे हुए हैं ताकि वर्कर जितने भी है जब ये कन्वेयर पर लाइन के ऊपर स्कूटीज आती है तो यहां से उठाकर लाइन के ऊपर ले जाते हैं। इसमें मुकम्मल चार्जिंग पोर्ट लगी हुई है। बॉक्स लगा हुआ है। हैवी एबीएस प्लास्टिक में है। और साइड की लुक करें तो बहुत ही खूबसूरत तमाम बॉडी इधर लगी हुई है ताकि टाइम की बचत हो सके और मेरे साथ चलेंगे तो यह देखें यहां पर एक-एक रॉ मटेरियल भी पड़ा हुआ है जो कि कुछ हद तक रेडी है। एलईडी लाइट्स लगी हुई हैं और ऐसे ही चाइना से आती है। तमाम मोटर्स चेक होकर इसके ऊपर यह नंबर पंच होकर यहां पर लाइन में लग जाता है। मुकम्मल इसकी टेस्टिंग हो चुकी है। वाटर टेस्टिंग हो चुकी है। इसको चलाने के ऊपर उसके ऊपर टायर चढ़ाकर मुकम्मल रेडी हो चुका है। और यहां पर काम कैसे होता है ये भी चाइनीस ही बताएंगे आपको। वाह बहुत अच्छा बहुत अच्छा समझ एक टगा नहीं आई यहां पर मुकम्मल बैटरी की टेस्टिंग होती है इन हैवी ड्यूटी मशीनरी के ऊपर ताकि आपकी स्कूटर के अंदर जो भी बैटरी लगे वो 100% ठीक हो ओरिजिनल हो उसके बाद ऐसे ही इसके अंदर थ्रोटल मीटर फैमिली सेट रेडी हो के लगाकर मोटर की टेस्टिंग होती है मोटर की टेस्टिंग के बाद यहां पर नंबर पंच होता है कंप्यूटराइज ताकि आपकी स्कूटी चोरी ना हो सेव रहे क्योंकि उसके ऊपर एक चसेस नंबर आने लग जाता है। तो यही आपको थोड़ा सा चाइनीस में बताते हैं। हम ठीक है। ओके ओके ठीक है। जो भी कह रहे हैं ठीक कह रहे हैं। आप ठीक है। ठीक है तो यूनिकॉर्न आप दोस्तों के लिए एक हैवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक स्कूटी मुकम्मल लेके आ चुका है जिसकी परफेंस पीक पावर तमाम स्कूटी से ऊपर होंगी अब आप दोस्तों की मुलाकात करवाते हैं यूनिकॉर्न के सीईओ जो कि बहुत ही नफीस इंसान है बहुत ही अच्छे बहुत ही प्यारे सर क्या हाल है ठीक है शुक्र सबसे पहले नाम बताएं आप अपना। मेरा नाम जुबेर अब्बास है। तो ये कैसे ख्याल आया आपने यूनिकॉर्न के मॉडल आपने ल्च करने हैं? ये तो बस पाकिस्तान की बढ़ती हुई आबादी देख के और फ्यूल के जो है ना उसको देख इस्तेमाल की वजह से। तो मेरा एक दोस्त है भाई भी है चाइनीस पार्टनर। हम हम तो हम दोनों का ये यही ख्वाहिश थी कि पाकिस्तान में कुछ ऐसी चीज ला लेके आए जो गरीबों को फायदा हुआ हो। बिल्कुल मिडिल क्लास लोगों को अच्छी भी हो क्वालिटी भी क्वालिटी भी हो अगर आप क्वालिटी के लिहाज से देखिए हमारी ये सेफ गार्ड सारा सब कुछ ये किसी कंपनी ने नहीं लगाया किसी ने नहीं लगाया ये सिर्फ आप लेके आए हैं जी जी जी और इनकी मशीनरी भी बहुत ही हाई क्लास की है चाइना से मंगवाई है सारी मशीनरी सारी चाइना से जी जदीद टेक्नोलॉजी और जितना भी है ना वो अभी लेके आए हैं हम अस्सलाम वालेकुम मैम क्या हाल है ठीक है जी वालेकुम अस्सलाम जी सर अल्हम्दुलिल्लाह ठीक-ठाक मार्केट में काफी मॉडल्स की स्कूटीज ब्रांड आए हुए हैं जी जी आया मेरे जो व्यूअर्स है सिर्फ यूनिकॉर्न ही क्यों खरीदी? बिकॉज़ सर यूनिकॉर्न कंपनी बाकी सब कंपनी भी आ चुकी है लेकिन यूनिकॉर्न कंपनी एक टेक्निकल ब्रांड के साथ भी देखा जाए तो मशीनरीज में इसमें इस्तेमाल हुई है कि इसके अलाय रिम का इशू ज्यादा नहीं आएगा। इनकी बैलेंसिंग के लिए हमारे पास टेक्निक्स की मशीन अवेलेबल है। और अगर इनके फीचर वाइज बात की जाए तो इसके अंदर चलवी कंपनी की बैटरीज है जो 32 एंपियर में है। एकैक्ट 32 एंपियर में है। और अगर इनकी मोटर की बात की जाए तो इनकी मोटर जो है वो वेक्टर मोटर है। वेक्टर मोटर जो होती है उसके आरपीएम जो है पावर वेट ज्यादा होते हैं। और थर्ड इसमें ऑफर्स अगर बताई जाए तो सर ये स्पेस बॉक्स है। मैं खासतौर पे उन लोगों को भी प्रेफर कर सकती हूं जो हमारे बहन भाई डिलीवरी बॉक्स इस्तेमाल करते हैं। लुक लाइक अ फूड पांडा। तो ये अपने बॉक्स को रिमूव करके अपना बॉक्स भी इसमें अटैच कर सकते हैं। यूनिकॉर्न के सिक्स मॉडल्स अवेलेबल हैं जो बिल्कुल ही चीपेस्ट रेट से स्टार्ट किए जा रहे हैं। कहां से? जी बिल्कुल। ये भी बताते हैं कि इनकी जो प्राइिस है वो 105 से स्टार्ट हो रही हैं और 295 तक इनके मॉडल्स अवेलेबल है। तो इनकी खरीदने के बाद इसकी मोटर की वारंटी बैटरी की वारंटी क्या कंपनी देने जा रही है? जी जी इस पे भी मुतलिक बात करें कि अब हमारी आफ्टर सेल में भी आपने परेशान नहीं होना। इनकी मोटर कंट्रोलर और बैटरी की वारंटी 18 मंथ्स की दी जा रही है। राउंड अबाउट इसके टू इयर्स है। और बैटरीज के अगर साइकिल्स पे बात की जाए तो ये 600 साइकिल्स होते हैं। तो 2 इयर्स इज अ इनफ कि आपको इसके मतलब हाफ इयर्स आपकी यूज़ का वारंटी क्लेम किया जाएगा। जो कस्टमर इसको खरीदेगा इंशाल्लाह उसकी पेमेंट रिकवर हो जाएगी। जी जी जरूर इन विद इन वन इयर्स में आप इसकी जो पेमेंट है वो रिकवर हो जाएगी। उसके बाद जितने भी चलानी है आपने फ्री ऑफ कॉस्ट फ्री ऑफ़ कॉस्ट थ्री ईयर तक ये स्कूटी चला सकते हैं। ठीक है? तो इसमें आप खूबसूरत से कलर्स देख रहे हैं। जैसे कि ये कलर्स है, डिजिटल मीटर है और सिक्योरिटी सिस्टम्स इनके अंदर लगे हुए हैं। सेफ गार्ड लगे हुए हैं। जैसे कि पाकिस्तान की ट्रैफिक होती है। उसके लिए बहुत ही एक आराम चीज है। हैवी ड्यूटी रोड के 16 गेज की इसके अंदर मुकम्मल सेफ गार्ड लगे हुए हैं। आगे से कोई हिट करे, पीछे से करे नो डैमेज। बहुत हैवी ड्यूटी इसकी मटेरियल है और जैसे कि ये सेफगार्ड देख रहे हैं क्रोम के साथ तमाम मॉडल्स में इनके अंदर सेफ गार्ड्स लगे हुए हैं जो कि किसी कंपनी ने आज तक नहीं दिए। जी जी बिल्कुल इसके साथ-साथ बाकी कंपनीज में आप फुट रेस्ट भी इस तरह के नहीं दी जा रहे जो फुट रेस्ट है क्या आप इजीली अपने पांव को रख के ड्राइव कर सकते हैं? किसी भी कंपनी में अभी यह फुट रेस्ट नहीं आए हैं। और अगर मैं इसकी बात करूं कि इनकी फ्रेम की बात करूं तो आपकी एक्सीडेंटल पॉइंट में इंसान तो बचता ही बचता है। यहां आपकी स्कूटी भी बच रही है। तो यूनिकॉर्न ने बहुत अच्छे यूनिक मॉडल्स है आपके लिए। यानी कि इसका एक तो फ्रेम जी है। नंबर टू एक्स्ट्रा यस। एंड नंबर थ्री दिस वन इज फुट रेस्ट। कि इजीली कस्टमर जो है वो बैक साइड पे बैठ। बैक राइडर के लिए ये मौजूद। अगला राइट जो पांव आगे वो फ्रंट पे रख सकता है। ठीक है और इसके अंदर आप मोबाइल चार्जिंग सिस्टम भी मौजूद है। जी जी यूएसबी पोर्ट है जो आप इन केस अगर आपके मोबाइल की बैटरी लो है तो आप लगा सकते हैं। जल्दी से घर से निकलें। मोबाइल चार्ज नहीं किया तो इजीली आप इधर रखकर और मोबाइल चार्ज कर सकते हैं। जी बिल्कुल यूज़ कर सकते हैं। और उसके बाद अगर आपको मीटर का डिस्प्ले दिखाया जाए तो गाड़ियों वाले फीचर्स जो हैं वो आपको इस डिस्प्ले के अंदर मिलने जा रहे हैं। कैमरामैन थोड़ा सा आगे आके दिखाएगा। जैसे कि इस व पार्किंग मोड में मौजूद है। जैसे हम इस लीवर्स को दो दफा पुश करेंगे। यह पार्किंग मोड समझ ले हैंड ब्रेक समझ ले हट जाएगा। उसके बाद आप अपना राइड को कर सकते हैं। ड्राइव कर सकते हैं। और इसमें मोड्स भी दिए गए हैं कि आप अपने राइड को अपने मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हैं। ये वो गिय्स मोड नहीं है जो बाइक में आपको पांव से लगाने पड़ते हैं। बल्कि आप ड्राइव कर सकते हैं मोड्स के जरिए ही। जितने भी मॉडल्स हैं उसके अंदर आपको ये की सिस्टम दिया गया है। रिमोट दिया गया है। इसमें सिक्योरिटी सिस्टम मौजूद है। और उसकी बात करें तो हैवी ड्यूटी इसके अंदर ये भी अच्छा फीचर है। अगर सर इंक्लूड करूं आपके बाद में तो आप अपने स्पेस बॉक्स, लगेज बॉक्स, सेफ्टी सिक्योरिटी के देखें तो इसमें भी रख सकते हैं एंड डिलीवरी बॉक्स भी यूज़ कर सकते हैं। ये टू इन वन फीचर है। तो मैम अगर किसी को सिक्योरिटी चाहिए पूरे पाकिस्तान में बिल्टी है, डिलीवरी कोई बिज़नेस करना चाहे तो उसका क्या तरीकेकार है? सर अगर बिजनेस तो सेकंड स्टेप पे आ जाता है और अगर सिंगल वन पर्सन भी परचेस करना चाहता है तो वो हमारे दिए गए नंबर पर आर्डर करें। आर्डर करने के बाद हमारे पूरे पाकिस्तान में इसकी डिलीवरी जो है वो फ्री मिलेगी। और अगर सेकंड बात करें इसकी डीलरशिप की तो यूनिकॉर्न स्पेसिफिक लोगों को नहीं बिजनेस कर रहा है। अगर आपके पास इतना सरमाया है 10 लाख है, 20 लाख है तो आप आ और यूनिकॉर्न की स्कूटीज परचेस करें और अपना बिजनेस बहाल करें। तो जितने भी दोस्त वीडियो देख रहे हैं वीडियो को लाइक कर लें। चैनल को सब्सक्राइब कर लें। अपना बहुत ज्यादा ख्याल रखें। दुआ में याद रखें।

#intimeinternational #ev #electricbike #automobile #electricscooter #scooty #hybridbike #3wheelerscooter #securitybikes #unicornev #unicornelectricscooty

Intime international Rawat Islamabad
For More Information Contect Us

03485809719 03019824909 03199966306
Intime international introduce unicorn six new electric scooter model in low price

Best Quality & Low Price Electric Scooty