Top 10 Electric Cars brands in october 2025 | Tata vs mahindra vs mg ka mahayudhh
अक्टूबर महीने की EV कार सेल्स रिपोर्ट आ चुकी है। आज इस वीडियो में आपको बताने वाला हूं कि भाई कौन सी कंपनी कौन सी रैंक पे है? किसने कितनी कार सेल करी है। किसकी सेल मंथ ऑन मंथ बढ़ी है, किसकी घटी है और किसके पास कितना मार्केट शेयर है। प्लस यहां पे एक नया बंदा भी आ चुका है जो कि है विन पास। इसकी सेल्स भी हम देखने वाले हैं। सबसे पहले हम बात करते हैं टोटल सेल्स की। अक्टूबर के महीने में हमने टोटल इलेक्ट्रिक कार सेल करी है 17,772। मंथ और मंथ ग्रोथ हुई है प्लस में 10% की। ईयर ऑन होती तो यह प्लस में 56% की। अब चलते हैं सीधा टॉप 10 पे। तो नंबर 10 पे बैठा है पीसीए ऑटोमोबाइल बोले तो सिट्रॉय जो कि पिछले महीने 10वें स्थान पे था। आज भी 10वें स्थान पे है। सितंबर के महीने में इन्होंने सेल करी थी 36 इलेक्ट्रिक कार जबकि अक्टूबर में करी है 52 इलेक्ट्रिक कार। मंथ और मंथ को जाती है प्लस में 44% की। मार्केट से इनका बन जाता है 0.2%। नंबर नौ पे है Mercedes जो कि पिछले महीने आठवें स्थान पे था। आज एक स्थान लुढ़क के आ चुका है नौवें स्थान पे। सितंबर के महीने में इन्होंने सेल करी थी 97 इलेक्ट्रिक कार जबकि अक्टूबर में करी है 90 इलेक्ट्रिक कार। मंथ ऑन मंथ ग्रोथ आती है माइनस में 7% की। मार्केट शेयर बन जाता है 0.5%। नंबर आठ पे आ चुका है एक नया प्लेयर जिसका नाम है विन पास जो कि पिछले महीने टॉप 10 से बाहर था। आज सीधा आ चुका है आठवें स्थान पे। सितंबर के महीने में इन्होंने सेल करी थी छह इलेक्ट्रिक कार जबकि अक्टूबर में करी है 131 इलेक्ट्रिक कार। मंथ और मंथ को जाती है प्लस में 2000% की। मार्केट शेयर इनका बन गया है 0.7%। तो विनफस भी सेल्स के अंदर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। अभी इनका ना नेटवर्क काफी छोटा है। अन्यथा इनकी जो सेल है काफी अच्छी होती। रीज़न यह है कि इनकी गाड़ियां जो है काफी वैल्यू फॉर मनी है कंपेयर टू अदर कंपनीज़। मेरे को लग रहा है कि आने वाले छ सात महीने में यह टॉप फाइव में भी आ सकते हैं। नंबर सात पे है BMW जो कि पिछले महीने में सातवें स्थान पे था। आज भी सातवें स्थान पे है। सितंबर के महीने में इन्होंने सेल करी थी 310 इलेक्ट्रिक कार जबकि अक्टूबर में करी है 303 इलेक्ट्रिक कार। मंथ ऑन मंथ ग्रोथ आती है माइनस में 2% की। मार्केट शेयर बनता है 1.7% तो BMW बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दिखाता है बीइंग ए लग्जरी इलेक्ट्रिक कार मेकर। नंबर छह पे आता है Hyundai Motor जो कि पिछले महीने में छठे स्थान पे था। आज भी छठे स्थान पे है। सितंबर के महीने में इन्होंने सेल करी थी 349 इलेक्ट्रिक कार जबकि अक्टूबर में करी है 437 इलेक्ट्रिक कार। मंथ और मंथ हो जाती है प्लस में 25% की। मार्केट शेयर बन जाता है 2.4%। अब यह थे भाई नीचे से पांच प्लेयर जहां पे कंपटीशन लेवल काफी कम होता है। लेकिन अब हम एंटर करने वाले हैं टॉप फाइव के अंदर। तो उससे पहले आपको क्या करना है? वीडियो को लाइक करना है, चैनल को सब्सक्राइब करना है और इस वीडियो को हाइप भी करना है। नंबर पांच पे है बीवाईडी जो कि पिछले महीने चौथे स्थान पे था। आज एक स्थान लुढ़क के आ चुका है पांचवें स्थान पे। सितंबर के महीने में इन्होंने सेल करी थी 547 इलेक्ट्रिक कार जबकि अक्टूबर में करी है 524 इलेक्ट्रिक कार। मंथ ऑन मंथ हो जाती है माइनस में 4% की। मार्केट शेयर इनका बन जाता है 2.9%। नंबर चार पे है K इंडिया जो कि पिछले महीने पांचवें स्थान पे था। आज आ चुका है चौथे स्थान पे। सितंबर के महीने में इन्होंने सेल करी थी 506 इलेक्ट्रिक कार। जबकि अक्टूबर में करी है 615 इलेक्ट्रिक कार। मंथ ऑन मंथ ग्रोथ होती है प्लस में 21% की। मार्केट शेयर बन जाता है 3.4%। अब सिर्फ टॉप की तीन कंपनियां रह गई है Tata, Mahindra और MG इन तीनों में इतना महा युद्ध हो रहा है भाई EV कार सेल्स को लेके। इवन इन तीनों के पास ही पूरी EV कार सेल्स मार्केट का 85% है। तो नंबर तीन पे है Mahindra जो कि पिछले महीने भी तीसरे स्थान पे था। आज भी तीसरे स्थान पे है। सितंबर के महीने में इन्होंने सेल करी थी 3243 इलेक्ट्रिक कार। जबकि अक्टूबर में करी है 3709 इलेक्ट्रिक कार। मंथ ऑन मंथ ग्रोथ आती है प्लस में 14% की। मार्केट शेयर इनका बन गया है 20% का। बहुत बढ़िया Mahindra। नंबर दो पे बैठा है MG Mot इंडिया जो कि पिछले महीने भी दूसरे स्थान पे था। आज भी दूसरे स्थान पे है। सितंबर के महीने में इन्होंने सेल करी थी 3912 इलेक्ट्रिक कार। जबकि अक्टूबर में करी है 4464 इलेक्ट्रिक कार। मंथ ऑन मंथ हो जाती है प्लस में 14% की मार्केट शेयर इनका बन जाता है 25% का तो MG की जो विंड्स सर है ना भाई वो अभी भी सेल लाके दे रही है और आगे भी इन्हें सेल लाके देती रहेगी और नंबर वन पे बैठा है भाई Tata Motors जो कि पिछले महीने पहले स्थान पे था मतलब बहुत टाइम से पहले स्थान पे है और आज भी पहले स्थान पे है। सितंबर के महीने में इन्होंने सेल करी थी 6216 इलेक्ट्रिक कार जबकि अक्टूबर में करी है 6878 इलेक्ट्रिक कार। मंथ और मंथ होती है प्लस में 10% की। मार्केट शेयर बन जाता है 38% का। आप एक डिस्क्लेमर भी लेते जाओ भाई। यह जो डाटा होता है वाहन डाटा वेबसाइट से आता है। शुरू के कुछ दिनों में यह थोड़ा बहुत ऊपर नीचे होता रहता है। तो आप माइंड मत करना अगर आपको थोड़ा डाटा चेंज मिलता है। प्लस यह अपनी इलेक्ट्रिक कार वाली वीडियो अगर आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की वीडियो देखनी है तो यहां पे क्लिक करके आप देख सकते
Top 10 Electric Cars in october 2025
A lot of you ask what gadgets we use — here’s the full list 👇 – https://www.amazon.in/shop/evgyan?ref_=cm_sw_r_cp_ud_aipsfshop_MJ8ST0W02T38N7300RPV
#evgyan #evsales #evsaleaugust