Mahindra BE 6 Batman Edition | First Look | NDTV Auto

अगर आपको भी बैटमैन का किरदार पसंद आता है तो शायद यह गाड़ी आपके चेक लिस्ट में रहेगी। यह है Mahindra Be6 का बैटमैन एडिशन मात्र 300 यूनिट्स बेची जाएंगी पैक थ्री टॉप मॉडल पे बेस्ड है। कीमत रखी गई है ₹27,80,000 एक्स शोरूम। आपको बहुत सारे डिज़ाइन क्यूज़ मिल जाएंगे। बैटमैन एडिशन मतलब जो डार्क नाइट थियोलॉजी आता है। बहुत सारा डिज़ाइन एलिमेंट्स आपको ऐसा दिख जाएगा। टू स्टार्ट ऑफ ये जो कलर है ये सैटन ब्लैक कलर बड़ा ही खूबसूरत लग रहा है थ्रूउ द बॉडी आपको बहुत सारे बैटमैन के लोगोस दिख जाएंगे साइड में देखिए बड़ा सा यहां पे बैटमैन का डकेल दिया गया है ऊपर यहां पे बैटमैन की बैजिंग भी आपको मिल जाएगी नीचे व्हील कैप यहां भी आपके इस हब में भी मिल जाएगा बैटमैन का लोगो लेकिन जो स्ट्रक्चरल डिफरेंस है रेगुलर मॉडल से यहां पे आपको 20 इंच के आर 20 व्हील्स मिल रहे हैं जबकि रेगुलर E6 में आपको मिलते हैं 19 इंच के व्हील। ऑब्वियसली कलर भी खास है, कलर भी डिफरेंट है। और आपको बहुत सारा ऐसा लोगो दिख जाएगा थ्रूउ द बॉडी जैसे बैटमैन एडिशन मात्र 300 यूनिट अगस्त 23 से आप इसे बुक कर सकते हैं और अगले महीने इसकी डिलीवरी स्टार्ट की जाएंगी। रेयर सेक्शन पे भी आपको एक बड़ा सा बैज और यहां पे B6 यह गोल्डन लेटरिंग में दिख जाएगा। और यहां भी आपको बैटमैन एडिशन का बैज बंपर का जो डिजाइन है वो थोड़ा सा अलग है। लेकिन व्हील्स के बीच जब आप देखते हैं यहां भी कुछ खास है। ये जो सस्पेंशन स्प्रिंग्स है इन्हें गोल्डन में फिनिश किया गया है। जो डिस्क ब्रेक है ये भी गोल्डन में फिनिश किया गया है। जो इसे काफी बेहतरीन सा लुक देता दिखाई पड़ता है। अगर टॉप मॉडल B6 का पैक 3 से हम इसे कंपेयर करें तो लगभग ₹15,000 का अंतर आपको दिख जाएगा। लेकिन मात्र 300 यूनिट। चलिए कैबिन के अंदर चलिए दिखाते हैं क्या कुछ फीचर्स यहां पे एक्स्ट्रा मिलेगा। जब आप गाड़ी के अंदर आते हैं या फिर बाहर निकलते हैं तो आपको पडल लैंप्स भी मिलेंगे जहां पे बैटमैन का जो बड़ा सा लोगो आता है वो प्रोजेक्ट होता है। कैबिन के अंदर फीचर्स सेम मिलेंगे लेकिन ऑल ब्लैक कैबिन है। आपको यही गोल्डन फिनिश दिख जाएगा ऑन टॉप ऑफ द डैशबोर्ड एंड आल्सो एसी वेंट्स के ऊपर भी यह गोल्डन फिनिश दिया गया है। काफी खूबसूरत लग रहा है। लेकिन इस बैटमैन एडिशन के साथ क्योंकि मात्र 300 यूनिट है। तो यहां पे देखिए नंबरिंग भी मिल जाएगा। जैसा कि यह 03 ये थर्ड यूनिट है इस एडिशन पे और देखिए फीचर्स की बात करें तो यहां पे आपको डेडिकेटेड यह फोक भी मिल जाता है और और तो और ये जो सनरूफ है ये फिक्स टाइप का सनरूफ है। यहां पे आपको बैटमैन की छवि यहां पे इंप्रिंट दिख जाएगी। सीट पे भी यहां पे देखिए ये स्वेट लेदर सीट्स दिए गए हैं। थोड़े से अलग है और यहां भी आपको स्पेशल बैजिंग मिल जाती है। इनफैक्ट ये जो डोर हैंडल्स है डोर हैंडल्स पे भी ये सब साइन रखे गए हैं। ओवरऑल एस्थेटिकली काफी प्लीजिंग लग रही है। काफी अलग लग रही है। एंड इफ यू आर फैसनेटेड बाय बैटमैन तो शायद ये गाड़ी आपको पसंद आ सकती है। मैकेनिकली कोई भी अंतर नहीं है। आपको वही 79 किलो आवर का बैटरी बैक मिल जाता है। मोटर में कोई डिफरेंस नहीं है। एक रियर व्हील ड्राइव सेटअप वाली इलेक्ट्रिक कार है। कैसी लग रही है आपको? तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए। कीमत जो है वो इस गाड़ी की रखी गई है ₹27,80,000 एक्स शोरूम।

Mahindra, in collaboration with Warner Bros. Discovery Global Consumer Products (WBDGCP), introduces the BE 6 Batman Edition. BE 6 Batman Edition based on Pack three 79 kWh variant.

Don’t forget to subscribe to our YouTube channel @NDTVauto and hit the bell icon to stay updated with our latest videos. Leave us a comment with your thoughts or let us know which car or two-wheeler you would like to see reviewed next!

**Follow us on social media:**
– Instagram: @autoNDTV
– Twitter: @autondtv
– Facebook: NDTV Auto

Stay tuned to #NDTVauto