Tvs XL-100 Heavy Duty #2025 #autofiles #basemodel #xl100 #alloywheels #tvs
आपके सामने XL 100 का स्पेशल अलॉय व्हील वाला वर्जन। अलॉय व्हील के साथ यहां पर आपको ट्यूबलेस टायर्स, एलईडी हेडलैंप्स एंड पुश बटन स्टार्ट मिल जाता है। यानी कि सेल्फ स्टार्ट मिल जाता है। साथ ही में इसमें किल स्विच भी आ जाता है। ये जो सारे फंक्शन है, फीचर्स हैं इसके लिए थोड़ी सी प्राइस एक्स्ट्रा हो गई है इस गाड़ी की। साथ में यहां पर मैंने आपको इसका कंफर्ट वेरिएंट जो है वो भी दिखाया वीडियो में। आल्सो वीडियो में आखरी तक आप बने रहेंगे। तो जो इसका बेस वर्जन आता है XL 100 का सबसे बेसिक जिसमें सेल्फ स्टार्ट भी नहीं आता किक वाला जो सबसे सस्ता एंड सबसे किफायती पड़ जाता है जिसका डाउन पेमेंट सिर्फ मात्र और मात्र ₹3500 से हो जाता है। यानी कि ₹3500 देके आप यह गाड़ी घर ले जा सकते हैं फाइनेंस करा के। बाकी एक डिटेल वीडियो के नीचे लिंक आ रही है। यहां नीचे आपको लिंक आ रहा है। उसको जाके क्लिक कीजिए। XL 100 की जो पूरी सीरीज है उसकी हमने यहां पर बात की है।