New Seltos 2025 Boot Space – 447* L !!

नई Seltos में कितना बूट स्पेस मिलता है? चलिए देखते हैं। सबसे पहले तो रियर प्रोफाइल काफी बढ़िया कर दी है। जस्ट ओपन करूंगा और आप लोग चेक आउट करो। पहले जो इसमें बूट स्पेस आता था 433 लीटर का आता था। अब जो स्पेस है वो लगभग 14 टू 15 लीटर बढ़ चुका है। यहां पे स्टेपनी देखो 2560 आर 170 और यहां पे अपने पास पूरा स्पेस है। लगभग 447 लीटर अब आपको मिलेगा। तो बहुत ज्यादा ऐसा नहीं बढ़ा है।