Best Budget EV’s (electric cars) under 10 lakhs ex showroom price? Sachin Yadav Autotalks

नमस्कार दोस्तों, मैं हूं सचिन यादव और आज हम बात करेंगे 2025 में भारत में मिलने वाली टॉप बेस्ट बजट इलेक्ट्रिक कार्स के बारे में। वो भी सिर्फ 10 लाख के अंदर। वीडियो को अंत तक जरूर देखें क्योंकि लास्ट में बताऊंगा कि इनमें से कौन सी कार वैल्यू फॉर मनी है और किसे लेना है एकदम सही फैसला। तो सबसे पहले शुरुआत करते हैं भारत की सबसे भरोसेमंद कंपनी Tata की Tiago EV से। यह कार दो बैटरी ऑप्शन में आती है। 19.2 k और 24 k बैटरी पैक के साथ। रेंज की बात करें तो आपको मिलती है 250 से 315 कि.मी. की ड्राइविंग रेंज जो शहर की डेली ट्रैवलिंग के लिए एकदम परफेक्ट है। साथ ही आसपास की आउटिंग के लिए या फ्रेंड्स वगैरह के साथ चले गए तो यह एक कंफर्टेबल ईवी भी बन जाती है। पांच लोगों के सीटिंग कैपेसिटी के हिसाब से। तो चार्जिंग की बात करें तो इसमें आपको ऐसी फास्ट चार्जर है जो 3.6 घंटे में फुल चार्ज कर देता है। तो कीमत इसकी शुरू होती है 7.99 लाख से यानी 8 लाख की शुरुआती कीमत से यह स्टार्ट होती है और इलेक्ट्रिक की दुनिया में इसे एंट्री मारने के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन होता है। क्यों? क्योंकि इसमें आपको कंफर्ट भी मिल जाता है और जो है सिटी के लिए बेस्ट कम्यूट कार यह हो सकती है। साथ ही आपके ऑफिस जाने के लिए या बाय चांस आपकी फैमिली आउटिंग के लिए वह भी सिटी के अंदर जो कम डिस्टेंस में हो उसके लिए यह जो है बेस्ट ऑप्शन बन जाता है। अब बात करते हैं एकदम हटके डिज़ वाली कार की वो है MG commेट EV। आपने सबने इसके बारे में जरूर सुन रखा होगा और देख भी रखा होगा। सिटी में काफी पॉपुलर कार है यह। क्योंकि इसका जो साइज है वह काफी छोटा है। यानी सिटी में आप कंजेस्टेड एरिया में भी चले जाओ तो यह गाड़ी आपको परेशान नहीं करेगी। ना ही पार्किंग के हिसाब से ना ही ले जाने के हिसाब से क्योंकि ट्रैफिक सिटी में बहुत होता जा रहा है और उस ट्रैफिक के हिसाब से आपको एक जो है छोटी कार होना जो कि आपको डेली कम्यूट ऑफिस रनिंग या जो है अपने सिटी में मार्केट वगैरह में जाने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो। तो यह EV उस काम में आपका भरपूर साथ देगी। यह एक चार सीटर हैचबैग है जो सिर्फ दिखने में ही छोटी है मगर अंदर से टेक्नोलॉजी से भरपूर है। इसमें आपको मिलता है 17.4 kवाट का मैक्सिमम बैटरी पैक। 230 कि.मी. की रेंज और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क। मतलब पावर भी सही और चलाने में भी मजा। कीमत इसकी 7.5 लाख से शुरू होती है। स्टाइल और सिटी ड्राइविंग के लिए यह एक परफेक्ट ऑप्शन बन जाता है। जब अगर आपकी सिटी में ट्रैफिक ज्यादा रहता है और कंजेस्टेड रास्ते बहुत ज्यादा होते हैं और साथ ही पार्किंग की बड़ी प्रॉब्लम है तो। अब आते हैं सबसे दमदार और एसयूवी लुक वाली ईवी पर Tata पch EV। अगर आपको चाहिए पावर, स्टाइल और सेफ्टी एक साथ तो यह आपके लिए बनी है क्योंकि इसमें आपको जो है पावर भी मिल जाता है, थोड़ी सी स्टाइल भी मिल जाती है क्योंकि एसयूवी वाला लुक जो है इसमें देखने को मिलता है। इसमें मिलता है 25 kवाट का बैटरी पैक जो कि 315 कि.मी. तक की रेंज दे देता है और तीन चार्जिंग ऑप्शन दिए गए हैं इसमें। एक तो रेगुलर एसी से करीब 9 घंटे। साथ ही जो है फास्ट एसी चार्जर से यह 3.6 घंटे में चार्ज हो जाती है और डीसी फास्ट चार्जर से सिर्फ 56 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है। पावर इसमें आपको मिलता है 80 बीएपी और टॉर्क 114 न्यूटन मीटर का। यानी सफर हो शहर का या हाईवे का। पंच ईवी में पंच है। एटलीस्ट ईवी में तो है क्योंकि जो इसके पेट्रोल डीजल वेरिएंट है उसमें उतना ड्राइविंग पंच आपको पावर पंच नहीं मिलता है। लेकिन वो ईवी में उसको फुलफिल कर देता है। तो आप ईवी में जा सकते हैं अगर आपको पंच में ड्राइविंग पंच या पावर पंच चाहिए तो। तो कीमत इसकी शुरू होती है 9.99 लाख से। एग्जैक्ट 10 लाख से यह स्टार्टिंग हो जाती है। हालांकि उसमें भी 1000 कम है लेकिन यह कार जो है आपको 10 लाख से स्टार्टिंग प्राइस एक्स शोरूम मिल जाती है। तो एसयूवी चाहने वालों के लिए यह एक जबरदस्त पैकेज बन जाता है। तो दोस्तों, यह थी भारत में मिलने वाली टॉप तीन बजट इलेक्ट्रिक कार्स 10 लाख के अंदर। अब सवाल उठता है कौन सी लें? अगर आप एक कॉम्पैक्ट और किफायती ईवी चाहते हैं तो Tata Tiago EV आपके लिए बेस्ट है। यानी एक ऐसी कार है जो आप फ्रेंड्स के साथ कहीं शहर में आसपास जा सकते हो और साथ ही जो है अपनी ऑफिस रनिंग के लिए भी यूज़ कर सकते हो। साथ ही सिटी में जो है मार्केट वगैरह में घूमने के लिए भी आप इस कार का यूज कर सकते हो। अगर आपको चाहिए अलग और स्मार्ट डिज़ और साथ ही एकदम कॉम्पैक्ट कार जो फोर सीटर हो लेकिन तो स्पेस काफी कम यूज करें। चाहे वो चलने में हो, चाहे पार्किंग में हो। MG commate EV पर आपको जाना चाहिए। ये कार जो है मार्केट और ट्रैफिक के हिसाब से काफी बेस्ट ऑप्शन बन जाती है। पार्किंग में भी जो इसको प्रॉब्लम नहीं होने वाली क्योंकि बहुत कॉम्पैक्ट और छोटी कार जो है यह है। और अगर आप एसयूवी लुक चाहते हैं यानी एक ऐसी कार जो कि ईवी हो। प्लस जिसमें आपको एसयूवी वाला फील भी आ जाए। आपके लिए जो है ज्यादा फीचर्स और ज्यादा पावर के साथ Tata PCH EV एक बेटर ऑप्शन बन जाता है। उम्मीद है यह वीडियो आपके इवी डिसीजन में मददगार रहा होगा। वीडियो अच्छा लगा हो तो लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और ऐसे ही और ईवी कंटेंट के लिए सब्सक्राइब करना ना भूलें सचिन यादव ऑटोक्स को। कमेंट करके बताइए कि आप कौन सी ईवी खरीदने का सोच रहे हैं। और हां, याद से बेल आइकन भी दबा दीजिएगा ताकि ऑटोमोबाइल से रिलेटेड और ईवी से रिलेटेड आपको सारे लेटेस्ट अपडेट्स मिलते रहे इस चैनल पर। सो गाइस, इस वीडियो में इतना ही। मिलते हैं ऑटोमोबाइल से रिलेटेड किसी नेक्स्ट वीडियो में। तब तक के लिए बाय-बाय। टेक केयर। वंदे मातरम। थैंक्स फॉर वाचिंग।

#sachinyadav #sachinyadavautotalks #car #cars #carsindia #automobile #cars2025 #carreview #tata #mg #tataev #mgev #tatapunchev #tatatiagoev #mgcometev #comet #punch #tiago #electriccar #evindia #electricsuv #youtube #youtubevideo

Hey Guys This is Sachin Yadav Presenting you a new video on the best budget ev (electric car) in India under 10 lakh ex showroom price in 2025
So watch it till the end to choose your next electric car smartly and if you find it informative and helpful like it share it with your friends subscribe to Sachin Yadav Autotalks and hit bell 🔔 icon to get latest news and updates on automobiles.
Note:- please consider this ev as secondary car for city and office commute as they have low range if don’t consider them for long distance travel .

My Instagram:-

https://www.instagram.com/sachin_yadav_autotalks?igsh=aXNldDcxbmVpM3Fy&utm_source=qr

My Twitter:-

https://x.com/sachiny24750633?s=21