First Electric Car !!

अगर ऑटोमोटिव दुनिया में 2025 को 1888 कहें तो कुछ गलत नहीं होगा। क्योंकि आज हम जिन इलेक्ट्रिक कारों के सपने देख रहे हैं असलियत में इनकी नियम यहीं से रखी गई थी। दरअसल 1880 में लोग इंजन वाली गाड़ियों से काफी ज्यादा परेशान हो गए। हैंडल से स्टार्ट करना शोर और चारों तरफ सिर्फ धुएं की स्मेल क्योंकि उस टाइम टेक्नोलॉजी इतनी डेवलप नहीं थी कि इंजन के पोल्यूशन को कम किया जा सके। इसी बीच साल 1881 में कैमिल ओल्फोस 4 ने इंजीनियर प्लांटे के बैटरी डिजाइन को इंडस्ट्रियल लेवल तक ले जाने की सोची जिससे कि बैटरी को बार-बार चार्ज करके यूज किया जा सके। लकीली इनका यह प्रोजेक्ट सक्सेस हो गया जिससे उसी साल गुस्ताव ट्रोवे ने पेरिस में ही साइकिल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाकर चलाया। इसे अक्सर फर्स्ट ईवी प्रोटोटाइप माना जाता है। लेकिन अभी भी इसे बड़ी गाड़ियों तक ले जाना था। तो साल 1888 में एंड्रियास फोल्केन ने वर्ल्ड की पहली प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक कार फोल्केन इलेक्ट्रोवन को बनाया जो 1910 तक काफी ज्यादा पॉपुलर हुई। पर साल 192 में चार्ल्स कैटरीन ने पेट्रोल कार के लिए पहला इलेक्ट्रिक स्टार्टर बनाया जिससे इंजन वाली गाड़ियों को स्टार्ट करना भी आसान हो

First Electric Car !!

#shorts #evcar #electric #new #newcar #carfacts #automobile #carhistory #indiacars

Car review, electric vehicles, electric vehicle, zero emissions, electric cars, eco-friendly car, sustainable transport, first ev, electric car review, electric car trends, green transportation, electric, ev, sustainable driving, ev technology, electric car reviews, first electric car, green technology, electric car, ev revolution, climate change, battery power, future cars, eco-friendly ride