Tata Harrier EV Interior Review #tataharrierev #tataharrierinterior
वेल, तो मैं आ चुका हूं Tata Harrier EV के कैबिन के अंदर। इस गाड़ी के अंदर इन्होंने काफ़ी सारे लेयर्स दे रखे हैं आपको। अह जो डिज़ाइन है डैशबोर्ड का उसपे यहां पे ऊपर ब्लैक मिलता है। फिर थोड़ा सा सिल्वर है। फिर ऑफ वाइट है और ब्लू स्टिचिंग है ऑफ वाइट के ऊपर। यहां पे आपको मिलता है एक इलेक्ट्रिक मिरर। जी हां, इलेक्ट्रिक मिरर का मतलब कि जो पीछे कैमरा लगा रखा है। कैमरा से व्यू आता है इसके अंदर डायरेक्ट। एक बड़ा पैनोमिक सनरूफ आपको मिल जाता है। यह भी अच्छी चीज़ है। इसके अंदर आपको डिफरेंट-डिफरेंट ड्राइविंग मोड्स मिल जाते हैं। जैसे कि नॉर्मल मोड है। फिर यहां पे इसके अंदर आपको यू नो स्नो ग्रास मोड है। और साथ ही साथ मड रट्ट मोड है। बहुत सारे मोड है। ऐसे नो प्रॉपर ऑफोडर एंड केपेबिलिटी है। पार्किंग असिस्टेंस जो हमने पहले आपको दिखाया था वही मिल जाता है। आप बटन दबाइए और यह गाड़ी आपके लिए पार्किंग ढूंढ के पैरेलल पार्क वगैरह कर देगी। यह जो टच पैनल है एसी के लिए यह बहुत अच्छा नहीं है। फिंगरप्रिंट मैग्नेट है ये और थोड़ा सा चलाने में भी इतना मजेदार नहीं है। डिजिटल कॉकपिट है और ड्राइवर्स डिस्प्ले जो है वो भी कंप्लीटली डिजिटल है। स्टीयरिंग व्हील जो आजकल नहीं टाटा सब में आ रहा है। जो पीछे से ग्लो होता है वो है। अंदर काफी सारे एयर फीचर्स आते हैं। तो इसके अंदर आपको मिल जाता है क्रूज कंट्रोल एड अप्टर क्रूज कंट्रोल एंड ऑफ कोर्स लेन डिपार्चर वार्निंग कीपर असिस्ट एंड ऑफ कोर्स दो सॉर्ट्स ऑफ़ फंक्शन अवेलेबल ऑन दिस कार। सीट कंफर्ट Tata Harrier का शोर से ही बेहतरीन रन फैक्ट इट्स वन द बेस्ट कार इन टर्म्स ऑफ़ कंफर्ट। एक ही लेकिन कमी है कि जो एसी है सीट्स का जो वेंटिलेटेड सीट्स का कंट्रोल है वो यहां नहीं होना चाहिए विज़िबल वो यहां कोने में इन्हने छुपा के दे रखा है। एक और चीज जो बड़ी यूनिक है इस गाड़ी की। इससे पहले बोलूं चाबी बड़ा यूनिक सा डिजाइन है। इसके अंदर बहुत सारे फंक्शन आते हैं। बहुत सारे फीचर आते हैं।
From the panoramic sunroof to the dual-screen cockpit and touch-based controls, the Harrier EV’s cabin screams modern luxury. Ambient lighting, premium textures, and a tech-first layout make this electric SUV feel truly next-gen.
For more information, visit our website, CarBike360
https://shorturl.at/mNAnL
#TataHarrierEV #HarrierEVInterior #EVIndia #TataMotors #FutureIsElectric #ElectricSUV #SmartCabin #EVLuxury #ADAS #TechDriven #NextGenSUV #SustainableLuxury #AutoReels #CMV360 #CarInteriorGoals #CarBike360