Honda Super-ONE EV | 47 kWh Battery | The Perfect City EV We All Need!
नमस्कार व्यूअर्स। आई होप यू गाइस आर डूइंग गुड। व्यूअर्स आपने एक शॉट देखी होगी जिसमें मैंने बताया था कि एक छोटी सी गाड़ी को अगर कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स को चेंज किया जाए तो वो कितनी सुंदर लगती है। तो व्यूवर्स उस कार का नाम है सुपर वन जो कि इट्स स्टैंडिंग नेक्स्ट टू द Honda ज़ीरो सीरीज EVS। एंड दिस कार रिमाइंड्स मी ऑफ़ Fi एट 500 Maruti Ignis। बट इन अ गुड वे बिकॉज़ अगर आप देखें ये कॉम्पैक्ट है। बट इट लुक्स सो नाइस। मतलब प्राइम रीज़न इज़ ये जो इसके आप यहां से देख रहे हैं ना थोड़ा सा प्रोटीयट कर रहे हैं बाहर को फेंडर से। एंड द व्हील्स आर फिल्ड अप वेरी मच नाइसली। एलॉय व्हील्स कितने सुंदर हैं। राइट? और यह जो स्कर्टिंग है वो भी कितनी स्टाइलिश है। देखिए आप। तो, उसके कारण यह जो कार के लुक्स है ना, वह पीछे जो खड़ी हुई है वाइट कलर की कार, उसके कंपैरिजन में इट्स लुकिंग सो नाइस। एंड आई जस्ट विश के ऐसी कार्स इंडिया में एज एन इवी अंडर 12 लाख जो है वो लेके आई जाए। आई आई नो आई एम डिमांडिंग अ लिटिल बिट। मोर बट जो साइज के अकॉर्डिंगली ही मैं कह रहा हूं। एंड इफ यू सी द इंटीरियर्स, इट्स स्टाइलिश। बट यह चीज़ पता चल रही है कि यह है बजट सेगमेंट की ही गाड़ी। इवन दो द रबर बीडिंग इट्स देयर पावर विंडोज़ एंड एवरीथिंग बट एक चीज मुझे अच्छी लगी कि यह ईवी है बट ऐसा नहीं है कि पोलराइजिंग कुछ अंदर से ऐसा किया गया है। प्रॉपर फिजिकल बटंस आर देयर राइट और जैसे ही मैं बैठता हूं इट्स वैरी इजी ऑन आइज एवरीथिंग। कुछ चीजें आपको डेटेड लग सकती हैं। बट अगर आप ओल्ड स्कूल हो क्वालिटी लुक्स रियली प्रिसाइज़। तो इट डस द जॉब ऑलराइट। प्रैक्टिकल है सब कुछ। वैरी इजी टू यूज़। दिख रहा है कि सारे बटंस आपके सामने हैं। यहां पे आपके ड्राइविंग मोड्स हैं। यहां पे आपके एसी के कंट्रोल्स हैं। बहुत ही नाइसली साइज जो है वो स्क्रीन है। और मैंने यह देखा है कि सभी कार्स जो Honda की जहां पे खड़ी हुई है इंक्लूडिंग दैट प्रीलीड एंड CRV सभी के जो साइज है स्क्रीन के वो जितने होने चाहिए उतने ही हैं। और एम्बियंट लाइट भी आपको जो है वो दी गई है। बट ऑब्वियसली ये कार क्योंकि थोड़ी छोटी है तो थाई सपोर्ट जो है थोड़ी सी मुझे कम लग रही है। एंड इलुमिनेशन देखिए आप फुटवेल में है। दूसरी साइड भी है। और ये कुछ हल्का-फुल्का सामान आप यहां पे रख सकते हैं। व्हेन द कार इज स्टैटिक। कुछ पेच वगैरह दिख रहे हैं क्योंकि मैंने आपको जैसे बताया कि ये गाड़ी जो है वो सामने जो बजट गाड़ी खड़ी हुई है ईवी वही है। तो ब्लैक एंड इंटीरियर्स हैं। थोड़ा सा स्टाइलिश बनाने की कोशिश की गई है। स्पीकर्स आर देयर। ये स्वेट मटेरियल्स हैं। वै नाइस। तो कुछ चीजों में बजट है। कुछ चीजों में इट लुक्स नाइस। तो हमें यह 50-50 काइंड ऑफ स्प्लिट सीट भी है जो वो मिल जाएगी। एंड इफ वे नोटिस। तो क्लस्टर फोबिक मुझे नहीं लग रहा बिकॉज़ ग्लास एरिया इज नाइस। यह देखिए आप यहां से ऐसा कुछ इंटीरियर जो है ऐसे लगते हैं। तो ईवी अंदर बैठ के इवी वाली फीलिंग नहीं है। व्हिच इज अ गुड थिंग कि हमें जो फायदा है इवी का वह हमें मिल गया। बट इट्स नॉट लाइक टेक हैवी इतनी कर दी कि आपको ऐसे लगे कि गाड़ी की इलेक्ट्रॉनिक्स की रिलायबिलिटी में इश्यूज जो है वो हो जाएंगे। एंड इफ यू सी फ्रॉम द रियर इट लुक्स लाइक दिस। जो नॉर्मल वाली है उसके जैसे मैंने आपको बताया कि व्हील आर्चेस जो है वो फिल्ड अप नहीं है। तो इसमें जो है वो फिल्ड अप है। द बंपर इज़ वैरी नाइसली डिज़। यह भी चीज़ यह जो है ये ब्लैक एंड है Honda की। ये देखिए जिसमें जो दूसरी जो पीछे खड़ी हुई है इट इज नॉट लाइक दैट बूट है वो ओपन नहीं होता है बिकॉज़ इट्स अ प्रोटोटाइप उसी कार को यूज़ करके एक प्रोटोटाइप बनाया गया है बट ये काफी इट्स अट्रैक्टिंग द आई बॉल्स क्योंकि बहुत सुंदर लग रही है गाड़ी जो डिज़ाइन एलिमेंट्स है आई रिपीट क्योंकि अगेन ये बंपर देखिए आप ये एलईडीज फिल्ड अप व्हील्स 16 इंच एलॉय व्हील्स हैं बट इट लुक्स सो नाइस ऑन आइस जस्ट लुक एट दैट तो दिस इज हाउ अ सिटी ईवी शुड बी जस्ट इमेजिन कि अगर यह 40 KWH के साथ हमें दी जाए 12 लाख के नीचे नीचे विथ द सेम डिज़ाइन आई रिपीट नॉट लाइक दैट वन क्योंकि द इमीडिएट एस्पिरेशनल वैल्यू विल गो अवे। तो दैट्स द थिंग। तो आप प्लीज मुझे बताइए कि Honda को यह गाड़ी भी क्या इंडिया के लिए कंसीडर करनी चाहिए? यस थोड़े बहुत आप देख लीजिए डिज़ाइन एलिमेंट्स चेंज करके। बट ये स्कर्टिंग और फेंडर का प्रोटीड किया गया है। वो डिज़ाइन एलिमेंट्स को रख के ये गाड़ी अगर इंडिया में आएगी तो आई एम श्योर कि काफी अच्छा जो है वो कर सकती है। इफ विल बी पिच्च्ड इन द पंच EV सेगमेंट। बाकी व्यूअर्स कीप सपोर्टिंग, कीप लविंग। बाकी वीडियोस भी जो हैं प्रलड की सीआरवी की उनको भी जरूर देखिए और वहां भी नीचे जा के कमेंट करिए कि Honda प्लीज ब्रिंग दीज़ कार्स टू इंडिया। थैंक यू सो मच, व्यूवर्स, कीप सपोर्टिंग, कीप लविंग। थैंक यू सो मच।
In this video, I share my first impressions of the Honda Super-ONE EV, a compact and stylish electric car with a 47 kWh battery, designed for effortless city driving. Check out its design details, features, and why it could be the perfect city EV under ₹12 lakh.
Visit volklub.com to read ownership reviews and car industry insights
Contact Us https://volklub.com/contact/
New and Used Car Consultation (Paid) https://volklub.com/consult
Recommended Car Accessories https://www.amazon.in/shop/sunderdeepsingh
Review Your Car Here: https://volklub.com/review-your-car/
Sell Your Car Here: https://volklub.com/sell-your-car/
Follow Me on Social Media
Follow me on Twitter https://twitter.com/volklub
Follow me on Instagram https://www.instagram.com/prinspire_sunder/
First Time Buyer? Watch this Video – https://youtu.be/D46sXAhQ_tg?si=Edlqqjgd68yfuHyz