Aion V First Look Review
हेलो, बाली। हम्म। भाई, तेरी हाइट कितनी है? यार जितनी भी है मुझे पता है। यहां से तू गाड़ी चला सकता है? यार एक सेकंड, एक सेकंड। चलाने के लिए किधर जाना पड़ेगा? भाई वो ड्राइविंग सीट पे जाना पड़ेगा। यह वन टच बेड मोड है इस गाड़ी के अंदर। हां। वन टच वाला और इसमें हम रिलैक्स कर रहे थे। हो गया रिलैक्स? हां। चलें काम की तरफ। हां हां। चलो चलो। पहुंचे स्टेयरिंग पे। यार वैसे मजा बड़ा आ रहा था यार। की तो आज इसका फर्स्ट लुक रिव्यु आज हम करने वाले हैं वो है आई ऑन वी। अभी इससे पहले जो है वो आप इसकी क्रॉसओवर हैचबैक जो इस कंपनी ने यहां पे इंट्रोड्यूस करवाई है उसका फर्स्ट लुक देख चुके होंगे। अगर नहीं देखा तो मेरे यहां पे लेफ्ट अपर कॉर्नर पे पावर बैनर आ रहा होगा। तो आई ऑन V जो है वह डी सेगमेंट की क्रॉसओवर एसयूवी है। अगर आप इसकी फ्रंट से डायमेंशंस को देखें या इसकी हाइट को टोटल देखें तो शायद आपको थोड़ा सा वो एक स्पेकुलेशन हो कि ये कहां से डी सेगमेंट है। बट हम इसके साइड पर जाएंगे ना फिर आपको इसकी लेंथ और व्हील बेस देख के जो है वो अंदाजा होगा। एक्सटरियर वॉक अराउंड सबसे पहले शुरू करते हैं। तो वैसे जो कंपनीज़ हैं वो जो इंस्पिरेशन लेती हैं जैसे लायन, लेपर्ड, शार्क इसमें जो है हेडलाइट्स की जो इंस्पिरेशन है वो ली गई है TX से। हां जी जोसिक पार्क जिनजिन ने देखी है वो इस रेफरेंस को बिल्कुल समझेंगे। तो जो उसके फ्रंट क्लॉ के जो डिजाइन है उससे ये दोनों डीआरएल्स बनाए गए हैं और बीच में जो है आपको मैट्रिक्स एलईडी मिल जाती है। मैट्रिक्स एलईडी इसलिए क्योंकि फ्रंट से आने वाली ऑनगोइंग जो ट्रैफिक होती है उसको देखते हुए यह कुछ सेगमेंट्स ऑफ एलईडीज बंद कर सकती है। ऑटो तेज कर सकती है। तो इट्स अ वेरी स्मार्ट एलईडी। और आप डिज़ाइन फ्रंट से देखें तो इट इज़ ऑल फ्लैट और काफी इसको एोडायनेमिक रखा गया है क्योंकि इट्स अ ईवी प्लेटफार्म। तो इसकी यहां पर इसको कोई ग्रिल नहीं चाहिए क्योंकि इंजन को ऐसे कूल नहीं करना। बैटरी की कूलिंग के लिए जो नीचे वाला इनलेट है दिस इज मोर देन इनफ। अच्छा इसके अंदर एक और बड़ी मजे की चीज है क्लडिंग्स जो है आपको ऑल अराउंड वो भी बॉडी कलर पेंट में इस वक्त मिलेंगी। ब्लैक एक्सटीरियर्स इसका बट इसके नीचे आप देखेंगे तो यहां पे आपको इनलेट मिल जाता है। जिसके पीछे हीट एक्सचेंजेस हैं। एसी और बैटरी की जो कूलिंग है वो डील करेगा। फ्रंट पे आपको यहां पे मिड पे कैमरा भी मिल जाता है। गाड़ी के अंदर 540° कैमरा है। अंदर बैठेंगे तो उसकी परफॉर्मेंस देखेंगे और ऊपर जो है आयन की बैजिंग आ जाती है। प्लस बॉक्सी डिज़ाइन को ऑल ओवर जो है वो मेंटेन किया गया है। यहां पर भी कुछ फेक वेंट्स दिए गए हैं और फ्रंट और रियर पे पार्किंग सेंसर्स आ जाते हैं। अब चलते हैं इसकी साइड प्रोफाइल की तरफ। जैसे मैंने पहले ही जिक्र किया था कि आप इसकी साइड प्रोफाइल देख के इसकी बॉडी सेगमेंट का जो है वह प्रॉपर्ली अंदाजा लगा पाएंगे। तो आप देख सकते हैं कि काफी बढ़िया आपको दरवाजे मिल जाते हैं क्योंकि अगेन इट ऑल ट्रांसलेट्स टू इट्स कैबिन स्पेस। रिम्स की बात करें तो मल्टीपल स्पोक डिज़ आपको मिल जाता है। और सिंगल स्पोक में जो है वो वाई शेप का जो है वो डिज़ाइन आपको मिल जाता है। उसके अलावा जो 25 45 का टायर इस पे डला हुआ है मैक्सेस का। क्लडिंग्स जो हैं वह आपको पियानो ब्लैक फिनिश में मिलेंगी और इसके यहां पे फ्रंट पर ही जो है चार्जिंग की स्लॉट है। अच्छा एक और बड़ी मजे की बात ये है कि ये गाड़ी जो है आयन की बल्कि दोनों गाड़ियां जो है ये सुपर फास्ट चार्जिंग जो है वो सपोर्ट करती हैं और इवन के जो कंपनी इसको यहां पे इंट्रोड्यूस कर रही है Google मोटर्स जो कि लेकर आए थे यहां पर Tesla इंडस्ट्रीज वाले उनका 17 ईवी चार्जेस का नेटवर्क है और फास्टेस्ट चार्जिंग भी जो है वो भी मल्टीपल पॉइंट्स पे ये यहां पर इस्लामाबाद सिटी में जो है वो ऑफर कर रहे हैं। पहले ये ए सेगमेंट बी सेगमेंट की गाड़ियां भी ला चुके हैं और अब आपके सामने जो है वो डी सेगमेंट की क्रॉसओवर एसयूवी भी है। अच्छा उसके आगे हम चलें तो साइड मिरर में आपको जो है एलईडी डिजाइन मिल जाता है। अगेन 540 कैमरा है। तो इसकी हिंज के अंदर ही आपको कैमरा मिल जाता है। और इसकी साइड प्रोफाइल को अगेन बड़ा क्लीन रखा गया है। आपको सिर्फ दो ये साइड पे जो है वो शोल्डर्स आपको मिलेंगे। कंसील्ड डोर हैंडल्स है। और अगर इसकी बेल्ट लाइन देखें इसको काफी सिंपल रखा गया है। एंड आई थिंक सो इट कॉम्प्लीमेंट्स द कार वेरी मच। यहां पे आपको जो है पिछले डी पिलर पे सॉर्ट ऑफ चेकिड फ्लैग की जो है वो एक स्टीकर भी मिल जाएगा। ऊपर जो रूफ रेल है वो बड़ी ओल्ड स्कूल सॉर्ट ऑफ जो एमपीवीस होती थी वैस होती थी उस तरह की है। अमूमन जो है वो गाड़ियों की यहीं से शुरू हो जाता है। बट इसकी अच्छी इन्होंने हाइट दी गई है ताकि इसके ऊपर आप सामान काफी जो है वो लोड कर सकें। एंड पे आपको मैं इसकी रियर साइड दिखाता हूं। TRX क्लॉथ डिज़ाइन जो है आपको रियर लाइट्स पे भी मिल जाएगा। बट उसको आप सेगमेंट किया गया है बीच में। यह इंडिकेटर देके। V की बैजिंग आपको नजर आ जाती है। और अब इसके मैं आपको पावर ट्रेन का भी बताता चलूं। फ्रंट व्हील ड्राइव गाड़ी है। 75 किलो वाट आवर की इसके अंदर बैटरी कैपेसिटी आती है जो कि 210 हॉर्स पावर और 240 न्यूट मीटर्स ऑफ़ टॉर्क प्रोड्यूस करती है। जिस तरह फ्रंट का बॉक्सी डिज़ था उसी तरह रियर पर भी है और पावर टेल गेट भी आपको मिल जाता है। अगर आपकी सीट्स जो हैं बाय द वे रियर सीट्स आर रिक्लाइनेबल। और 6040 स्प्लिट में अगर आपने 6040 स्प्लिट को ओपन रखा हुआ है तो यह 427 है। दिस कैन बी एक्सटेंडेड टू ऑलमोस्ट 950 लीटर्स। वो भी आपको दिखाते हैं कि यह कितनी जो है वो आगे फ्लैट हो जाती हैं। टेल गेट हम बंद करें तो इसके अंदर आपको रियर पे फिर अगेन कैमरा मिल जाता है। एक और चीज है इन्होंने रियर वाइपर जो है उसको एक्सपोज रखा है। अब बहुत सारी गाड़ियों में यहां पे कंसील्ड वाइपर आ जाता है। बट यहां पे आपको हाई माउंट जो है ब्रेक लैंप मिल जाता है। रियर पे भी पार्किंग सेंसर्स है। यहां पे रिफ्लेक्टर्स आ गए हैं। और अगेन यह फेक वेंट्स हैं। अगेन इट्स अ वेरी कैपेबल क्रॉसओवर एसयूवी। अगर आप इसमें थोड़ी सी ऑफोडिंग करना चाहें तो इसके अप्रोच एंगल्स और डिपार्ट एंगल्स जो हैं वो काफी अच्छे हैं। प्लस आपको 117 मि.मी. इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिल जाती है। बट इसके जो ज्यादा फीचर्स हैं और ज्यादा जो इसमें फन स्टफ है वो इसके इंटीरियर में है। तो लेट्स गो इसके अब इंटीरियर में और बाकी चीजें आपको एक्सप्लेन करता हूं। गाड़ी के इंटीरियर में चलने से पहले एक चीज बताऊंगा कि गाड़ी के अंदर प्रॉक्सिमिटी सेंसर्स हैं। चाबी आपके पास हो तो गाड़ी अनलॉक भी कर लेगी और आप दूर जाएंगे तो अपने आप को लॉक भी कर लेगी। सबसे पहले आप बैठते हैं तो गाड़ी के अंदर वेलकम सीट्स भी हैं प्लस मेमोरी सीट्स भी हैं। ओवरऑल आप डिजाइन देखें बहुत रूमी है और हर एक चीज जहां पे आपका अगेन मैं जिस तरह से कहता हूं कि मेजरली जो आपने ड्यूरिंग ड्राइविंग जो है जिस-जिस जगह पे आपने टच करना है और स्टीयरिंग व्हील को यूज़ करना है। यहां पे अपनी जो है वो एल्बोस रखनी है। एव्री मटेरियल इज वेरी वेरी प्रीमियम और सॉफ्ट। ऑलदो दिस इज़ नॉट अ रियल लेदर बट इसकी जो फीलिंग है बिल्कुल भी वह हारशनेस नहीं फील होती। अच्छा सबसे पहले फिर हम स्टीयरिंग की बात करते हैं तो स्टीयरिंग इज़ कंप्लीटली राउंड जो वो डी शेप स्टीयरिंग है वो इसमें इन्होंने बिल्कुल मिस करा दी है और सिर्फ आपको दो स्पोक्स मिल मिलती हैं। और मैक्सिमम बटंस जो हैं वो आपको स्टयरिंग भी मिलते हैं। उसके अलावा विंडो अप डाउन वो तो है बट जो कंट्रोल वाले बटंस हैं वो आपको स्टयरिंग पे मिलेंगे। कस्टमाइजेबल बटन कॉल पिक करने का और यहां पर जो है आपको वॉइस कमांड का बटन आ जाता है। आप यह भी प्रेस कर सकते हैं या फिर आप इसको सिंपली सिंपली आई नो इट विल साउंड वेरी चीजी बट अगर आप इसे कहें ना के हे बेबी तो इसका वॉइस कमांड जो है वो ऑन हो जाएगा और उससे आप फिर डिफरेंट कमांड दे सकते हैं। शीशे नीचे कर लें। एसी का टेंपरेचर कर लें। अपना सनशेट हटा लें। सब कुछ इससे हो सकता है। स्टीयरिंग के पीछे जो है वो 8.8 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले आ जाता है जिसके अंदर आपको डिफरेंट जो है वो इनेशन मिल जाएगी। सबसे ज्यादा आपको जो प्रॉमिनेंट नजर आ रहा होगा वो बीच में टीपीएमएस आ गया है। राइट साइड पे आपके जो ट्रिप है उसकी सारी इनफेशन है। आउटसाइड टेंपरेचर आ गया। किस गियर में है गाड़ी और डिजिटल स्पीड है और पावर कितनी आप कंज्यूम कर रहे हैं। प्लस इसके अंदर एडस के जो फीचर्स हैं जो लेवल टू एडस है इसके अंदर उसकी भी आ रही है। अभी जो ये रेंज शो कर रही है वो ट्रिपल4 कि.मी. है अकॉर्डिंग टू कंपनी इसकी जो रेंज है WLTP रेंज जो है वो 600 कि.मी. है। साथ ही साथ इसके ड्राइविंग मोड स्पोर्ट्स मोड में है अभी गाड़ी और आपको क्लॉक भी नज़र आ रही है। अच्छा राइट साइड पे यह स्टॉक आप देखें तो दिस इज गियर सेक्टर और यहीं से आपका इसका एडप्टिव क्रूज कंट्रोल जो है वह भी एक्टिव हो जाएगा। लेफ्ट स्टॉक से जो है वो आपकी फ्रंट और एयर वाइपर्स की सेटिंग्स आ गई और प्लस आप इंडिकेटर इसी से कर सकते हैं और अगर आपने डिपर मारने हैं वो भी इसी से होगा। अच्छा अब अगेन बटंस है नहीं तो अब इन सब गाड़ियों का जितना भी फंक्शन है ना जितना भी ब्रेन है दिस इज द स्क्रीन। ठीक है? 15.8 इंच की ये स्क्रीन है जिसके अंदर आप डिफरेंट शॉर्टकट्स आप कर सकते हो। इसका ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, सीट के मसाजिंग फंक्शनंस व्हाटएवर यू वांट टू एक्सेस दिस इज द वे टू गो। तो इस गाड़ी के अंदर जो है वो स्मोग के लिए फिल्टर भी है और प्लस लाइव मॉनिटरिंग भी है ताकि आपको जो कैबिन की जो एयर क्वालिटी है वो आपको यहां पे नजर आती रहे। इस स्क्रीन के अंदर जो है आपको यह सारे फंक्शनंस मिल जाते हैं जिसके आप एयर कंडीशनिंग को जो है वो टेस्ट आउट कर सकें। किस जगह पे आपने डायरेक्शन रखना है इको एसी ऑटो ऑन टेंपरेचर सिंक और आपको यहां पे ये तीन ऑप्शंस भी नजर आ रही होंगी क्विक कूल क्विक हीट या वेंटिलेशन तो यह बेसिकली अगर आपकी गाड़ी गर्म है तो वेंटिलेट कर देगा उसके अलावा ठंड है तो क्विकली इसको हीट कर देगा प्लस इसके अंदर जो है आपकी यहां पे अगर आप करें तो सीट के फंक्शनंस भी आ जाएंगे जिसमें जो सीट की कूलिंग और हीटिंग है वो आप यहां से कर सकते हैं। एंड दिस इज द बेस्ट पार्ट। आपको एट सेगमेंट फ्रंट रो के अंदर दोनों सीट्स के अंदर मिलेगी मसाजिंग। और दोनों जो फ्रंट की सीट्स हैं दैट इज पावर्ड एज वेल। यूजुअली जो है आपको एसी वेंट्स जो है वो मिड वाले यहां पे मिलते हैं। बट इसको यहीं पे यूटिलाइज किया गया है। उसके नीचे आप देखें तो आपको दो कंपार्टमेंट्स मिलते हैं। लेफ्ट साइड पे आपको 50 W का वायरलेस चार्जर मिल जाता है। उसके अंदर भी एक छोटा सा वेंट दिया गया है ताकि आपके मोबाइल की बैटरी जो है वो ओवर हीट ना हो। अच्छा एक और बड़ी मजे की बात है कि सिल्वर गार्निश या सिल्वर एलुमिनियम फिनिश का अमूमन गाड़ियां यूज़ करती हैं। इसमें जो है ना वो ब्लैक क्रोम को सिग्निफिकेंटली यूज़ किया गया है कुछ जगहों पे ताकि और आपको प्रीमियम फील आए। और इवन के इसके आप डोर हैंडल्स देखें तो एक सेकंड तो मैं गाड़ी में अंदर बैठा था तो मैंने कहा शायद कोई बटन होगा बट नहीं जिस तरह से आपका हैंडल होता है ना उसी तरह से इसको यहां पे मैनेज किया गया है और प्लस इधर आप देखेंगे तो इवन के जो इसकी ऑटो विंडज़ बाय द वे चारों विंडोज़ जो हैं वो ऑटो हैं उसमें भी जो है आपके ब्लैक क्रोम के बटन्स हैं। अगेन सेंटर कंसोल में आए तो पियानो ब्लैक का जो है वो यूज किया गया है। आईऑन कंपनी का बैजिंग आ जाती है। एम्बियन लाइटिंग भी है जिसके आप कलर्स चेंज कर सकते हैं। मिड में आपको जो है यहां पर कप होल्डर्स मिल जाते हैं। और एक और बहुत मजे की चीज है इसके अंदर। कूल बॉक्स सुनते आ रहे हैं। बट दिस इज प्रॉपर एक रेफ्रिजरेटर। रेफ्रिजरेटर नहीं बल्कि फ्रीजर भी है और इवन कि अगर आपने कोई हॉट फूड आइटम इसके अंदर रखना है तो वो भी इसके अंदर स्टोर हो जाएगा। मतलब कि अगर आप किसी लंबी जर्नी पे जा रहे हैं तो जिस तरह की आपको नीड है वो इसके अंदर आप स्टोर करके उस चीज के उस फूड आइटम का उस ड्रिंक का जो है वो आप मजा ले सकते हैं। नीचे का जो है सारा मटेरियल दैट इज मेजरली इन डार्क ग्रे सीट्स में आपको और यह साइड पे जो आर्म रेस्ट है इसमें आपको तीन कलर्स मिल जाते हैं। जिस गाड़ी में हम बैठे हैं इसमें वाइट है। इसमें आपको जो है ऑल ब्लैक भी मिल जाएगा। आई थिंक सो मेरा पर्सनल फेवरेट वही होगा। और टैन इंटीरियर भी आपको मिल जाता है। बट इसकी जो ऊपर वाली सारी जो पिलर्स और सारी जगह दैट इज क्रीमी वाइट सॉर्ट ऑफ कलर। और यहां पे अगर आप देखें तो दिस इज ड्राइवर फटीग सेंसर। एक और बड़ी मजे की बात यह है कि यह सिर्फ आपको वार्निंग नहीं देता। अगर आप वाकई सो जाएं ना डोज़ ऑफ कर दें तो यह गाड़ी को अपनी सराउंडिंग्स को मॉनिटर करके ना यह खुद ही गाड़ी अपने आप को पार्क भी कर लेती है। और आई डोंट थिंक सो कि इसकी कोई वो इमरजेंसी सर्विस होगी। बट इंटरनेशनली यह किसी आपकी जो है इमरजेंसी सर्विस को बुला भी लेती होगी कि भाई बंदा जो है ना सो गया नो आगे पढ़ो। अच्छा सोने की बात हो रही है तो इसके अंदर वन टच जो है ये पूरा कैबिन जो है ये बेड के अंदर कंप्लीटली जो है वो ट्रांसफॉर्म हो जाता है। और प्लस अगर आपने रिलैक्स करना है तो फ्रंट की मसाजिंग सीट ऑन करें। ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल को सेट करें और चिल मारे। इस रिलैक्स मोड के अंदर जो है अगर आपने म्यूजिक सुनना है तो इसके अंदर म्यूजिक भी काफी प्रीमियम है। आपको एट स्पीकर्स मिल जाते हैं जिसकी आवाज मैं सुना देता हूं। मोनेटाइजेशन जो है वह ऑफ हो जाएगी। ऊपर देखें तो आपको पैरामिक सनरूफ नहीं मिलेगा। इसके अंदर बल्कि जो है वह एक बहुत मैसिव ग्लास रूफ आ जाता है जो कि पूरी गाड़ी की लेंथ में जो है वो चलता है और इसके ऊपर प्रॉपर्ली एक सन शेड भी आ जाता है। इसी स्क्रीन के अंदर जो है वो डिफरेंट मेन्यूस दिए गए हैं। उसके अंदर डिफरेंट ऑप्शंस है। अच्छा यहां पे अगर आप ओपन ऑल कर दें तो एक टच से सारी विंडोज़ जो है ओपन भी हो जाएंगी। इवन के क्लोज भी हो जाएंगी। अगर आपने सनशेट को भी इवन के पूरा क्लोज करना है, तो आप यहीं पे कर सकते हैं और इसकी एक हद तक जहां तक आपने सेलेक्ट करना है, वहीं पे आप इसको रोक भी सकते हैं। टेल गेट जो है वो भी स्क्रीन से ओपन हो जाएगा। अब इसके अंदर स्मार्ट कैबिन भी है जिसके अंदर आप अपनी पोजीशन सेट कर देते हैं क्योंकि मेमोरी सीट्स हैं। एक चीज जो इसमें मिसिंग है। देयर इज नो ग्लव बॉक्स। बट उसकी बजाय जो है इन्होंने कुछ हैंगर्स दिए हुए हैं जिसके अंदर आप स्पेसिफिक वेट की जो है वो चीजें जो है वो लटका सकते हैं। अब चलते हैं इसकी रियर कंपार्टमेंट में और देखते हैं कि वहां पे कौन-कौन से फीचर्स हैं। और इस साइड से मैं इसलिए बैठने लगा हूं वरना लॉजिकली तो हम वीडियो में वहां से बैठ जाते हैं क्योंकि इस साइड पर जो है आपको सीईओ वाली जो है वो फीलिंग आती है कि अगर आपने ट्रैवल करना है लॉन्ग पर और इफ यू हैव अ वेरीेंट मीटिंग टू अटेंड लैपटॉप रखें। वह यहां पे आप अपना काम कर सकते हैं। या अगर कोई फूड आइटम जो है वह भी आपने कंज्यूम करना है तो वह यहां से जो है इस पे रख के आप वो भी कर सकते हैं। अच्छा जो रेफ्रिजरेटर की जो सेटिंग्स थी वो आप यहां से भी देख सकते हैं। पावर ऑफ भी हो गया। पावर बटन से ऑन भी हो गया। इसके डिफरेंट मोड्स जो हैं वो भी आप सेलेक्ट कर सकते हैं। प्लस टेंपरेचर भी यहां पर जो है वो आप सेलेक्ट कर सकते हैं। बट एसी वेंट्स किधर गए? एसी वेंट्स जो हैं वो इसके इस पिलर में आ जाते हैं। प्लेसमेंट ऑफ दीज़ एसी वेंट्स फॉर रेयर सीट्स ना यह ज्यादा बेहतर लगता है। अभी वैसे तो यह सीट काफी आगे गई हुई है। मगर मेरी हाइट के बंदे के लिए इट हैज़ अ वेरी फ्लैट रियर आपका कैबिन का जो फ्लोर है तो वो भी अच्छा है। बट स्टिल सीट्स आर वैरी कुशनी और लेगरूम काफी अच्छा मिल जाता है। बल्कि वो वाली सीट जो है वो मेरे हाइट के लिहाज से सेट हुई हुई है। देख सकते हैं कि क्यों दिस इज अ डी सेगमेंट क्रॉस ओवर एसयूवी क्योंकि आप खुले हो के बैठ सकते हैं। सेकंड रो ऑफ़ सीट्स में अगर आपने और ज्यादा जो है रिलैक्स होना है तो यहां पे लैस दिया गया है जिसको आप करके ये देखिए फुल टाइम जिसे कहते हैं ना तकरीबन आप लेट ही जाते हो। और अगर आप वो वन टैप वाला बेडरूम वाला सीन कर लो तो भाई फिर तो आप इस गाड़ी में से कभी भी निकलोगे जब तक इसकी चार्जिंग ना खत्म हो जाए। अच्छा वापस यहां पर आते हैं और मैं इधर जाऊं। तो आपको बाकी चीजें बताता हूं। जो रियर का आर्म रेस्ट है दैट इज़ अगेन कवर्ड इन प्रॉपर लश मटेरियल्स। बीच में आपको जो है कप होल्डर्स भी मिल जाते हैं और कोई और आपने सामान रखना है वो भी है। इसके एडस फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर लेवल टू के एडस फीचर्स हैं जिसमें अप्टिव क्रूज कंट्रोल और इवन के जो ड्राइवर असिस्टेंस के लिए जो है ना वो फोर पॉइंट वॉइस कमांड भी है। हम सिर्फ वॉइस कमांड को समझते हैं दैट इट्स अ गेमिक बट इट हेल्प्स यू टू कीप फोकस ऑन द रोड और ड्राइविंग। और फोर पॉइंट से मुराद यह है कि इसके जो चारों कॉर्नर पे इसके ऑक्यूुपेंट्स बैठे हुए उस वॉइस कमांड को यूज कर सकते हैं। इस गाड़ी की एनकैब रेटिंग इज फाइव स्टार। दिस मींस कि काफी सेफ गाड़ी है फॉर इट्स ऑक्यूुपेंट्स। इसके बाकी फीचर्स को जो है हम थोरली जो है टेस्ट आउट करेंगे इन आवर एक्सपर्ट रिव्यु और अपकमिंग टेस्ट ड्राइव वीडियोस। अब एंड पे आपको बताते हैं इसकी प्राइस। जो वर्जन मेरे पीछे खड़ा है दिस इज V6 और इससे एक नीचे वेरिएंट आएगा जिसको आप कहेंगे V5। अब देखते हैं क्योंकि Google Motors ऑलरेडी ईवी चार्जेस के जो है वो Pions हैं पाकिस्तान में और इससे भी ज्यादा और नेटवर्क बढ़ा भी रहे हैं। प्लस अपने शोरूम्स भी जो है वो बढ़ा रहे हैं क्योंकि कराची में जो है इन कमिंग कपल ऑफ मंथ्स जो है वहां पे ओपन हो जाएगा। लाहौर में जो है ये ऑलरेडी एक्सिस्ट कर रहे हैं और इस्लामाबाद में तो वैसे ही इनका स्ट्रांग होल्ड है क्योंकि ये यहीं से ओरिजनेट की है। अगेन वही वाली बात होती है कि गाड़ी का सक्सेस स्टोरी उस वक्त ही बनती है जब उसकी आफ्टर सर्विसेस जो है वो स्ट्रांगली मीट अप करें। तो आज का था यह फर्स्ट लुक रिव्यु। होपफुली आपको आज की वीडियो पसंद आई होगी। इसकी और इनफेशन आप जानना चाहते हैं, इसको किसी और गाड़ी से कंपेयर करना चाहते हैं या इसकी प्राइस से अपडेट रहना चाहते हैं तो parks.com ये वेबसाइट पे चले जाएं। ऐप डाउनलोड कर लें क्योंकि वहां पे न्यू कार सेक्शन पे हम जो भी चेंजेस आते रहेंगे फ्रॉम द कंपनी वो कंटीन्यूअसली अपडेट होते रहेंगे ताकि आप लोग जो है वो इनफॉर्म डिसीजन ले सके अपनी ब्रांड न्यू गाड़ी का या सेकंड हैंड गाड़ी का। नेक्स्ट वीडियो में आपसे दोबारा मुलाकात होगी। अपना ख्याल रखिएगा। अल्लाह हाफिज। ऑन ऑफिस
In this video, we take an exclusive first look at the Aion V, an all-electric vehicle that is making its way into the market. From its sleek exterior design to its interior features and performance specs.
We’ll explore its range, battery technology and driving performance, along with a closer look at the car’s key features and what it has to offer to potential buyers.
Chapters:
00:44 – Exterior
04:28 – Battery
04:31 – HP & Torque
04:45 – Boot Space
05:40 – Interior
07:10 – Information Cluster
07:37 – Range
08:09 – Infotainment System
09:08 – Seats
10:42 – Interior Colors
11:48 – Speakers
12:59 – Rear Leg & Head Space
14:42 – ADAS Features
15:21 – Price
Fill the form to get Featured: https://forms.gle/w9WK5eZg1v4Bmutg9
👉Write your Car’s Review: https://rb.gy/lcp6x
______________________________________________
Looking to sell your CAR?
👉Post a free ad: https://rb.gy/zxceb
Or
👉Avail Sell It For Me Service: https://rb.gy/6x20x
______________________________________________
🔔Download Our App:🔔
For Android: http://ow.ly/8o1d30revBP
For IOS: https://rb.gy/43mxn
______________________________________________
Follow
👉Website: https://www.pakwheels.com/
👉Facebook Page: https://www.facebook.com/pakwheels/
👉Twitter Account: https://twitter.com/PakWheels
👉Instagram Account: https://www.instagram.com/pakwheels/
*****Gari Ki Deals, Only On PakWheels!*****
#pakwheels #2025 #review