Electric Bikes & Scooters in Pakistan | Realities of EV Bikes in Pakistan |

क्योंकि लोगों को अवेयरनेस नहीं है। यूजर जो है ना वह कहते हैं जी ईवी बाइक्स पे आप थोड़ा हमें बताएं कौन सी बाइक अच्छी चलती है। टायर हैं बाद के पार्ट्स हैं, लाइट्स हैं। बैटरी जो ग्राफिन है इसमें कोई शक नहीं। वो प्रॉपर ग्राफिन नहीं है। उसकी इंजन या मोटर कैसी है? लाख से ₹ लाख में आपको बाइक मिल रही है। पेट्रोल से सस्ती पड़ती है। मैं नहीं कहूंगा कि फला ब्रांड ले लें, फला ब्रांड ले लें। सच है। वो कोई दिखाने पे या बोलने पे तैयार नहीं है। आउजब्लाह मिन शैतजीम। बिस्मिल्लाहिर्रहमा रहीम नाजरीन अस्सलाम वालेकुम रहमतुल्लाह बरकातहू मैं रियाज़ खोसा मेस्ट्रो सोलर सिस्टम डिफेंस रोड लाहौर आपसे मुखातिब हूं। आज हम बात करेंगे काफी यूजर जो है ना वो कहते हैं जी ईवी बाइक्स पे आप थोड़ा हमें बताएं क्योंकि इसका एक ट्रेंड चल गया है। देखिए मुल्क के लिए तो यह बहुत अच्छी बात है कि आप ईवी बाइक यूज़ करें और इसमें कोई शक नहीं कि पूरी दुनिया में जो बाइक का निजाम है वह बैटरी पे आ रहा है। आना भी चाहिए। जाहिर है पाकिस्तान में लाखों की तादाद में बाइक्स चल रही हैं और ज्यादा बाइक्स जो है ना वह धुएं वाली भी अभी तक अवेलेबल है जो धुआं छोड़ती हैं और पेट्रोल और दूसरा धुआं ना भी छोड़ती हो तब भी पेट्रोल व्हीकल पोलशन तो फैलाता ही है तो इससे बचने के लिए ईवी बाइक्स का रुझान बहुत अच्छा है लेकिन जब किसी चीज का रुझान होता है और लोगों को अवेयरनेस नहीं होती स्टार्ट में जैसे हमें मैं बात करूं अगर सोलर की तो लोगों को स्टार्ट में सोलर की इंफॉर्मेशन नहीं थी और लोगों ने बड़े धोखे भी खाए हैं। लेकिन लोगों ने किया है काम सोलर फिर भी लगवाया है। तो अब जब अगर लोगों ने सोलर लगवाया है तो उस हिसाब से लोगों को अब अवेयरनेस हो गई है सोलर की दो चार साल में कि सोलर में कौन सा इन्वर्टर अच्छा है, कौन सी बैटरी अच्छी है, कौन सा सिस्टम अच्छा है, कौन सी प्लेटें अच्छी हैं? कौन सी चीज पॉजिटिव है, कौन सी चीज नेगेटिव है। अब जब लोगों को यह पता चला इसी तरह बाइक के बारे में अभी क्योंकि लोगों को अवेयरनेस नहीं है और खुद हमें भी बहुत कम है। लेकिन जितनी इंफॉर्मेशन है क्योंकि एक बैटरी है वो हमसे रेलेवेंट है। उसकी इंफॉर्मेशन हम आपको दे सकते हैं प्रॉपर्ली और एक उसमें मोटर होती है। उसकी जो इंफॉर्मेशन है वो भी हम आपको थोड़ी बहुत दे सकते हैं। लेकिन जो असल जो टायर हैं बाद के पार्ट्स हैं, लाइट्स हैं, उसके बारे में जो इंफॉर्मेशन है, वह कोई ऐसी हमारे पास सॉलिड नहीं है जिस पे हम बात कर सकें। जनाब यह तो ऐसे और यह ऐसे है। तो मैं तो जो दोस्त मेरे से मैसेजेस में भी पूछते हैं, कमेंट्स में भी कि जी हम बताएं कि ईवी बाइक के बारे में कौन सी बाइक अच्छी चलती है और कौन सी नहीं अच्छी चलती। देखिए हम किसी कंपनी को रिकमेंड नहीं कर सकते कि फला कंपनी की अच्छी चलती है। फला की अच्छी नहीं चलती। हम आपको यह बता सकते हैं कि एक मशवरा दे सकते हैं कि फर्ज करें एक किसी हमारे यूजर ने जो कि हमारी एक फैमिली की तरह है। अगर वो यह भी बाइक लेना चाहते हैं। तो कम से कम तीन यूजर से जरूर पूछें। व्यूज लें कि जनाब आपकी बाइक कैसी चल रही है और आप इसमें क्या प्लस पॉइंट देख रहे हैं और क्या नेगेटिव देख रहे हैं। अब तक के जो प्लस पॉइंट है वो तो बहुत अच्छे हैं। जैसे है कि वो अगर उसकी बैटरी जो है वो बदले फर्ज करें 40 500 की बैटरी आती है। बैटरी क्योंकि हमें पता है कितने की आती है। सबसे जो महंगी बैटरी होती है तकरीबन 500 की पड़ती है। तो अगर 500 की बैटरी 2 साल बाद पड़ती है और 2 साल आपने बाइक बहुत अच्छी तरह यूज़ कर ली है। 2 साल बाद बैटरी बदलते हैं और बैटरी चार्ज करते हैं तब भी वह पेट्रोल से सस्ती पड़ती है और तब भी आपको आप एक दुनिया पे एक एनवायरमेंट पे एक एहसान कर रहे होते हैं। आपको पता होगा कि आने वाली जनरेशन ही आपको दुआएं देगी कि हमने पोलशन से उसको बचाया है। एक तो यह पॉजिटिव पॉइंट है और अब जो तीन लोग तीन लोग जो आपको फीडबैक देंगे उसी पे आपने अपने कंपनी और अपनी चीजों को डिसाइड करना है। इसमें कोई शक नहीं कि जब स्टार्ट में हम यहां पे सोलर का सिस्टम अब बूस्ट पे था तो बहुत सारी चाइनीज़ कंपनियां आ गई यहां सोलर बेचने के लिए और कुछ वापस चली गई सारा सामान समून ऑफिस बंद करके और कुछ यहां पे एक्सिस्ट कर रही है और कुछ और भी आना चाहती हैं लेकिन फिर उनको पता चला कि पाकिस्तान में बिज़नेस के हालात अच्छे नहीं है तो वो वापस चली गई और जितनी अब अगर फर्ज करें हम किसी एक्सपो में जाते हैं तो जितने चाइनीस आए होते हैं हर एक्सपो में उतने तो मेरा खैर पाकिस्तान के तो सवाल ही नहीं पैदा फर्ज है मैं अस्यूम करूं कि 400 कंपनीज़ आई हुई है चाइनीज़ की एक्सपो लाहौर में सपोज़ तो पता चलता है बीच में पाकिस्तानी शायद तीन चार ही हैं। यानी पाकिस्तान की तो रेशो बिल्कुल ही कम है। जाहिर है ना हम मैन्युफैक्चरर हैं ना हम कोई और चीज है। हम तो सिर्फ जो है ना वो जो चीज आएगी उसी को बेचते हैं। डिस्ट्रीब्यूशन हो सकती है, नेटवर्क हो सकता है। सब कुछ हो सकता है। लेकिन हमारी मैन्युफैक्चरिंग ना होने के बराबर है। कुछ साल पहले जब यहां पे एक ट्रेंड चला था अपनी मैन्युफैक्चरिंग का अगर मैं 2018 या 19 की बात करूं तो एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू हो गए थे जैसा कि यहां पे Samsung ने लगा लिया था। बाकी कंपनीज़ भी आ गई थी। सुंदर स्टेट में लगना शुरू हो गए थे प्लांट। तो वो एक बहुत अच्छा टाइम था और मैं देख रहा था कि पाकिस्तान बहुत जल्दी आगे निकल जाएगा और पाकिस्तान में उस टाइम बिजली को भी उन्होंने सब्सिडाइज कर दिया था और यूनिट भी बड़े सस्ते कर दिए थे इंडस्ट्री के लिए। तो इंडस्ट्री अच्छी चल रही थी उस टाइम और इंडस्ट्री में जो रूटीन में जो वर्कर हैं इवन हमारे पास भी वर्कर जो है ना दस्तियाब नहीं होते थे तो उस टाइम इंडस्ट्री के वर्कर मिलना तो बहुत माल था ना नहीं मिलते थे तो चकि अब जो फैक्ट्रीज है और इंडस्ट्री है तकरीबन बंद हो चुकी है और बहुत कुछ खास इंडस्ट्रीज है जो चल रही हैं तो इसलिए अब यह कहना क्योंकि चाइनीस की चीजें बेचनी है हमने अब वो चाइनीस की चीजें जो वो हमें बना के देंगे कुछ देर बाद ही उनका फीडबैक आएगा हां कुछ चाइनीस खुद यहां बैठे हैं और वो खुद खुद यहां पे पाकिस्तानियों के साथ मिलके असेंबलिंग कर रहे हैं। ओनली असेंबलिंग नॉट मैन्युफैक्चरिंग। यानी अगर हम फर्ज करें गाड़ियों की भी बात करें फर्ज करें हम बाइक्स की भी बात करें तो यहां पे वहां से पार्ट्स इंपोर्ट हो रहे हैं और यहां असेंबलिंग हो रही है। अभी मैन्युफैक्चरिंग स्टार्ट नहीं हुई। मैन्युफैक्चरिंग स्टार्ट तब होती है कि जब आपको पता हो कि 90% जो है ना गाड़ी या मोटर बाइक की चीजें यहीं पर मैन्युफैक्चर हो रही है और असेंबल हो रही है। बाकी कुछ हिस्सा इंपोर्ट 10% इंपोर्ट हो रही है तो उसको हम मैन्युफैक्चरिंग कहते हैं। इस वक्त मैन्युफैक्चरिंग नहीं है। इस वक्त असेंबलिंग है अगर कुछ है भी तो मैन्युफैक्चरिंग पाकिस्तान में नहीं है। तो इसलिए उसको भी टाइम लगेगा या जब पाकिस्तान के हालात बेहतर होंगे तब यह होगा। लेकिन अभी तो ऐसा नहीं है। तो हम अपने यूजर को यही मशवरा देंगे कि जब भी आप कोई बाइक लें बैटरी की हम आपको कह सकते हैं कि बैटरी जो ग्राफिन है इसमें कोई शक नहीं। वो प्रॉपर ग्राफिन नहीं है। लेकिन फिर भी अगर वो आपके पैसे पूरे कर जाती है दो साल जल जाती है तो नॉट बैड। आपको वह काम करना चाहिए क्योंकि इसमें एनवायरमेंट फ्रेंडली भी है। तो अब आगे हम जो है ना उसको चलते हैं कि अगर फर्ज करें उसकी इंजन या मोटर कैसी है तो यह डिपेंड करता है कि मोटर की क्वालिटी जो कंपनी है वह उसकी आफ्टर सेल सपोर्ट कैसी है। उसके बाद फीडबैक कैसा है? यह सारी चीजें आपको चेक करनी होंगी। हालांकि उसमें कोई बड़ी इन्वेस्टमेंट नहीं है। लाख से ₹ लाख में आपको बाइक मिल रही है। लेकिन उसमें फिर भी आपको इसमें गवर्नमेंट भी सब्सिटाइज कर रही है चीजों को। लेकिन आपको चाहिए कि आप पहले सारा फीडबैक इकट्ठा करें। उसके बाद जो है ना बाइक लेने का फैसला करें। मैं नहीं कहूंगा कि फला ब्रांड ले लें, फला ब्रांड ले लें। क्योंकि इसकी जो चलाने वाला यूजर है ना उसको सबसे बेहतर पता होता है कि मुझे मेरे मुझ में क्या मुश्किलात आई हैं और मेरे लिए इसका फीडबैक क्या है या आफ्टर सेल सर्विस क्या है पार्ट्स की अवेलेबिलिटी क्या है ये सब कम जो है वो चीजें देखने वाली होती है लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि इसका फ्यूचर ब्राइट है यह नहीं कह सकता कि जी यह बंद हो जाएंगी चली जाएंगी नहीं अभी इसका फ्यूचर ब्राइट है क्योंकि पूरी दुनिया जो है ना इस पे शिफ्ट हो रही है तो पाकिस्तान ने भी उसी तरफ ही जाना है यह नहीं कह सकते कि इसका फ्यूचर ब्राइट नहीं है और बाद में बाइक के धक्के खा रही होंगी पार्ट्स नहीं होंगे। ऐसा नहीं है। सब कुछ आपको मिलेगा क्योंकि इसका फ्यूचर है और बाइक लेनी चाहिए। मैं इस हक में हूं कि बैटरी वाली बाइक लेनी चाहिए और बैटरी वाली गाड़ी लेनी चाहिए। मैं इस हक में हूं। तो यहां पे ये तो बात खत्म हो गई। अब हम थोड़ी दूसरी बात करें तो आपको पता ही होगा पाकिस्तान में माशा्लाह पहले यहां इनका हुलिया बिगड़ा हुआ है। अब एक और पता चला कि 27वीं तरमीम आ रही है और 27वीं तरमीम पे जो है ना वो कुछ और ही चेंजेस आना चाहती है। तो सुनने में यही आ रहा है। लेकिन इस पे वही बात है। मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि जो जो पाकिस्तान के हालात है और वाक्यात हैं और जो मसाइल हैं वो आप सब जानते हैं। हर पाकिस्तानी इतना अवेयरनेस उसको आ चुकी है। वो जानता है कि पाकिस्तान के मसाइल शुरू कहां से होते हैं और कहां खत्म हो सकते हैं। और यहां पे आपको यह भी पता है कि जिस तरह का मीडिया हमारा झूठ बोल रहा है। मीडिया बिल्कुल पीछे चला गया हुआ है। तो जो सच है वो कोई दिखाने पे या बोलने पे तैयार नहीं है। क्योंकि इसकी रीजन है वह आप सबको पता है क्या रीजन है। तो मैं इतना ही कहूंगा कि जो भी हो उसमें पब्लिक इंटरेस्ट और जो पब्लिक की ओपिनियन है उसका ख्याल रखा जाए जो कि पूरी पाकिस्तान की हिस्ट्री में बहुत कम ख्याल रखा गया है और जो हर पाकिस्तान में जितना भी मामलात हुए हैं तरमी हुई है वो या तो किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए की गई है या फिर किसी को फायदा पहुंचाने के लिए की गई है। इसके साथ ही मैं इजाजत चाहूंगा इंशाल्लाह ताला अगले वॉग में आपसे दोबारा मुलाकात होगी। अस्सलाम वालेकुम रहमतुल्लाह बरकात खुदा हाफिज

In this video, Mr. Riaz Khosa is explaining about some important facts that needed to be consider before buying electric bikes. Mr. Riaz Khosa is giving essential tips to help you choose the best EV bike in Pakistan. Whether you’re looking for a cheap, budget-friendly electric scooter or a high-performance e-bike, He will guide you on how to identify the best models based on battery life, build quality, motor power, and local availability of spare parts. More importantly, we explain how to avoid getting scammed, especially when dealing with online sellers, importers, or unfamiliar showrooms.
Learn what red flags to watch out for, how to verify a seller’s credibility, what you should always ask for before making a purchase.
Watch , Learn and Share if you’re planning to buy an electric bike and want to save your money and avoid fraud in the growing EV market of Pakistan.

Our Location:
Muhammad Plaza, Nespak Housing Society Phase III, Defense Road, Lahore Pakistan, Lahore, Pakistan.
#ElectricBikes #EVPakistan #PakistaniBikes #ElectricVehicles #LithiumBatteryBike #BikeExpoPakistan #GreenPakistan

Website:

Home


For Solar Related Inquires Call :
03071846555
…………………………….
…………………………….
This Channel is managed by Creative Tribe.
Want YouTube Services ?
Contact:
03224179887
…………………………………………………