Harrier EV vs Water Challenge ?
Tesla का तो पता नहीं लेकिन अगर Tata नहीं रुका तो वो आने वाले कुछ ही सालों में किसी भी ईवी कंपनी को इंडिया में नहीं टिकने देगी। क्योंकि हाल ही में Tata ने अपनी Herियर EV और Redbul एथलीट अबो फगाली के साथ मिलकर एक इंपॉसिबल चैलेंज को पॉसिबल करने की सोची जिसमें Tata Herियर को ब्यास रिवर के इस पार से उस पार जाना होगा। पर यह चैलेंज तीन स्टेज में होगा। पहले स्टेज में कार को रिवर में मौजूद स्लीपिंग भरे रक्स को पार करना होगा जो नॉर्मली कोई भी कार कर सकती है। लेकिन सेकंड स्टेज में कार डीप बैक वाटर में एंट्री करेगी जिसमें पानी ऊपर से शांत दिखता है लेकिन अंदर काफी प्रेशर होता है। और इसी स्टेज में पता चलता है कि कार में वाटर प्रूफिंग कैपेबिलिटी और सेंटर ऑफ ग्रेविटी कितनी स्टेबल है। और थर्ड स्टेज में कार को रिवर में आए हुए अचानक सर्च यानी बाढ़ को झेलना होगा जिसमें लेरी कार पर फ्रंटल इंपैक्ट बनाती है। लेकिन हमारी Tata Harrier ने इन तीनों स्टेज को एक के बाद एक पार करके इंडियन के बीच एक अलग ही जगह बना ली
Harrier EV vs Water Challenge ?
#tata #harrier #harrierev #sierra #tatasierra2025
Tata Harrier EV river challenge,Harrier EV deep water test India,Tata Harrier EV vs BYD U8 challenge,Tata Sierra EV India launch 2026,Harrier EV 3-stage challenge explained,harrier ev, electric vehicle, pure thrill, water challenge, water test, adventure challenge, ev comparison, next-gen ev car, off-road ev, ev off-road adventure
Thanks for Watching 🙏