Ola Diamondhead, Wireless Electric Charging, ADAS in Scooter! | Best of Sankalp 2025 | Times Drive

हेलो व्यूअर्स, स्वागत है आप सभी का टाइम्स ड्राइव में एक बार फिर से और आज मौजूद है हम Ola की संकल्प 2025 इवेंट पर जहां पर कुछ नए और इंटरेस्टिंग इनोवेशंस या आने वाली टेक्नोलॉजी Ola ने डिस्प्ले में रखी हुई है। क्या है वो सब जानेंगे उन सभी को इस वीडियो में। लेकिन उससे पहले अगर आपने अभी तक टाइम ड्राइव सब्सक्राइब नहीं किया है देन प्लीज डू सब्सक्राइब और वो बेल आइकॉन भी दबाना मत भूलिएगा ताकि सभी अपडेट्स आपको समय पर मिलते रहे। तो चलिए शुरुआत करते हैं इस वीडियो की। [संगीत] तो सबसे पहले ये स्कूटर जो आप डिस्प्ले में देख रहे हैं कुछ चीजें आपको थोड़ी अलग मिलेंगी। ओवरऑल डिजाइन सब कुछ सेम है। ओ इलेक्ट्रिक स्कूटर वाल लेकिन यहां पे आप देख रहे हैं कैमरा इसमें दिया हुआ है। यहां पे आपको एलईडी लाइट्स यहां देखने को मिल रही है। इसके अलावा पीछे भी जो है इसमें एक कैमरा दिया गया है। एंड ये जो है बेसिकली Ola अपने स्कूटर में ए ड वाले कुछ फीचर्स देने की कोशिश कर रहा है जो कि इनके मूव OS6 सॉफ्टवेयर में देखने को मिलेंगे। यानी कि ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एडप्टिव क्रूज कंट्रोल और कोजन अलर्ट जैसे फीचर्स Ola अपने इस स्कूटर में देने की कोशिश कर रहा है। जो कि गाड़ियों में हम एस वाले फीचर्स देखते हैं। Ola उनको लाने की तैयारी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी कर रहा है। अब इससे आगे बढ़ते हैं। तो आगे यहां पर देख रहे हैं कुछ बैटरीज जो है इनको डिस्प्ले में रखा गया है। अब इसमें जो है ये जो है Ola की 4680s बैटरी सेल्स हैं। और ये जो बैटरी सेल्स है अब जो आने वाले Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर होंगे जो प्रोडक्ट्स होंगे बाइक्स होंगी ये जो है उनमें फिट करे जाएंगे। यानी ये जो नया सेल है आपको Ola के आने वाले प्रोडक्ट्स में देखने को मिलेगा और जो भी एकिस्टिंग प्रोडक्ट्स है उनमें भी ये नया बैटरी पैक फिट करा जाएगा। एंड ये कुछ यहां पर डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। सेल हालांकि हमने पहले भी देखा था लेकिन यहां पर इसकी भी तैयारी Ola कर रहा है। इसके अलावा आगे चलते हैं। वहां पर एक और बहुत इंटरेस्टिंग एलिमेंट है जो है ये रेयर अर्थ फ्री मोटर को लेकर। चाइना वाली खबरें आपने सुनी होंगी कि चाइना जो है दुनिया का सबसे बड़ा सप्लायर है रेयर अर्थ मटेरियल्स को लेकर। तो उससे डिपेंडेंसी खत्म करने के लिए Ola जो है इस रेयर अर्थ मोटर पर काम कर रहा है या काफी हद तक कर चुका है। यहां पर डिस्प्ले में रखा हुआ है। एंड ये केसिंग वगैरह मैगनेट्स वगैरह कंट्रोल मोड सब यहां डिस्प्ले में रखे हुए हैं। एंड ये कुछ टेक्नोलॉजी Ola आने वाले समय में अपने स्कूटर्स में इस्तेमाल कर सकता है। जो कि उस डिपेंडेंसी को चाइना पर जो है रेयर अर्थ मटेरियल्स को लेकर उसको खत्म करा जा सकता है। इसके अलावा एक और इंटरेस्टिंग यहां पर चीज है वो है ये वायरलेस चार्जिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर। अब ये भी अगेन डेमो है। कोई टाइमलाइन नहीं है। कब इसको लाया जाएगा। बट ये भी कुछ टेक्नोलॉजी ये इनोवेशन Ola आने वाले समय में अपने स्कूटर्स में देने की कोशिश करेगा। एंड ये कुछ अभी फिलहाल यहां डिस्प्ले में देखने को मिल रहा है। इसके अलावा यहां फिलहाल अभी काफी भीड़ है। बट यहां पे आप देखेंगे तो ये कुछ डायमंड हेड बाइक Ola ने यहां डिस्प्ले में रखी है। जो कि अभी फिलहाल फुली प्रोडक्शन वर्जन नहीं है। लेकिन ये जो है हमने पहले देखी थी। इसका सेल मॉडल देखा था। लेकिन कुछ हद तक थोड़े बहुत एलिमेंट्स ऑफ़ प्रोडक्शन रेडी लग रहे हैं। बट ओवरऑल ये कुछ डिस्प्ले यहां पर अगेन इस बाइक का देखने को मिल रहा है। फ्यूचरिस्टिक थोड़ी मैट्रिक्स वाली फील आ रही होगी। बट ये बाइक कितनी प्रैक्टिकल है इंडियन कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से इंडियन माहौल के हिसाब से आने वाले समय में पता चलेगा। एक लास्ट में और इंटरेस्टिंग एलिमेंट है। हालांकि अभी फिलहाल वो स्कूटर जो है यहां डिस्प्ले में नहीं है। यहां पर आप नाम दे सकते हैं Ola Solo लिखा हुआ है। अब इसका मतलब है Ola जो है एक सेल्फ बैलेंसिंग टेक्नोलॉजी भी अपने स्कूटर्स में लाने की कोशिश कर रहा है। और उस टेक्नोलॉजी के जरिए स्कूटर का जो बैलेंस है वो ऑटोमेटिकली बना रहेगा। यानी कि आपको स्कूटर में बैठकर पैर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एंड वो स्कूटर जो है ऑटोमेटिकली बैलेंस होगा। तो ये भी एक टेक्नोलॉजी Ola यहां पर डिस्प्ले में दिखा रहा है। अपने इस संकल्प 2025 इवेंट पर। सो ओवरऑल ये कुछ चीजें हैं आने वाले समय में शायद Ola स्कूटर्स में या Ola की तरफ से हमें मार्केट में देखने को मिल सकती है। तो आपका क्या मानना है ये सब टेक्नोलॉजी जो Ola ने यहां पर डिस्प्ले में रखी हुई है एडस वाले फीचर्स है जो रेयर अर्थ फ्री मोटर है वायरलेस टेक्नोलॉजी है इनकी डायमंड हेड बाइक है और Ola की ये Ola सोलो टेक्नोलॉजी की सेल्फ वैलेंसी टेक्नोलॉजी है तो क्या आपका मानना है इन सब टेक्नोलॉजी को लेकर जो Ola ने यहां पर डिस्प्ले में रखी हुई है या आपको लगता है पहले Ola को अपनी सेल्स एंड सर्विस पर ज्यादा फोकस करना चाहिए एंड उसके बाद ये सब चीजें मार्केट में इंट्रोड्यूस करनी चाहिए व्हाट आर थॉट्स कमेंट बताइएगा वीडियो अच्छा लगा है तो लाइक शेयर करना ना भूलिएगा और ऐसे ही कंटेंट देखते रहने के लिए टाइम्स ड्राइव को भी फॉलो एंड सब्सक्राइब करना मत भूलिएगा। थैंक यू फॉर वाचिंग। ब बाय। [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत]

Ola Electric revealed its bold vision for the future at the Sankalp 2025 event — including two futuristic EVs: the Ola Electric Sport and the Ola Diamondhead.

In this Times Drive walkaround, we bring you a closer look at:
⚡ Ola Electric Sport — design, performance, and EV-first approach
🔷 Ola Diamondhead — futuristic styling & cutting-edge features
🚀 Ola’s upcoming mobility solutions & technology roadmap
🔮 What these concepts mean for Ola’s EV future in India

Ola is pushing boundaries in smart mobility with futuristic EVs, advanced tech, and a strong focus on sustainability.

👉 Which of Ola’s concept EVs excites you more — Sport or Diamondhead? Let us know in the comments!

#FutureEVs #TimesDrive

Welcome to Times Drive! Your go-to space for everything about Cars, Bikes, and EVs. From first looks and honest reviews to comparisons, test drives, and the latest auto news — we bring it all to you with clarity and passion.
We’re a team of auto lovers here to keep you updated, informed, and connected with what’s new and what’s next in the world of wheels.
Subscribe now and ride along with us on this exciting journey!

#OlaElectricSport #OlaDiamondhead #olaelectric #sankalp2025 #OlaSankalp #Ola #OlaSankalp #OlaSankalp2025 #olaev #TimesDrive

Social Media Links:-

Twitter – https://twitter.com/tntimesdrive?lang=en
Facebook – https://www.facebook.com/TNtimesdrive/
Instagram – https://www.instagram.com/timesdrive.in
Website – https://www.timesdrive.in