TVS Orbiter Electric Scooter

भाई इस वीडियो के बाद हो सकता है TVS वाले मुझे हमेशा के लिए ब्लैक लिस्ट कर दे क्योंकि आज उनके सीक्रेट को मैं एक्सपोज करने जा रहा हूं। इसका एक बटन दबाते ही ये स्कूटर फ्री हो जाता है जहां पर आप अपनी रूठी हुई गर्लफ्रेंड को लॉन्ग वर्क पर ले जाकर मना सकते हो। इसमें कार की तरह आपको क्रूज कंट्रोल मोड मिलता है जहां पर एक बटन दबाते ही इसकी स्पीड सेट हो जाएगी जिसे आप एक हाथ से भी चला सकते हो। भाई ये स्कूटर इतना बड़ा है कि इसमें आप आपका सामान आपकी गर्लफ्रेंड और उसका सामान यानी पूरा खानदान का सामान आसानी से आ जाएगा। भाई इसमें Alto से भी बड़ा पहिया दिया गया है जिससे आप इसे ना गड्ढे गूचे कहीं भी ले जा सकते हो। यह चलता फिरता सीसीटीवी कैमरा है जहां पर एक्सीडेंट होने पर या गिरने पर WhatsApp के जरिए आपके घर वालों को आपकी लाइव लोकेशन मिल जाएगी। यह स्कूटर ढलान पे फिसलता नहीं और चढ़ान पे पीछे नहीं जाता है। यही वजह है कि कोई लड़की अगर इस पे गिरना भी चाहे तो गिर नहीं सकती। भाई इसमें डिक्की नहीं बल्कि कुंभकरण का पेट दिया गया है जिसमें आप और आपकी गर्लफ्रेंड दोनों का हेलमेट एक बार में आ जाएगा। यह TVS का ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो एक बार चार्ज करने पर 158 कि.मी. तक चलता है और इसकी कीमत ₹1 लाख से भी कम

TVS Orbiter Electric Scooter #tvsorbiter #electricscooter #tvs