This Week in EV News: Tata Sierra Teaser OUT | Ola Delivers, Mahindra’s Big SUV | SearchEV Shorts #1
अब एक और अच्छी खबर आ रही है Ola की साइड से। इन्होंने अपनी Ola S1 Pro प्लस की डिलीवरी स्टार्ट कर दी है। तो Honda ने भी जापान मोबिलिटी में एक प्रोटोटाइप दिखा डाला है सुपर वन। लॉन्च के अच्छे रिस्पांस के बाद Benfफास्ट ऑलरेडी टॉप 10 ईवी कार ब्रांड्स की लिस्ट में आ चुका है। भाई अगर Tata कुछ लॉन्च कर रहा है तो Mahindra तो बिल्कुल भी पीछे नहीं रह सकता। Hero ने भी इस बार EICMA में कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां रिवील की हैं। ये वो गाड़ी है जिसे हम 90ज में देखा करते थे और अब Tata इसे वापस लेके आ रहा है पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक फॉर्म में। सेवंथ इलेक्ट्रिक गाड़ी है ये टाटा की। मतलब क्या करना चाह रहे हैं ये? हेलो एंड वेलकम टू सच टीवी। दोस्तों, मैं हूं अनुप्रिया और आज हम आपके लिए लाए हैं अपना एक नया सेगमेंट। जहां आपको EV दुनिया की पूरे हफ्ते की खास और ताजा खबरें मिलेंगी लेकिन शॉर्ट में। तो वो चाय गरम रखिए और शुरू करते हैं आज की बड़ी खबर से। अक्टूबर मंथ की ईवी कार ब्रांड्स की सेल्स रिपोर्ट आ चुकी है और इस बार भी Tata ने 7562 कारें बेच के बाजी मार ली है। इसमें सबसे बड़ा कंट्रीब्यूशन रहा है जनता की फेवरेट Tata Nexon EV और Harrier EV का। फेस्टिव सीजन का टाइम था और सबकी खूब जमकर सेल हुई है। और अब जब Tata की बात चल ही रही है तो बता दूं इन्होंने हाल ही में अपनी CIR का टीज़ ड्रॉप किया है। यह वो गाड़ी है जिसे हम 90ज में देखा करते थे और अब Tata इसे वापस लेके आ रहा है पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक फॉर्म में। यह एक बॉक्स स्टाइल फाइव सीटर मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जिसमें आपको ट्रिपल स्क्रीन सेटअप वेंटिलेटेड सीट्स, पैनारोमिक सनरूफ, फ्लश डोर हैंडल्स, 360° कैमरा, ऑल व्हील ड्राइव और लेवल टू एडजस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। एक्सपेक्टेड है कि ये 55 और 65 किलो वाट के बैटरी पैक में आएगी जो कि आपको अराउंड 400 टू 500 कि.मी. तक के बीच की रेंज दे दे। प्राइस इसका एस्टेटेड है 15 लाख से 25 लै के बीच में और शायद यह इसी महीने 25 नवंबर को लॉन्च हो जाए। सेवंथ इलेक्ट्रिक गाड़ी है यह Tata की। मतलब क्या करना चाह रहे हैं ये? अब एक और अच्छी खबर आ रही है Ola की साइड से। इन्होंने अपनी Ola S1 Pro P की डिलीवरी स्टार्ट कर दी है अपने मेड इन इंडिया 4680 भारत सेल के साथ। यह पहला ऐसा बैटरी पैक होगा जो 100% इंडिया में बना होगा और इसे एआरआई सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। S1 Pro Plus 5.3 k बैटरी पैक के साथ आएगा जो कि 320 km तक की क्लेम रेंज और 2.1 सेकंड्स का एक्सलरेशन देगा। BS6 और VF7 के लॉन्च के अच्छे रिस्पांस के बाद विनपास ऑलरेडी टॉप 10 ईवी कार ब्रांड्स की लिस्ट में आ चुका है और अब बहुत जल्दी एक्सपेंड करने में लग गया है। कंपनी से अनाउंस किया है कि अब तक उनकी 24 डीलरशिप्स हो चुकी हैं और बहुत ही जल्द नेक्स्ट फेस में वो टिएर टू सिटीज को भी कवर करेंगे। Honda ने फाइनली EICMA 2025 के इवेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल VN7 को अनवील कर दिया है। यह एक फ्रेमलेस चा पे बनी है जिसमें इसकी बैटरी ही स्ट्रक्चर का पार्ट है। इसमें एक वाटर कूल्ड मोटर भी होगी जो 50 किलो वाट की आउटपुट और 100 न्यूटन मीटर्स का टॉर्क देगी। 9.3 kवाट का बैटरी पैक होगा जो 140 कि.मी. की रेंज और 80% तक 30 मिनट्स में फास्ट चार्जिंग से चार्ज हो जाएगा। सब कुछ बढ़िया है। बस इंडिया में थोड़ा जल्दी ले आना इसे। रिवर मोबिलिटी के लिए एक बड़ा प्राउड मोमेंट है क्योंकि उन्होंने एक प्रेस्टीजियस रेड डॉट प्रोडक्ट डिजाइन अवार्ड जीता है। यह अवार्ड उन्हें अपने इंडीज स्कूटर के कस्टमर सेंट्रिक फंक्शनल और प्रैक्टिकल डिजाइन के बेसिस पे मिला है। जिन्हें नहीं पता यह अवार्ड एक इंटरनेशनल बेंचमार्क है एक्सीलेंट डिज़ाइन और इनोवेटिव प्रोडक्ट के लिए। अब चलते हैं थोड़ा फ्यूचर में। चाइना की एक बड़ी ईवी कंपनी शिपिंग एरोथ ने अपनी फ्लाइंग कार्स का ट्रायल प्रोडक्शन स्टार्ट कर दिया है। यह कार एक वैन के अंदर होगी जिसे आप कहीं भी पार्क करके अपनी कार निकाल के फ्लाई कर सकते हो। इसके लिए कोई ड्राइविंग लाइसेंस नहीं चाहिए और वैन आपकी लैंडिंग लोकेशन पे ऑटोमेटिक ड्राइव करके आ जाएगी। इस कंपनी के पास ऑलरेडी 5000 इलेक्ट्रिक कार्स के ऑर्डर्स भी आ चुके हैं। जहां Tes्ला की कार्स उड़ भी नहीं पा रही है वहां चाइना ऑलरेडी प्रोडक्शन पे है। जब Honda इतना कुछ रिवील कर रहा है तो Hero कैसे पीछे रह सकता है? Hero ने भी इस बार EICMA में कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां रिवील की हैं। जिसमें तीन इलेक्ट्रिक बाइक्स, एक स्कूटर और एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है। Vida UVX जो कि अर्बन कंप्यूटरटर्स के लिए होगी। Vida VXZ परफॉर्मेंस बाइक होगी। Va DTE 4 से 10 साल के बच्चों के लिए डर्ट बाइक है और Va NOVS जो कि एक थ्री व्हीलर कॉम्पैक्ट स्कूटर है और साथ ही Nex3 थ्री कार भी जो कि एक माइक्रोइिक फोर व्हीलर कार होगी Tata Nano के कंपटीशन में। अब कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कारों की बात चल ही रही है तो Honda ने भी जापान मोबिलिटी में एक प्रोटोटाइप दिखा डाला है सुपर वन। ये एक Sport EV होगी जिसमें गियर टाइप ट्रांसमिशन और इंजन लाइक साउंड होगी और डिज़ ड्राइवर फ्रेंडली होगा। 2026 में ये जापान में ल्च होगी और उसके बाद बाकी के एशियन मार्केट में। अब आ जाते हैं आज की सबसे ट्रेंडिंग न्यूज़ पे। भाई अगर Tata कुछ ल्च कर रहा है तो Mahindra तो बिल्कुल भी पीछे नहीं रह सकता। उन्होंने भी अपनी XUV 9S का टीज़ आउट कर दिया है जो कि एक सेवन थिटर इनग्लो प्लेटफार्म पे बनी बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसमें आपको ट्रिपल डिस्प्ले ओपनेबल सनरूफ लेवल टू 8 360° कैमरा और स्लाइडिंग सेकंड रो सीट्स मिल जाएंगी। 59 और 79 kवाट का बैटरी पैक इसमें एक्सपेक्टेड है विथ 500 टू 600 कि.मी. ऑफ़ रेंज एंड 22 टू 35 लैक्स ऑफ़ प्राइिंग। इसका ल्च बस Tata CIR के एक दिन बाद ही 26 नवंबर को होगा। तो ये थी इस हफ्ते की सारी बड़ी ईवी खबरें। वीडियो पसंद आया हो तो लाइक, शेयर और चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें और कमेंट्स में वो हाइप देना ना भूलें ताकि ऐसी सारी लेटेस्ट टीवी अपडेट्स आप तक आती रहे। थैंक यू फॉर वाचिंग। ड्राइव सेफ एंड स्टे चार्ज।
Hey everyone 👋 Welcome to SearchEV Shorts ⚡
We’re starting our brand-new segment where you’ll get all the latest EV news of the week — in short & crisp way!
A complete weekly wrap-up of the EV world, without wasting your time 😎
This week’s highlights 👇
🚗 Tata tops October EV sales
🚙 Tata Sierra teaser out —
🔋 Ola S1 Pro+ deliveries begin
🏍️ Honda WN7 electric bike unveiled.
and much more…!
If you enjoyed the video, don’t forget to Like 👍, Share ❤️, and Subscribe 🔔 for more EV updates every week.
#SearchEV #EVNews #ElectricVehicles #EVUpdates #OlaElectric #TataEV #MahindraEV #VinfastIndia #EVRevolution #EICMA2025 #SearchEVShorts
SearchEV – India’s favourite search platform for Electric Vehicles, is your go-to source for everything EV. From detailed reviews and comparisons to the latest news and updates, we help you find the perfect electric car, scooter, or bike. With user-friendly tools and expert insights, SearchEV makes it easy to explore the best in electric mobility. Join the EV revolution with us!
Website: https://searchev.co/
Facebook: https://www.facebook.com/searchevindia
Instagram: https://www.instagram.com/searchev/
Twitter: https://twitter.com/searchevindia/
LinkedIn: https://www.linkedin.com/company/searchev/
WhatsApp Channel: https://wa.me/918660729776
EV Cars ► https://bit.ly/40BDGTu
EV Bikes ► https://bit.ly/3NTdeNx
EV Scooters ► https://bit.ly/4fzhfCn
Contact us: ask@searchev.com