Mahindra New Electric 7 Seater SUV #mahindra #electricvehicle #ev #electricsuv #shorts #short
Mahindra ने लॉन्च कर दिया है XV 9S जो कि 9 का ही सेवन सीटर अवतार है जिसकी प्राइिंग जो है 9E से ₹2 लाख कम कॉस्ट करती है और इसमें सेवन सीटर हमें कैपेसिटी देखने के लिए मिलती है और पावर और जो इसकी परफॉर्मेंस है वो 9E की तरह ही रहने वाली है। क्या कुछ इसके अंदर मिलता है? चलिए बताता हूं। सबसे पहले फ्रंट प्रोफाइल देखेंगे तो कनेक्टिंग डीआरएल्स, बाय फंक्शनल एलईडी टर्न सीक्वेंशियल इंडिकेटर के साथ में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी फॉग लैंप्स का सेटअप। फ्रंट में छह-छह पार्किंग सेंसर, फ्रंट व्यू कैमरा और लेवल टू एडस भी देखने के लिए यहां पर मिलता है। 18 इंचेस के एलॉय व्हील मिलते हैं एरो टाइप के डिज़ाइन के साथ में। और फ्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक की प्लेसमेंट मिलती है। टर्न इंडिकेटर की प्लेसमेंट साइड मिरर पर 360° कैमरा के साथ में। इसी के साथ ब्लाइंड स्पोर्ट डिटेक्शन मिर् मिलते हैं। गाड़ी के इंटीरियर में हमें मिलता है ट्रिपल स्क्रीन सेटअप। इसी के साथ में वायरलेस चार्जिंग वेंटिलेटेड सीट्स। इवन फर्स्ट रो में नहीं, सेकंड रो में भी मिलती हैं। ऊपर की तरफ बड़ी पैनारोमिक सनरूफ मिलती है जो कि ओपनेबल रहने वाली है जो कि नाइन में हमें नहीं मिलती थी। इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट सीट्स मिलती हैं। सिर्फ ड्राइवर के लिए ही नहीं बल्कि वहां देखेंगे तो पैसेंजर के लिए भी दी जाती हैं। सेकंड रो की सीट्स आपको स्लाइडेबल भी मिलती हैं और इसी के साथ में रिक्लाइनेबल भी मिलती हैं। और सिर्फ इतना ही नहीं यहां पर देखेंगे वेंटिलेटेड सीट्स मिलती हैं। सेकंड रो के अंदर भी। इलेक्ट्रिकल टेल गेट तो हमें नहीं मिलता है। इसी तरीके से ओपन करना पड़ेगा। और गाड़ी के यहां पर देखेंगे थर्ड रो के बाद में इतना कुछ स्पेस हमें देखने के लिए मिलता है जो कि काफी ज्यादा कम है। लेकिन अगर थर्ड रो की सीट्स को आप फोल्ड कर देते हैं तो यहां पर 527 लीटर का मैसिव बूट स्पेस देखने के लिए मिल जाता है। गाड़ी की थर्ड रो के अंदर भी एसी वेंट्स मिल जाते हैं। 12 वाट का सॉकेट भी यहां पर मिल जाता है। कप होल्डर्स की प्लेसमेंट है। ऊपर की तरफ गम हैंडल्स भी यहां पर देखने के लिए मिल जाते हैं। और इतना कुछ स्पेस यहां पर मिलता है थर्ड रो में। सेकंड रो में रियर एसी वेंट के साथ में वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा देखने के लिए मिल जाती है और फ्रंट में हुड के नीचे 150 लीटर का फ्रंक स्पेस भी मिल जाता