China Mini EV Price In Pakistan | Cheap Mini Electric Car | New Electric Car | Pakistan Infotainment
बिस्मिल्लाह रहमान रहीम। अस्सलाम वालेकुम। पाकिस्तान इंफोटेनमेंट में एक और वीडियो के साथ खुशामदीद। व्यूअर्स, मुल्क में इलेक्ट्रिक गाड़ियां ततिर के साथ आ तो जरूर रही हैं, लेकिन उनकी कीमतें इतनी ज्यादा है कि मिडिल क्लास के लिए खरीदना तकरीबन नामुमकिन है। एक छोटी मिनी EV भी 35 से ₹40 लाख की रेंज में फ़रोख्त होती नजर आती है। ऐसे में वक्त की जरूरत है कि कम से कम एक ऐसी मिनी इलेक्ट्रिक कार जरूर हो, जो ना सिर्फ सस्ती हो, बल्कि आपके रोजमर्रा की जरूरियात को भी बा आसानी पूरा कर सके। आज की वीडियो इसी बारे में है। उम्मीद है कि आपको यह वीडियो पसंद आएगी। [संगीत] सी [संगीत] चीन की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इंकलाब बरपा करने वाली वलिंग हांगवांग मिनी इलेक्ट्रिक व्हीकल अब बैनकामी मार्केट में कदम रख रही है। दुनिया की सबसे ज्यादा फ़रोख्त होने वाली मिनी इलेक्ट्रिक कार अब पाकिस्तान में भी सारिन की तवज्जो हासिल कर रही है और मकामी मार्केट में इसकी मुमकिना लॉन्चिंग के इमकानात पर काफी संजीदगी से गौर किया जा रहा है। इसके पाकिस्तान में लॉन्चिंग के इमकानात पर बात करें तो वुलिंग हांग्वांग मिनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के पाकिस्तान में लॉन्च होने के इमकानात हादसे रोशन दिखाई देते हैं। इमकानात क्यों इसके रोशन है? एक तो वजह यह है कि ये कम कीमत है और दूसरी वजह यह है कि मुस्तकबिल इलेक्ट्रिक कार्स का है। पाकिस्तानी मार्केट में कम कीमत वाली फ्यूल बचाने वाली गाड़ियों की शदीद तलब है और हुकूमत भी ईवी पॉलिसी को फरोख दे रही है। चीनी ऑटो कंपनीज जैसे एमजी, डीएफएसके और बीएआईसी पहले ही पाकिस्तान में कदम जमा चुकी हैं। और अब पाकिस्तानी मार्केट पर एसएआईसी और वलिंग की नजरें हैं। किसी मकामी पार्टनर के साथ असेंबली यूनिट कायम हो जाए तो वुलिंग की यह मिनी इलेक्ट्रिक गाड़ी सस्ती कीमत पर मुतारिफ हो सकती है। अहम फीचर्स और खुसूसियात में सबसे पहले बात होगी इसकी बैटरी और इसकी रेंज की। दो बैटरी ऑप्शंस इसमें मौजूद है। एक 92 किलो वाट आवर्स की बैटरी के साथ आती है और एक 138 किलो वाट आवर्स की बैटरी के साथ दस्तियाब है। और इनकी रेंजेस बिल तरतीब 120 कि.मी. और 170 कि.मी. है। इलेक्ट्रिक मोटर्स इसमें 13 किलो वाट की है जिससे तकरीबन 17.4 हॉर्स पावर और 85 न्यूट मीटर टॉर्क पैदा होता है। यह फ्रंट व्हील ड्राइव कार है जिसकी टॉप स्पीड 100 कि.मी. फी घंटा है। लंबाई इसकी 2917 मि.मी. है। यानी मेहरान से भी छोटी है। वलिंग हांगवांग मिनी EV की दो जनरेशंस हैं। फर्स्ट जनरेशन तीन डोर्स के साथ दो बैटरी ऑप्शंस के साथ आती है। जिसका जिक्र ऊपर किया जा चुका है। जबकि सेकंड जनरेशन फाइव डोर और 16.2 kवाट आवर्स बैटरी ऑप्शंस के साथ दस्तियाब है। और इस बैटरी के साथ इसकी रेंज 205 कि.मी. तक हो जाती है। इस गाड़ी के फवायद पर नजर डालें तो एक तो यह इंतहाई सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। शहर के अंदर ट्रैफिक के लिए आइडियल है। मेंटेनेंस का खर्चा ना होने के बराबर है। माहौल दोस्त होने के साथ इसको पार करना भी बहुत आसान है। नुकसानात मुमकिना तौर पर क्या हो सकते हैं? तो सबसे पहले बात कि इसकी लंबी रेंज नहीं है। महदूद रफ्तार है। यानी कि सिर्फ 100 कि.मी. फी घंटे की रफ्तार से यह सफर कर सकती है। मोटरवे या हाईवे के लिए गैर मौजू है। बैक सीट पर जगह भी कम है। बुनियादी तौर पर इस गाड़ी को विद इन सिटी के लिए बेहतरीन तसवुर किया जाता है और यह डिजाइन भी इसी मकसद के लिए की गई है। पाकिस्तान में अभी तक बुलिंग हाह हांग वांग मिनी की बकायदा लॉन्च का अभी बाजाप्ता कोई ऐलान नहीं हुआ और ना ही सर्विस डीलरशिप के जरिए लॉन्च रिपोर्ट सामने आई है। जावेद अफरीदी ने इस गाड़ी की पाकिस्तान में लॉन्च की बात की थी लेकिन इस बात को भी 3 बरस गुजर चुके हैं और उस वक्त यह बात की जाती थी कि यह मिनी EV पाकिस्तान में ₹1 लाख की रेंज में ल्च की जाएगी। बैनुलकामी मार्केट में इस गाड़ी की कीमत तकरीबन 45 से 6000 अमेरिकी डॉलर है। अगर यह गाड़ी पाकिस्तान में कंप्लीट लॉकडाउन यूनिट्स के तौर पर मुतारिफ होती है तो इसकी एक्स फैक्ट्री प्राइस तकरीबन 18 से 22 लाख के दरमियान हो सकती है। लेकिन रजिस्ट्रेशन और टैक्सेस के बगैर। व्यूवर्स क्योंकि पाकिस्तान में सस्ती इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कमी शिद्दत से महसूस की जा रही है और हुकूमत की भी ख्वाहिश है कि पाकिस्तान जल्द जल्द ईवीएस की जानिब मुंतकिल हो जाए। उम्मीद तो यही की जा रही है कि बहुत सी मिनी ईवीज पाकिस्तान में लॉन्च की जाएंगी जिनमें से वुलिंग हांग वांग एक हो सकती है। उम्मीद है व्यूअर्स आपको आज की वीडियो भी पसंद आई होगी। मजीद मालूमाती वीडियोस देखने के लिए पाकिस्तान इंफोटेनमेंट को सब्सक्राइब वीडियो को लाइक और शेयर कीजिए।
Wuling Honguang Mini Electric Car Price in Pakistan | Mini EV Launch Date | Pakistan Infotainment
China Mini EV Price In Pakistan | Cheap Mini Electric Car | New Electric Car | Specs & Features
China Mini EV Price In Pakistan | Cheap Mini Electric Car | New Electric Car | Specs & Features
#minielectric
#minievcar
#newelectriccar
New electric china mini car is coming In Pakistan
wuling mini ev
rinco aria
tesla electric cars
-~-~~-~~~-~~-~-
“Mini Electric Car Price In Pakistan | Electric Car in One Lakh | 1lac Car”
-~-~~-~~~-~~-~-