Mahindra New Electric 7 Seater SUV – XEV 9s Interior First Look & Features Reveal | Mahindra XEV 9s

सो Mahindra ने अनाउंस कर दिया था कि वो अपनी सेवन सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी ल्च करने जा रहे हैं जो हमें XV 9S के नाम से मिलेगी। एंड इस कार के पहले ही टीजर से लग रहा है कि यह कार XUV 700 का फुल्ली इलेक्ट्रिक मॉडल हो सकती है। एंड Mahindra इस कार को 27 नवंबर को इंडिया में लॉन्च कर देगा। तो आइए जानते हैं कि इस कार में कौन से कौन से फीचर्स हमें मिलने वाले हैं। सो आज ही के दिन Mahindra ने इस कार का न्यू टीजर रिलीज़ किया है जिसमें आपको इंटीरियर का कंप्लीट लुक देखने को मिलता है। सो गाइस पहली ही लुक में इस कार का इंटीरियर मुझे काफी ज्यादा प्रीमियम साइड पे लगा ऑल ब्लैक आपको इंटीरियर मिलेगा। सबसे पहली चीज जो मैंने इंटीरियर में स्पॉट की वो है न्यू स्टीयरिंग व्हील जो हमें टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है इलुमिनेटेड लोगो के साथ एंड साथ ही इस कार का ट्रिपल स्क्रीन सेटअप भी कंफर्म हो चुका है। सो इंटीरियर देखने के बाद एक चीज तो कंफर्म हो चुकी है कि इस कार का इंटीरियर XUV 9 से काफी ज्यादा सिमिलर साइड पे देखने को मिलेगा। एंड इस कार में आपको और भी काफी सारे फीचर्स मिलेंगे। बट उससे पहले बात करते हैं कि XUV 9S में आपको कौन सा बैटरी पैक मिलने वाला है। सो Mahindra ने कंफर्म तो नहीं किया बट इस कार में आपको 59 और 79 kवाट आवर का बैटरी पैक मिल सकता है। बट एक चीज जो मुझे लगता है कि Mahindra इस कार में ऑफर करेगा जो है 500 से 600 kमी की रेंज। सो गाइस एक सेवन सीटर फुल्ली इलेक्ट्रिक एसयूवी होने के बाद भी इस कार से आपको 600 km की एक सिंगल चार्ज पर रेंज मिल सकती है। एंड वीडियो में आगे जाने से पहले मैं Mahindra की एक चीज को एप्रिशिएट करना चाहता हूं कि यह कार इंडिया की पहली फुल साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है। एंड काफी अच्छा लगता है कि इंडियन कंपनी काफी ज्यादा टेक्नोलॉजी में आगे जा रही है। सो आपको भी Mahindra ब्रांड पसंद है तो मुझे कमेंट्स में जाकर जरूर बताना। एंड अब बात करते हैं कि कौन से फीचर्स इस कार में हमें मिलने वाले हैं। तो सबसे पहले दो फीचर्स जो कंफर्म हो चुके हैं वो है पैनारोमिक सनरूफ एंड थ्री स्क्रीन सेटअप। बाकी और भी फीचर्स की बात करें तो प्रीमियम साउंड सिस्टम, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 कैमरा, लेवल टू ए डैश एंड और कई सारे फीचर्स इस कार में मिलने वाले हैं। सो अभी तक इस कार के रिलेटेड इतनी ही इंफॉर्मेशन मिली है। अगर आप ऐसी ही वीडियोस और देखना चाहते हो तो जल्दी से चैनल को कर दो सब्सक्राइब एंड अपने फ्रेंड्स के साथ भी जरूर शेयर करना।

Mahindra New Electric 7 Seater SUV – XEV 9s Interior First Look & Features Reveal | Mahindra XEV 9s

Your Queries –
mahindra xev 9s,
mahindra xev 9s 7 seater,
mahindra xev 9s electric suv,
mahindra xev 9s teaser,
xev 9s,
xev 9s 7 seater,
xev 9s launch,
xev 9s interior,
mahindra electric car,
mahindra upcoming cars 2025,
mahindra upcoming cars,
Car Flight

#mahindra #video