MG HS P-HEV 2025. Fast + Luxurious SUV

आजकल हर कंपनी एक के बाद एक प्लग इन हाइब्रिड कार्स निकाल रही है। लेकिन एमसीएचएस में पीएईवी बहुत पहले से आ रही है। और यह है एमजीएचएस पीएई 2025 मॉडल। पीएवी वाली कार्स बहुत इंटरेस्टिंग होती है। इस तरह से कि इनको आप चार्ज भी कर सकते हैं और चार्ज करके ये गाड़ी आप फ्यूल के बगैर ही चला सकते हैं। फिर एमgएचएस का ये हैवी फेसलिफ्ट वाला वर्जन और फेसलिफ्ट में इस गाड़ी की टेल लाइट्स, बंपर की लुक्स, एग्जॉस्ट की टिप्स, रिम का डिज़ाइन और पूरा फ्रंट एंड भी चेंज कर दिया गया था। येलो सारा अग्रेसिव है या पहले वाली कमेंट सेक्शन में मेंशन कीजिएगा। और साइज के लिहाज से एक मिड साइज एसयूवी है। स्पोर्ट्स वगैरह से यह एक बेहतर ऑप्शन है। और जहां तक बात फीचर्स की तो इसमें 360° कैमरास आते हैं। यहां से आप इस गाड़ी को चार्ज करेंगे। बैक पे इसमें एग्जॉस्ट स्पीड ड्यूल आते हैं और टेल गेट बेस गाड़ी में फॉरवर्ड है जो कि अनलॉक करने पे ऑल द वे अब जाएगा। लाइक दिस। ट्रंक के लिहाज से भी यह गाड़ी डिसेंट है और इसकी हेडलाइट्स भी अब एलईडी में है। और जहां तक बात है एंट्री की, तो यह कलर टोन बेस में रिसेंटली आई है और बहुत खूबसूरत है। यह इसका स्टार्टअप। जो कि साउंडलेस है क्योंकि यह हाइब्रिड है। मीटर से पूरी ही स्क्रीन है और इसकी ट्रांजिशंस भी काफी जबरदस्त हैं। मल्टीमीडिया भी इसका फीचर्स के लिहाज से डिसेंट है और पीएवी वाली कार में पैरेलल शिफ्टर्स नहीं आते। गियर सिलेक्टर इसमें इलेक्ट्रॉनिक दे दिया गया है और इसकी एंट्री में ये एमवी लाइटिंग भी काफी खूबसूरत कंटिन्यू करती है। फिर ये गाड़ी पैनोरमिक रूफ भी ऑफर करती है। और इसकी बैक पे भी दो से तीन लोग कंफर्टेबली बैठ सकते हैं। ये कलर ड्रम आपको ज्यादा पसंद आई है या पहले वाली ज्यादा बेहतर थी? कमेंट सेक्शन में मेंशन कीजिएगा। इंजन इस गाड़ी है 15 सीc टर्बो चार्ज प्लग इन हाइब्रिड है। बोंड इसका हाइड्रोलिक से होता है। एवरेज और पावर दोनों के लिहाज से यह गाड़ी डिसेंट है। यह इस्लामाबाद रजिस्टर्ड है और इसकी डिमांड 1 करोड़ 1 लाख है। यह से मोटर स्पोर्ट के पास अवेलेबल है। थैंक यू फॉर वाचिंग।