Meet the future on two wheels – Yadea Keeness

हैवी बाइक? नहीं नहीं बहुत ही हैवी बाइक। ये है यादिया की कीनस और इसके स्पेक्स और फीचर्स सुनके आप हैरान और परेशान हो जाएंगे। सबसे पहले मैं अगर इसके डिज़ाइन की बात करूं तो फ्रंट का हेडलाइट का इसका डिज़ाइन देखके मुझे आयरन मैन की याद आ रही है। और आपको यह देख के लग रहा होगा कि यहां पे कार्बन फाइबर लगा हुआ है। तो यह कार्बन फाइबर नहीं है। यहां पे एबीएस प्लास्टिक लगा हुआ है और इसके प्लास्टिक की क्वालिटी बहुत ही कमाल है। और फ्रंट पे इस पे आपको एलईडी हेडलाइट मिल जाती है। और उसके अलावा इसमें आपको हाइड्रोलिक शॉक्स भी मिल जाते हैं। और अगर मैं इसके टायर्स की बात करूं तो इसमें 17 इंच के टायर्स आते हैं। और फ्रंट और रियर दोनों टायर्स के अंदर आपको डिस्क ब्रेक मिल जाती है। उसके अलावा इसमें सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम भी है। एक और इसका बड़ा मजे का कूल फीचर है कि आप इसमें कीलेस एंट्री भी कर सकते हैं। ये इसकी की है। अगर आप इसको यहां से प्रेस एंड होल्ड करेंगे तो ये अनलॉक हो जाएगा और आप दोबारा से अगर इसको लॉक करना है तो एक दफा प्रेस करेंगे और यह लॉक हो जाएगा। इसके अंदर 5500 वाट की मोटर आती है जिसकी वजह से ये ज़ीरो टू 100 2.5 सेकंड्स में करता है। इसके फ्रंट में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर मिल जाता है जिस पे आपको सारी बैटरी वगैरह की नेसेसरी इनफार्मेशन मिल जाती है। और सबसे मज़े की चीज़ इसके जो बटंस हैं वो बहुत ही कूल लगे हुए हैं जिस तरह हैवी बाइक्स में होते हैं। यहां पे आपको पार्किंग का बटन मिल जाता है। अगर आप इसको यहां से प्रेस एंड होल्ड करेंगे और साथ में ब्रेक अप्लाई करेंगे तो यह रेडी मोड पे लग जाएगा। इसके अलावा यहां पे रिवर्स गियर की ऑप्शन भी दी हुई है। क्रूज कंट्रोल भी है और यहां से आप इसके मोड्स चेंज कर सकते हैं। इसके अंदर तीन मोड्स आते हैं। इको स्ट्री और स्पोर्ट्स मोड। अगर आप लेफ्ट साइड पे पुश करेंगे तो यहां से इसका फ्रंट ओपन हो जाएगा जिसमें आपको काफी ज्यादा स्टोरेज स्पेस मिल जाएगी। यहां पे आप अपना जरूरत का सामान और हेलमेट वगैरह भी रख सकते हैं और उसके नीचे ही इसकी बैटरीज आपको देखने को मिल। बाइक का कूलस्ट फीचर यह है कि यह बाइक आपके फोन के साथ कनेक्ट हो जाएगी थ्रू ऐप। और इस बाइक की आप लोकेशन भी ट्रैक कर सकते हैं क्योंकि इसके अंदर जीपीएस सिस्टम आता है और उसमें आपको पैरेंटल कंट्रोल्स भी मिल जाती है। इसके अंदर मोनोशॉक भी आता है जिससे आप राइड हाइट एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अंदर दो बैटरीज आती है जो कि इसको 32 एंप की कैपेसिटी देती हैं। जिसकी वजह से यह इको मोड पे 129 कि.मी. की रेंज देती है। अभी तक इसकी प्राइस कोई डिसाइडेड नहीं है। आप लोगों ने नीचे कमेंट में बताना है कि इस बाइक की प्राइस क्या होगी?

#PakWheelsbike #Yadea #EVsuperbike #yadeakeeness